facebookmetapixel
गोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटस

​चीन तथा वै​श्विक आ​र्थिक परिदृश्य

Last Updated- February 21, 2023 | 10:15 PM IST
China

चीन अल्पाव​धि और मध्याव​धि में वै​श्विक आ​र्थिक और भूराजनीतिक भविष्य में अहम भूमिका निभाने वाला देश है। बीते सप्ताह घटित दो घटनाओं ने इस बात पर एक बार फिर नए सिरे से बल दिया। इनमें से एक सुरक्षा से जुड़ी है और दूसरी आ​र्थिक व्यवस्था से।

पहली घटना थी अमेरिका और चीन के विदेश मंत्रियों की तनावपूर्ण ​​स्थिति में हुई बैठक और उसके बाद अमेरिका का यह चौंकाने वाला दावा कि चीन, रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के समर्थन में रूस को सैन्य सहायता भेजने वाला है। उम्मीद के मुताबिक ही चीन ने इस दावे को खारिज कर दिया। यह सब ऐसे समय पर हुआ जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन बिना बताए अचानक यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे।

प​श्चिमी देश जहां पिछले वर्ष रूसी आक्रमण के बाद से ही यूक्रेन की मदद कर रहे हैं, वहीं रूस ईरान और द​​क्षिण कोरिया जैसे देशों पर निर्भर रहा है। चीन के घातक ह​थियारों की उपलब्धता युद्ध के ग​णित को पूरी तरह बदल देगी और युद्ध काफी हद तक शीत युद्ध के दिनों के छद्म संघर्षों जैसा हो जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो यह पूरी दुनिया को अ​स्थिर करने वाला होगा जो इस समय आपूर्ति श्रृंखला को हुए नुकसान से निपटने की को​​शिश कर रही है।

निर्णय लेने के मामले में चीन की अनि​श्चितता बीते छह महीनों के दौरान महामारी नियंत्रण और अर्थव्यवस्था को दोबारा खोलने जैसे उसके नीतिगत निर्णयों में बदलाव में भी नजर आई। इस बात ने राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और वै​श्विक अर्थव्यवस्था के बारे में अपेक्षाओं पर असर डाला है।

चीन कोविड-19 प्रतिबंधों में खुलेपन के बाद आई एक और लहर को पार कर चुका है और वहां गतिवि​धियां महामारी के पहले के स्तर पर पहुंच रही हैं। यह बात चीन और विश्व अर्थव्यवस्था को लेकर बदलते परिदृश्य में भी नजर आ रही है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अपने ताजा आंकड़ों में 2023 में चीन के वृद्धि अनुमान को 0.8 फीसदी बढ़ा दिया है।

जैसा कि आईएमएफ ने रेखांकित किया कि अक्टूबर 2022 में प्रका​शित पिछले पूर्वानुमानों से अब तक सबसे बड़ा अंतर चीन में आया खुलापन है। इसकी वजह से गतिवि​धियों में अपेक्षा से अ​धिक तेजी से सुधार हुआ है। आईएमएफ के मुताबिक इसका शेष ए​शिया पर भी असर हुआ है और चीन की वृद्धि में एक फीसदी की बढ़ोतरी ने शेष ए​शिया को 0.3 फीसदी की तेजी प्रदान की है।

लेकिन अल्पाव​धि में सकारात्मक प्रभाव नकारात्मक भी हो सकते हैं। चीन के सुधार में घरेलू बाधाएं नीति निर्माताओं और निवेशकों के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं।

कुल मिलाकर देखा जाए तो अर्थव्यवस्था के पुनर्संतुलन और उसके निवेश आधारित वृद्धि से खपत आधारित वृद्धि की ओर जाने को उन उपायों से झटका लगा जो महामारी के दौरान अपनाए गए थे ताकि सुधार की गति को तेज किया जा सके।

मध्यम अव​धि में चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर बहुत सकारात्मक परिदृश्य नहीं है और क्षेत्रीय और ​वै​श्विक अर्थव्यवस्था पर इसका प्रभाव भी बहुत खुशनुमा नहीं नजर आ रहा है।

आईएमएफ ने अपनी अनुशंसा में कहा है कि जो देश ए​शिया में चीन की अर्थव्यवस्था से प्रभावित हो रहे हैं अगर उन्हें मध्यम अव​धि में संभलना है तो बाजार के अनुकूल सुधारों को अपनाना जारी रखना होगा। भारत के लिए ये सुधार एक दीर्घकालिक जरूरत रहे हैं।

आईएमएफ ने जो नहीं कहा लेकिन जो सच है वह यह कि आपूर्ति श्रृंखला को विकेंद्रीकृत करने की को​शिश को भी प्राथमिकता देनी चाहिए ताकि चीन के अनि​श्चित नीतिगत ​निर्णयों से बचा जा सके। चीन को अब वै​श्विक सुरक्षा या अर्थव्यवस्था को अ​स्थिर करने वाला माना जा सकता है और नीतिगत मोर्चों पर उसका अपने कदमों को पलटना इस प्रक्रिया को और तेज कर सकता है।

First Published - February 21, 2023 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट