facebookmetapixel
अमेरिकी टैरिफ में बदलाव के बीच 5 Pharma Stocks फोकस में, 18% तक तेजी की संभावनारतन टाटा के बाद Tata Group में नया संकट! क्या हो रहा है अंदर कि सरकार को देना पड़ा दखलडॉनल्ड ट्रंप बोले – पता नहीं नोबेल शांति पुरस्कार मिलेगा या नहीं, लेकिन मैंने तो सात युद्ध खत्म कराएदीवाली से पहले ब्रोकरेज ने चुने 10 दमदार शेयर, निवेशकों को मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में पैसा लगाने की सलाहदिवाली से पहले इन 5 शेयरों में BUY का मौका! ब्रोकरेज ने कहा- 59% तक मिल सकता है अपसाइडCanara Robeco AMC IPO: ₹1326 करोड़ का आईपीओ खुला, GMP दे रहा मुनाफे का इशारा; अप्लाई करना चाहिए ?सेबी ने ब्लॉक डील के नियम बदले, मिनिमम ऑर्डर साइज बढ़ाकर ₹25 करोड़ कियासिर्फ 60 दिनों में ₹1,000 करोड़, जानें कैसे टाटा हाउसिंग का प्रोजेक्ट बेंगलुरु की प्रीमियम हाउसिंग मार्केट में छा गयाColdrif cough syrup case: श्रेसन फार्मा का मालिक जी. रंगनाथन चेन्नई से गिरफ्तारइस दिवाली पैसा कहां लगाएं? सोना या शेयर, एक्सपर्ट से जानें कौन देगा असली फायदा

Sovereign Gold Bond: रिकॉर्ड भाव पर मैच्योर हो रहा तीसरा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, फाइनल रिडेम्प्शन प्राइस 6,601 रुपये प्रति ग्राम

RBI ने इसी महीने की 29 तारीख को मैच्योर हो रहे तीसरे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए फाइनल रिडेम्प्शन प्राइस 6,601 रुपये प्रति ग्राम तय किया है।

Last Updated- March 29, 2024 | 2:19 PM IST
Sovereign gold bond

Sovereign Gold Bond Final Redemption Price: आरबीआई (RBI) ने देश के तीसरे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड SGB (2016-II) के फाइनल रिडेम्प्शन के लिए रिडेम्प्शन प्राइस 6,601 रुपये प्रति ग्राम तय किया है। जो अब तक का सबसे ज्यादा फाइनल रिडेम्प्शन प्राइस है। यह सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड SGB (2016-II) इसी महीने की 28 तारीख को मैच्योर होने जा रहा है। वैसे इस बॉन्ड की मैच्योरिटी की तारीख 29 मार्च थी लेकिन क्योंकि इस तारीख को ‘गुड फ्राइडे’ का अवकाश है इसलिए 28 मार्च को यह बॉन्ड मैच्योर हो रहा है।

इससे पहले देश के पहले दो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड नवंबर 2023 और फरवरी 2024 में क्रमश: 6,132 और 6,271 रुपये प्रति ग्राम के फाइनल रिडेम्प्शन प्राइस पर मैच्योर हुए। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल है।

रिडेम्प्शन प्राइस की गणना कैसे

नियमों के मुताबिक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के शुरुआती 9 सीरीज के फाइनल रिडेम्प्शन के लिए रिडेम्पशन प्राइस इश्यू की मैच्योरिटी की तारीख से ठीक पहले के सप्ताह (सोमवार-शुक्रवार) के लिए आईबीजेए (IBJA) से प्राप्त गोल्ड (999) के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज होगा। जबकि बाद की सीरीज के लिए यह मैच्योरिटी की तारीख से ठीक पहले के 3 कार्य दिवस (working days) के लिए आईबीजेए से प्राप्त गोल्ड (999)के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज होगा।

यह आरबीआई की तरफ से जारी तीसरी सीरीज है इसलिए रिडेम्प्शन प्राइस मैच्योरिटी की तारीख से ठीक पहले के सप्ताह के प्राइस के आधार पर निर्धारित किया गया है। यह सीरीज 28 मार्च 2024 को मैच्योर हो रहा है इसलिए रिडेम्पशन प्राइस इससे ठीक पहले के सप्ताह यानी 18 मार्च से लेकर 22 मार्च 2024 (सोमवार-शुक्रवार) के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज है।

