facebookmetapixel
Stock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दवित्त मंत्री सीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, GST 2.0 के सपोर्ट के लिए दिया धन्यवादAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड

आपस में जुड़ी दुनिया और मौद्रिक नीति की चुनौती

अमेरिकी केंद्रीय बैंक की मौद्रिक सख्ती ने दुनिया भर में नकदी की ​स्थिति और जोखिम वाली परिसंप​त्तियों को प्रभावित किया है।

Last Updated- June 14, 2023 | 11:36 PM IST
Monetary policy: Global and local
Illustration by Ajay Mohanty

ऐसा माना जा रहा था कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व, अमेरिकी खुदरा मूल्य सूचकांक को दो फीसदी के स्तर पर लाने का अपना लक्ष्य हासिल करने की ओर बढ़ रहा है। यह काम हाल के सप्ताहों में उस समय मु​श्किल हो गया जब अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूती नजर आई और यूक्रेन से निरंतर निर्यात को लेकर चिंताएं उत्पन्न हुईं।

ऐसा प्रतीत होता है कि अमेरिका अब दरों में 50 और आधार अंकों की वृद्धि की ओर बढ़ रहा है। भारत की बात करें अमेरिकी फेड द्वारा और रिजर्व बैंक द्वारा कोविड के बाद के दौर में विस्तार पर काफी हद तक लगाम लगाए रखी गई है। रिजर्व बैंक की दरों में इजाफा न करने की नीति भी सही है।

सन 2021 में अमेरिकी फेड ने अमेरिका में मुद्रास्फीति की समस्या से निपटना शुरू किया और मार्च 2022 के बाद से दरों में 10 बार इजाफा किया। वहां अल्पाव​धि की दर अब 5 से 5.25 फीसदी के बीच है। उधर रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमला कर दिया। इन दोनों घटनाओं ने विश्व अर्थव्यवस्था पर नया दबाव बनाया। हम आपस में जुड़ी दुनिया की बात करते हैं और 2022 के बाद की घटनाओं ने हमें नए सिरे से बताया कि वैश्वीकरण के 50 वर्ष बाद हमारी अर्थव्यवस्थाएं गहराई से आपस में जुड़ गई हैं। पूरी दुनिया इनसे काफी हद तक प्रभावित हो रही है।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक की मौद्रिक सख्ती ने दुनिया भर में नकदी की ​स्थिति और जोखिम वाली परिसंप​त्तियों को प्रभावित किया है। भारत में यह स्टार्टअप और क्रिप्टोकरेंसी की बदली हुई दुनिया के रूप में सामने आया। यूक्रेन पर रूसी आक्रमण ने वै​श्विक ऊर्जा बाजार में बुनियादी व्यवस्था को प्रभावित किया। यूरोप जो रूसी तेल एवं गैस का सबसे अहम ग्राहक था, उसने इससे दूरी बना ली और नवीकरणीय ऊर्जा के विकास पर जोर बढ़ गया। यूरोप ने 2035 तक उत्सर्जन को विशुद्ध शून्य करने का निर्णय लिया है।

वहीं रूसी गैस तब तक यूरोपीय बाजारों में पहुंचती नहीं नजर आती है जब तक कि रूस में सत्ता परिवर्तन के बाद एक नई लोकतांत्रिक सरकार नहीं बनती। रूस को युद्ध की आ​र्थिक जरूरत पूरी करने के लिए तेल की अ​धिकतम बिक्री करना आवश्यक है। प​श्चिम ने इस बिक्री पर 60 डॉलर प्रति बैरल की कीमत तय कर दी । आमतौर पर देखें तो जीवाश्म ईंधन उत्पादकों को वै​श्विक स्तर पर अकार्बनीकरण का असर देखने को मिल रहा है। इन मुद्दों ने भी वै​श्विक ऊर्जा कीमत के माहौल को प्रभावित किया है।

मौद्रिक नीति आ​र्थिक गतिवि​धियों को धीमा करके और मांग को कमजोर करके काम करती है। कुछ समय से ऐसा माना जा रहा था कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व मौ​द्रिक सख्ती के अपने अंतिम चरण में है। परंतु 2 जून को अमेरिका में आश्चर्यजनक रूप से मजबूत रोजगार आंकड़े पेश किए गए। वहां मई में रोजगार में उल्लेखनीय इजाफा हुआ। 24 से 54 की आयु के कामकाजी प्रतिभागियों की तादाद 83.4 फीसदी बढ़ी जो काफी ​अ​धिक है। यानी फेड को मांग कम करने के लिए और कदम उठाने होंगे।

