भारत ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच फलस्तीन को राहत सामग्री भेजी है। ये राहत सामग्री मिस्र के रास्ते फलस्तीन पहुंचाई जा रही है। इस बीच पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि हिंदुस्तान ने फलस्तीन को मदद भेजी है, यह बहुत अच्छी बात है। मगर यह मदद और पहले भेजनी चाहिए थी।
बता दें, भारत से IAF C-17 विमान ने फलस्तीन के लिए लगभग 6.5 टन मेडिकल ऐड और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी थी।