आईबीजेए (IBJA)के मुताबिक, 18 मार्च से लेकर 22 मार्च 2024 का एवरेज क्लोजिंग प्राइस 6,601 रुपये प्रति ग्राम रहा। इसलिए इस तीसरे गोल्ड बॉन्ड का रिडेम्प्शन प्राइस 6,601 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है।

तारीख (Date)              क्लोजिंग प्राइस

18 मार्च 2024           6,627 रुपये प्रति ग्राम

19 मार्च 2024            6,691 रुपये प्रति ग्राम

20 मार्च 2024           6,569 रुपये प्रति ग्राम

21 मार्च 2024           6,559 रुपये प्रति ग्राम

22 मार्च 2024           6,561 रुपये प्रति ग्राम

Source: IBJA

वर्ष 2016 की दूसरी सीरीज (ISIN – IN0020150119) यानी देश का तीसरा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 29 मार्च 2016 को 2,916 रुपये प्रति यूनिट (1 यूनिट= एक ग्राम) के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। यह गोल्ड बॉन्ड 28 मार्च 2024 को मैच्योर होगा। इस सीरीज के लिए कुल 11,19,741 यूनिट की खरीद की गई थी। बॉन्ड धारकों को इस बॉन्ड में छह बार प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन का मौका मिला । इन छह मौकों पर बॉन्ड धारकों ने इस बॉन्ड के 96,296 यूनिट मैच्योरिटी से पहले बेचे।

फाइनल रिडेम्प्शन के मामले में क्या हैं टैक्स के नियम

नियमों के अनुसार अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को उसकी मैच्योरिटी यानी 8 साल तक होल्ड करते हैं तो रिडेम्प्शन के समय आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा। वहीं मैच्योरिटी पीरियड के दौरान बॉन्ड धारकों को प्रति छह महीने देय इंटरेस्ट पर टीडीएस (TDS) तो नहीं लगेगा लेकिन यह उनके इनकम में जरूर जुड़ जाएगा जिस पर उन्हें टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना होगा।

यदि किसी ने सेकेंडरी मार्केट में खरीदा है…

यदि सेकेंडरी मार्केट यानी स्टॉक एक्सचेंज पर एसजीबी की इस सीरीज को डीमैट फॉर्म में खरीदा है और मैच्योरिटी के बाद रिडीम करते हैं तो कैपिटल गेन पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। हालांकि कई लोगों को यह गलतफहमी है कि सेकेंडरी मार्केट में खरीदने के बाद यदि वे इसे मैच्योरिटी के बाद रिडीम करते हैं तो उन्हें कैपिटल गेन पर होल्डिंग पीरियड के आधार पर टैक्स देना होगा।

फाइनल रिडेम्प्शन से पहले भी स्टॉक एक्सचेंज पर बेच सकते हैं

अगर आपने इस बॉन्ड को डीमैट फॉर्म में भी खरीदा है तो आप इसे फाइनल रिडेम्प्शन से पहले कभी भी स्टॉक एक्सचेंज पर बेच सकते हैं। फिलहाल एनएसई (NSE) पर यह बॉन्ड 6,586 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। फाइनल रिडेम्प्शन प्राइस भी इसी कीमत के आस-पास तय होने की संभावना है। लेकिन यदि आप स्टॉक एक्सचेंज पर इसे मैच्योरिटी से पहले बेचेंगे तो आपको कैपिटल गेन पर होल्डिंग पीरियड के आधार पर टैक्स चुकाना होगा। इसलिए इसे स्टॉक एक्सचेंज पर बेचना बेहतर नहीं हो सकता।

प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के मामले में कितना टैक्स लगेगा

अगर आपने मैच्योरिटी पीरियड से पहले स्टॉक एक्सचेंज पर रिडीम किया तो टैक्स फिजिकल गोल्ड की तरह ही लगेगा। मतलब सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के बाद 36 महीने से पहले बेच देते हैं तो होने वाली कमाई यानी कैपिटल गेन को शार्ट-टर्म कैपिटल गेन (STCG) माना जाएगा। जो आपके ग्रॉस टोटल इनकम में जोड़ दिया जाएगा और आपको अपने टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना होगा। लेकिन अगर आप 36 महीने बाद बेचते हैं तो कैपिटल गेन पर इंडेक्सेशन के फायदे के साथ 20 फीसदी (4 फीसदी सेस मिलाकर 20.8 फीसदी) लांग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स देना होगा।

First Published - March 22, 2024 | 5:16 PM IST

संबंधित पोस्ट