Taj Mahal: केरल में धमाके के बाद ताजमहल पर बढ़ाई है सतर्कता। पूर्वी व पश्चिमी गेट बैरियर पर वाहन पास की चेकिंग की जा रही है। उन्हें पास चेक करने के बाद ही जाने दिया जा रहा है। वहीं क्यूआरटी सक्रिय है। टीमें पर्यटकों के बैग देख रही हैं। लाकर रूम में सामान रखने के बाद सैलानियों को जाने दिया जा रहा है।