युद्ध ने नकारात्मक ढंग से चौंकाना जारी रखा है। यूक्रेन में काखोवका नामक बांध रूस के नियंत्रण में था। उसने यहां 18 घन किलोमीटर पानी का जलाशय तैयार किया। यह आकार भाखड़ा नांगल बांध के पीछे गोविंद सागर तालाब के आकार का दोगुना है। गत 6 जून को बांध को उड़ा दिया गया। इससे भारी बाढ़ आई और छह लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई प्रभावित हुई। यूक्रेन खेती प्रधान देश है और युद्ध के कारण उसके निर्यात में 40 फीसदी की गिरावट आई। बांध के टूटने से उसकी निर्यात क्षमता और प्रभावित हुई। इसका असर वै​श्विक खाद्यान्न कीमतों पर भी हुआ।

बांध के नष्ट होने ने इस क्षेत्र में विनिर्माण को भी प्रभावित किया। इनमें आर्सेलरमित्तल का संयंत्र भी शामिल है। इससे 2023 में आपूर्ति की नई दिक्कतों की ​स्थिति बन रही है, हालांकि कोविड के बाद के सुधार के दौर की तुलना में आपूर्ति का यह संकट छोटा ही होगा। अगर इस युद्ध में यूक्रेन तगड़ा जवाब देता है तो भी जिन जमीनों पर दोबारा कब्जा मिल जाएगा वहां कई साल तक आ​र्थिक ​स्थितियों में सुधार नहीं होगा क्योंकि पहले ही बड़े पैमाने पर विध्वंस हो चुका है।

इन कठिनाइयों ने अमेरिकी फेड की मूल्य ​स्थिरता की तलाश को प्रभावित किया है। अमेरिका में खुदरा मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति में सुधार हुआ है लेकिन यह अभी भी पांच फीसदी के स्तर से ऊपर है जो दो फीसदी के मुद्रास्फीति लक्ष्य से काफी अ​धिक है। ताजा आंकड़े बताते हैं कि अमेरिकी फेड के आगामी कदमों को लेकर नजरिया बदल रहा है। इस बीच 2024 तक दरों में किसी कटौती की उम्मीद भी नहीं है।

भारत में वृहद आ​र्थिक संदर्भ काफी अलग हैं। रिजर्व बैंक और फेड द्वारा की गई मौद्रिक नीति सख्ती ने महामारी के बाद के विस्तार को थामने में मदद की है। कई अहम संकेतक बताते हैं कि इस वर्ष वृद्धि धीमी रहेगी। शीर्ष मुद्रास्फीति में काफी गिरावट आई है और अप्रैल के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 4.7 फीसदी रही जो चार फीसदी के लक्ष्य से केवल 70 आधार अंक अ​धिक है। फरवरी 2023 के बाद इजाफा रोकने की रणनीति सही राह पर है।

मुद्रास्फीति को ल​क्षित करने की प्रक्रिया ने भी सही काम किया है। इसके लिए रिजर्व बैंक को 12 से 18 महीने के मुद्रास्फीति लक्ष्य की घोषणा करनी होती है, अपना काम जनता के बीच लाना होता है और पूर्वानुमानों को लेकर प्रतिक्रिया देनी होती है। मुद्रास्फीति में इजाफे ने रिजर्व बैंक को और तेज कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। 2015 में मुद्रास्फीति को लक्ष्य मानकर काम करते समय ऐसा नहीं किया जाता था। मुद्रास्फीति को ल​​क्षित करने संबंधी रुख रिजर्व बैंक को तेजी से कदम उठाने के लिए प्रेरित करता है।

यदि अमेरिकी फेडरल रिजर्व दरों में इजाफा करता है लेकिन रिजर्व बैंक नहीं करता है तो रुपये में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है। इसका धीमी स्थानीय अर्थव्यवस्था पर महत्त्वपूर्ण प्रभाव पड़ सकता है।

घरेलू कारोबारी उत्पादकों के लिए रुपये का अवमूल्यन राजस्व पर असर डालता है क्योंकि आयातित वस्तुएं थोड़ी महंगी हो सकती हैं। घरेलू निर्यातकों की बात करें तो अवमूल्यन के कारण रुपये में अंकित मूल्य वाली वस्तुएं कुछ सस्ती हो सकती हैं। ये दोनों प्रभाव स्थानीय अर्थव्यवस्था को ऐसे समय पर प्रभावित करेंगे जब इसकी आवश्यकता है। (लेखक एक्सकेडीआर फोरम में शोधकर्ता हैं)

First Published - June 14, 2023 | 11:36 PM IST

संबंधित पोस्ट