मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए आपकी भी तैयारी है, तो उसके पहले जान लें 5 जरूरी बातें.
1. Clear Plan बनाएं. ट्रेडिंग करनी है, इन्वेस्टमेंट करना है, Buy करना है, Sell करना है, कौन से असेट में पैसा लगाना है, ये सब पहले से तय करें.
2. सही स्टॉक्स चुनें. फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग स्टॉक चुनें. वॉलेटिलिटी, लिक्विडिटी, कैश फ्लो वगैरह जरूर देख लें.
3. अगर आप एक्सपीरियंस्ड ट्रेडर नहीं हैं तो इस सेशन में इंट्राडे ट्रेडिंग का रिस्क न लें. प्रॉफिट के चक्कर में नुकसान हो सकता है.
4. बड़े ऑर्डर्स न प्लेस करें. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ज्यादा एक्साइटेड होकर लार्ज ऑर्डर न प्लेस करें, सेशन कम पड़ सकता है.
5. टोकन अमाउंट डालें. जरूरी नहीं है कि आपको इस दिन कोई बड़ा निवेश ही करना है, आप सिंबॉलिकली टोकन अमाउंट से भी निवेश कर सकते हैं. इससे आप वॉलेटिलिटी से बच सकते हैं.