facebookmetapixel
कीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेटट्रंप की नीतियों से खतरे में अमेरिका में 15 लाख प्रवासियों का लीगल स्टेटस40% चढ़ सकता है हेलमेट बनाने वाली कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; ₹750 का दिया टारगेट₹140 के शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, मोतीलाल ओसवाल ने दिया BUY कॉलबैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरियाहाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेटखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 9 जनवरी से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड सिर्फ 23 रुपयेGold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोना

विदेश जाना है लेकिन पासपोर्ट-वीजा नहीं है? इस खास डॉक्यूमेंट से कर सकते हैं ट्रेवल

सीमैन बुक को कंटीन्यूअस डिस्चार्ज सर्टिफिकेट (CDC) भी कहा जाता है। यह दस्तावेज मर्चेंट नेवी, क्रूज लाइन या मछली पकड़ने वाले जहाजों में काम करने वाले लोगों को दिया जाता है।

Last Updated- April 12, 2025 | 3:33 PM IST
travel
Representative Image

अक्सर जब हम विदेश जाने की सोचते हैं तो सबसे पहले पासपोर्ट और वीजा की जरूरत पड़ती है। खासकर, वीजा पाने के लिए कई बार लंबा इंतजार करना पड़ जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसा भी डॉक्यूमेंट है जो पासपोर्ट की तरह काम करता है और जिसके सहारे कुछ लोगों को वीजा की भी जरूरत नहीं होती? इस दस्तावेज को सीमैन बुक (Seaman Book) कहा जाता है।

क्या है सीमैन बुक?

सीमैन बुक को कंटीन्यूअस डिस्चार्ज सर्टिफिकेट (CDC) भी कहा जाता है। यह दस्तावेज खास तौर पर मर्चेंट नेवी, क्रूज लाइन या मछली पकड़ने वाले जहाजों में काम करने वाले लोगों को दिया जाता है। यह एक पहचान पत्र की तरह होता है जिसमें व्यक्ति का नाम, जन्मतिथि, राष्ट्रीयता, शैक्षणिक योग्यता, नौकरी का पद, जहाज का नाम और यात्रा की अवधि जैसी पूरी जानकारी होती है।

एयरपोर्ट पर कैसे होता है इसका इस्तेमाल?

आम यात्रियों को जब भी विदेश जाना होता है तो उन्हें पासपोर्ट और वीजा दिखाना जरूरी होता है। लेकिन मर्चेंट नेवी या क्रूज में काम करने वाले लोग जब ड्यूटी पर जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचते हैं, तो वे सीमैन बुक के साथ यात्रा कर सकते हैं। एयरपोर्ट पर इसे पासपोर्ट के बराबर मान्यता दी जाती है।
हालांकि, एयरपोर्ट की सुरक्षा जांच के दौरान इन्हें सीमैन बुक के साथ सीडीसी यानी सीफेरर आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट भी दिखाना होता है।

क्या वीजा की जरूरत नहीं पड़ती?

सीमैन बुक वाले कर्मचारी अक्सर कई देशों से होकर यात्रा करते हैं। इस दौरान सीमैन बुक का इस्तेमाल ट्रांजिट वीजा की तरह किया जाता है। जब वे अपने जहाज पर ड्यूटी जॉइन करने जाते हैं तो सीमैन बुक और सीडीसी वीजा की तरह मान्य होते हैं।
लेकिन अगर यह यात्रा निजी कारणों से की जा रही हो, जैसे घूमने, इलाज या कारोबार के लिए, तो उन्हें भी सामान्य यात्रियों की तरह पासपोर्ट और वीजा की जरूरत होती है।

First Published - April 12, 2025 | 3:33 PM IST

संबंधित पोस्ट