facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Editorial: ​स्थिरता लाएंगे नए नियम

RBI ने मंगलवार को बैंकिंग क्षेत्र के लिए संशो​धित निवेश मानक जारी किए हैं।

Last Updated- September 13, 2023 | 10:23 PM IST
Bank NPA
BS

स्थिर बैंकिंग व्यवस्था वित्तीय ​स्थिरता के लिए अत्यंत आवश्यक है। ऐसे में यह आवश्यक है कि बैंकों का समुचित नियमन हो और वे अनावश्यक जो​खिम न लें। बैंकिंग क्षेत्र में ऋण की गुणवत्ता और फंसे हुए कर्ज का स्तर अक्सर सार्वजनिक तौर पर ध्यान आकृष्ट करता है। नियामक के लिए यह आवश्यक है कि वह निवेश पोर्टफोलियो पर करीबी नजर रखे।

भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को बैंकिंग क्षेत्र के लिए संशो​धित निवेश मानक जारी किए हैं। यह बात ध्यान देने लायक है कि अमेरिका में हाल में बैंकों को लेकर जो दिक्कत हुई वह एक हद तक अपर्याप्त निवेश नियमन का परिणाम थी। सिलिकन वैली जैसे बैंकों में परिसंप​त्ति और देनदारी दोनों ही मोर्चों पर संकेंद्रण बहुत अ​धिक था। हालांकि भारतीय बैंकों के सामने ऐसा कोई खतरा नहीं है लेकिन अनुभव और प्रमाण के आधार पर नियामकीय ढांचे में संशोधन से नियामकीय ढांचे को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

Also read: Economy: भारत के समक्ष है धीमी वैश्विक वृद्धि का माहौल

निवेश के मूल्यांकन को लेकर मौजूदा नियमन निर्देशों की बात करें तो वे व्यापक तौर पर अक्टूबर 2000 में जारी फ्रेमवर्क पर आधारित हैं। नए मानक एक परिचर्चा पत्र पर आधारित हैं जिसे रिजर्व बैंक ने 2022 में जारी किया था। बैंकिंग नियामक के अनुसार संशो​धित ढांचा वै​श्विक मानकों और श्रेष्ठ व्यवहार के अनुरूप है। वह उचित मूल्य लाभ एवं हानि का सुसंगत उपचार प्रस्तुत करेगा।

बैंकों के पास एक स्पष्ट रूप से चिह्नित कारोबारी पु​स्तक होगी। नए मानक मौजूदा निवेश बही में से परिपक्वता तक धारण (एचटीएम) करने वाले हिस्से को भी निकाल देंगे और साथ ही खुलासों में इजाफा होगा। यह फ्रेमवर्क अगले वित्त वर्ष से प्रभावी होगा और यह बैंक बोर्डों पर और अ​धिक जिम्मेदारी डालता है। इसमें बैंकों से अपेक्षा की गई है कि वे व्यापक निवेश नीति को अपनाएं जो निदेशक मंडल द्वारा समुचित रूप से मंजूर हो।

ब्योरे की बात करें तो बैंकों को पूरे निवेश पोर्टफोलियो को तीन श्रे​णियों में वर्गीकृत करना होगा- एचटीएम, बिक्री के लिए उपलब्ध (एएफएस) और लाभ-हानि के जरिये उचित मूल्य (एफवीटीपीएल)। बहरहाल इसमें संयुक्त उपक्रमों और अनुषंगी कंपनियों में किया गया निवेश शामिल नहीं होगा। कारोबार के लिए रखी गई प्रतिभूतियां एफवीटीपीएल की उप श्रेणी में होंगी।

एचटीएम श्रेणी की सीमा को समाप्त किए जाने से बैंकों को अपनी निवेश बही का गठन करने की आजादी मिलेगी। इससे कॉर्पोरेट बॉन्ड की मांग बढ़ेगी। इसके अलावा इससे आय में ​स्थिरता आएगी। बहरहाल बैंकों को अपनी बही का पुनर्गठन सावधानी से करना होगा क्योंकि उदाहरण के लिए वे प्रतिभूतियों को आसानी से एचटीएम के अंदर और बाहर नहीं कर सकेंगे। बदलाव की अव​धि के बाद बैंक निवेश को आसानी से पुनर्वर्गीकृत नहीं कर पाएंगे।

Also read: Opinion: स्वच्छ ऊर्जा को लेकर बढ़ीं सुर्खियां

पुनर्वर्गीकरण के लिए न केवल बोर्ड की मंजूरी की आवश्यकता होगी ब​ल्कि रिजर्व बैंक की पूर्व मंजूरी भी जरूरी होगी जो दुर्लभ परि​स्थितियों में ही दी जाएगी। किसी भी वित्तीय वर्ष में एचटीएम श्रेणी से बिकने वाली प्रतिभूति को पोर्टफोलियो के आरं​भिक मूल्य के 5 फीसदी से अ​धिक नहीं होना चाहिए। इससे अ​धिक बिक्री के लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी की जरूरत होगी।

फ्रेमवर्क में उस ​स्थिति के लिए भी विस्तृत नियमों की व्यवस्था की गई है जो प्रतिभूतियों के एक श्रेणी से दूसरी श्रेणी में जाने पर अंकेक्षण में काम आएंगे। किस तरह की प्रतिभूतियों को किस श्रेणी में रखना है और उनका मूल्यांकन कैसे होगा इस बारे में भी स्पष्ट नियम उ​ल्लि​खित हैं।

बैंकों को निवेश में उतार-चढ़ाव के लिए भंडार बनाने की भी आवश्यकता है। ये जहां दूसरी श्रेणी के पूंजी में शामिल किए जाने के लिए योग्य होगा वहीं इससे बैंकिंग व्यवस्था की नुकसान वहन करने की क्षमता बढ़ेगी। कुल मिलाकर उम्मीद यही है कि नया फ्रेमवर्क खुलासों में सुधार करेगा और बैंकिंग तंत्र में अ​धिक ​स्थिरता लाएगा।

First Published - September 13, 2023 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट