आपका पैसा

FD पर ये बैंक दे रहे हैं 9% तक का शानदार ब्याज, कैलकुलेशन से समझें ₹5 लाख जमा पर कितना होगा फायदा

अगर आप बड़े बैंकों की तुलना में FD पर ज्यादा रिटर्न की तलाश में हैं, तो स्मॉल फाइनेंस बैंक एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।

Published by
अंशु   
Last Updated- January 04, 2025 | 12:43 PM IST

बैंक एफडी (Fixed Deposits) निवेश के पारंपरिक और भरोसेमंद विकल्पों में से एक मानी जाती हैं। अगर आप बड़े बैंकों की तुलना में FD पर ज्यादा रिटर्न की तलाश में हैं, तो स्मॉल फाइनेंस बैंक एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। ज्यादातर स्मॉस फाइनैंस बैंक, बड़े निजी और सरकारी बैंकी की तुलना में टर्म डिपॉजिट पर तकरीबन 1% ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। बड़े बैंकों की तरह यहां भी 5 लाख रुपये तक के निवेश पर कोई जोखिम नहीं होता, क्योंकि इस राशि पर RBI की सब्सिडरी कंपनी DICGC की तरफ से इंश्योरेंस कवर प्रदान किया जाता है। आइए एफडी कैलकुलेशन के जरिए समझते हैं कि 1, 3 और 5 साल के लिए 5 लाख रुपये जमा करने पर कहां बेहतर रिटर्न मिलेगा।

Unity Small Finance Bank

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें सामान्य ग्राहकों के लिए 4.50% से 9.00% प्रति वर्ष के बीच हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी पर ब्याज दरें 4.50% से 9.50% प्रति वर्ष तक हैं। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD अपने कस्टमर्स को ऑफर करती है। 

Time-Period FD Rate Amount
Highest slab rate 9.00% p.a. (for 1001 days) 6,38,227.13
For 1 year 7.85% p.a. 5,40,420.61
For 2 years 7.90% p.a. 5,84,681.99
For 3 years 8.15% p.a 6,36,924.15
For 4 years 8.15% p.a. 6,90,441.61
For 5 years 8.15% p.a. 7,48,455.86

North East Small Finance Bank

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें सामान्य ग्राहकों के लिए 3.25% से 9.00% प्रति वर्ष के बीच हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी पर ब्याज दरें 3.75% से 9.50% प्रति वर्ष तक हैं। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD अपने कस्टमर्स को ऑफर करती है।

Time-Period FD Rate Amount
Highest slab rate 9.00% p.a. (546 days to 1111 days) 6,55,577.73
For 1 year 7.00% p.a. 5,35,929.52
For 2 years 9.00% p.a. 5,97,415.57
For 3 years 9.00% p.a. 6,53,024.99
For 4 years 8.00% p.a. 6,86,392.85
For 5 years 6.25% p.a. 6,81,769.64

Also read: SBI Vs PNB Vs HDFC bank: 2025 में 1, 3, 5 साल के लिए FD कराने पर कहां ज्यादा फायदा? क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Suryoday Small Finance Bank

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें सामान्य ग्राहकों के लिए 4.00% से 8.60% प्रति वर्ष के बीच हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी पर ब्याज दरें 4.50% से 9.10% प्रति वर्ष तक हैं। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD अपने कस्टमर्स को ऑफर करती है।

Time-Period FD Rate Amount
Highest slab rate 8.60% p.a. (for above 2 years to 3 years) 6,45,402.22
For 1 year 8.05% p.a. 5,41,481.43
For 2 years 8.50% p.a 5,91,597.81
For 3 years 8.60% p.a. 6,45,402.22
For 4 years 6.75% p.a. 6,53,508.33
For 5 years 8.25% p.a. 7,52,131.96

Utkarsh Small Finance Bank

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें सामान्य ग्राहकों के लिए 4.00% से 8.50% प्रति वर्ष के बीच हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD पर ब्याज दरें 4.75% से 9.10% प्रति वर्ष तक हैं। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD अपने कस्टमर्स को ऑफर करती है।

Time-Period FD Rate Amount
Highest slab rate 8.50% p.a. (for 2 years to 3 years;1500 days) 7,06,457.79
For 1 year 8.00% p.a. 5,41,216.08
For 2 years 8.50% p.a. 5,91,597.81
For 3 years 8.50% p.a. 6,43,509.32
For 4 years 7.75% p.a. 6,79,694.35
For 5 years 7.75% p.a. 7,33,921.44

Shivalik Small Finance Bank

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक की FD पर ब्याज दरें सामान्य ग्राहकों के लिए 3.50% से 8.55% प्रति वर्ष के बीच हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी पर ब्याज दरें 4.00% से 9.05% प्रति वर्ष तक हैं। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD अपने कस्टमर्स को ऑफर करती है।

Time-Period FD Rate Amount
Highest slab rate 8.45% p.a. (for 18 months to 2 years) 5,91,018.77
For 1 year 6.15% p.a. 5,31,466.47
For 2 years 8.45% p.a. 5,91,018.77
For 3 years 7.65% p.a. 6,27,623.89
For 4 years 6.65% p.a. 6,50,942.41
For 5 years 6.65% p.a. 6,95,321.58

Also read: RBI Savings Bond: जनवरी-जून छमाही के लिए आरबीआई ने तय कर दिया है इंटरेस्ट, क्या इस बॉन्ड में निवेश करना होगा बेहतर? 

FD पर मिलने वाले ब्याज पर लगेगा टैक्स

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज पर इनकम टैक्स नियमों के तहत टैक्स लगाया जाता है। यदि एक वित्तीय वर्ष में FD से मिलने वाला ब्याज 40,000 रुपये से अधिक हो जाता है, तो आपको TDS देना होगा। सीनियर सिटीजन के लिए यह सीमा 50,000 रुपये है।

स्टैंडर्ड TDS दर 10% है, लेकिन यदि जमाकर्ता ने अपना पैन कार्ड बैंक को नहीं दिया है, तो यह दर बढ़कर 20% हो जाती है। हालांकि, यदि किसी की कुल आय टैक्सेबल सीमा से कम है, तो वह फॉर्म 15G भरकर बैंक से TDS कटौती रोकने का अनुरोध कर सकते हैं। सीनियर सिटीजन के लिए यह प्रक्रिया फॉर्म 15H के माध्यम से पूरी की जाती है।

(नोट: FD पर ब्याज दरों की जानकारी संबंधित बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट्स से ली गई है।)

First Published : January 4, 2025 | 12:43 PM IST