facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

UPI Payment: श्रीलंका और मॉरिशस के बाद अब इस देश में भी चलेगा UPI, मिलेंगे ये फायदे

UPI Payment: लोकप्रिय एफिल टॉवर समेत श्रीलंका, मॉरीशस, फ्रांस, यूएई, सिंगापुर, भूटान और अब नेपाल में भारतीय पेमेंट करने के लिए UPI का उपयोग कर सकते हैं।

Last Updated- February 16, 2024 | 6:36 PM IST
Big relief to UPI Lite users, now they can transfer money directly from wallet to bank account UPI Lite यूजर्स को बड़ी राहत, अब वॉलट से सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे पैसा

UPI Payment: भारत ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payments Interface) यानी UPI के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की दुनिया में क्रांति ला दी है। UPI का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। हाल ही में श्रीलंका और मॉरीशस में UPI सेवा की शुरुआत हुई है। अब इसी कड़ी में भारत के एक और पड़ोसी देश नेपाल का नाम भी जुड़ गया है।

देश के केंद्रीय बैंक RBI ने सीमा पार ट्रांजेक्शन के लिए नेपाल के केंद्रीय बैंक नेपाल राष्ट्र बैंक से भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और नेपाल के नेशनल पेमेंट्स इंटरफेस (National Payments Interface) को आपस में जोड़ने के लिए एक समझौता किया है।

भारत-नेपाल के बीच एक क्लिक में होगा पेमेंट

भारत और नेपाल के बैंकिंग नियामकों ने दोनों देशों के बीच सीमा पार भुगतान के लिए लिए एक सिस्टम स्थापित करने के लिए समझौता किया है। इस एकीकरण का उद्देश्य दोनों प्रणालियों (UPI-NPI) के यूजर्स को तत्काल, कम लागत वाले फंड ट्रांसफर करने में सक्षम बनाकर भारत और नेपाल के बीच सीमा पार पेमेंट की सुविधा प्रदान करना है।

RBI ने एक बयान में कहा, UPI-NPI लिंकेज के माध्यम से अपनी तेज भुगतान प्रणालियों को जोड़ने में भारत और नेपाल के बीच सहयोग वित्तीय कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा और दोनों देशों के बीच स्थायी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करेगा।”

बयान में आगे कहा गया है कि यूपीआई और एनपीआई को आपस में जोड़ने के लिए आवश्यक सिस्टम जल्द ही स्थापित किए जाएंगे। हालांकि, लिंकेज की औपचारिक शुरुआत बाद में की जाएगी।

Also read: UPI और रुपे अब श्रीलंका और मॉरिशस में, डिजिटल भुगतान हुआ आसान

श्रीलंका और मॉरिशस में 4 दिन पहले ही शुरू हुई UPI सेवा

बता दें कि 4 दिन पहले यानी 12 फरवरी को श्रीलंका और मॉरिशस में UPI सेवा की शुरुआत हुई थी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए (वर्चुअल) मौजूदगी में भारत और मॉरिशस के बीच रुपे कार्ड और UPI कनेक्टिविटी की शुरुआत की थी। इसके साथ ही भारत और श्रीलंका के बीच UPI कनेक्टिविटी भी शुरू की गई।

लोकप्रिय एफिल टॉवर समेत इन सात देशों में UPI

दुनियाभर के देशों ने UPI का लोहा माना है और तेजी से इसे स्वीकार भी कर रहे हैं। लोकप्रिय एफिल टॉवर समेत श्रीलंका, मॉरीशस, फ्रांस, यूएई, सिंगापुर, भूटान और अब नेपाल में भारतीय पेमेंट करने के लिए UPI का उपयोग कर सकते हैं। बता दें कि भूटान 2021 में UPI अपनाने वाला पहला देश था।

इस घोषणा के बाद, MyGovIndia ने एक विश्व मानचित्र (World map) साझा किया, जिसमें उन देशों को दिखाया गया है जहां भारतीय पेमेंट करने के लिए UPI का उपयोग कर सकते हैं। बता दें कि UPI को 2016 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा लॉन्च किया गया था।

First Published - February 16, 2024 | 6:36 PM IST

संबंधित पोस्ट