facebookmetapixel
L Catterton ने हल्दीराम में किया निवेश, ब्रांड और विस्तार पर मिलेगा फोकससबसे बुरा दौर बीता, 19 साल की मेहनत को 3 दिन से न आंके: इंडिगो CEO ने वीडियो संदेश में कहाStock To Buy: लिस्टिंग से पहले ही इस स्टॉक ब्रोकरेज हुआ बुलिश, BUY रेटिंग के साथ 39% अपसाइड का दिया टारगेटGold, Silver price today: चांदी ऑल टाइम हाई से फिसली, सोना की कीमतों में भी नरमीकैश और डेरिवेटिव ब्रोकरेज पर सेबी की कैंची, ब्रोकर्स अब क्या करेंगे?₹30 में 4 किमी सफर, दिल्ली में लॉन्च होने जा रही है भारत टैक्सी; ओला-उबर की बढ़ी टेंशन!ट्रंप ने किया ‘वॉरियर डिविडेंड’ का ऐलान, 14.5 लाख सैन्य कर्मियों को एकमुश्त मिलेंगे 1,776 डॉलरKSH International IPO: अब तक 28% भरा इश्यू, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं; ग्रे मार्केट ये दे रहा इशारा77% तक रिटर्न देने को तैयार ये Realty Stock! ब्रोकरेज ने कहा- नए शहरों में विस्तार से तेजी की उम्मीदCAFE-3 मानकों पर विवाद अब PMO तक पहुंचा, JSW MG और Tata Motors ने उठाया मुद्दा

Sovereign Gold Bond 2019-20 Series IV: 31वें SGB को आज रिकॉर्ड रिडेम्प्शन प्राइस पर बेचने का मौका! सालाना रिटर्न 14.33%

देश के 31वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले बेचने का मौका बॉन्ड धारकों को 17 मार्च 2025 यानी आज सोमवार को मिल रहा है।

Last Updated- March 17, 2025 | 4:01 PM IST
Gold bonds will not come now! Preparation to reduce financial burden अब नहीं आएंगे गोल्ड बॉन्ड! वित्तीय बोझ कम करने की तैयारी

Sovereign Gold Bond 2019-20 Series IV premature redemption: देश के 31वें (SGB 2019-20 Series IV) सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) को मैच्योरिटी से पहले बेचने का मौका बॉन्ड धारकों को आज सोमवार  (17 मार्च 2025) को अब तक के सबसे ऊंचे रिडेम्प्शन प्राइस (8,634 रुपये) पर मिल रहा है। यह बॉन्ड 17 सितंबर 2028 को मैच्योर होगा। वैसे बॉन्ड धारक ही इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले 17 मार्च को भुना सकते हैं जिन्होंने इसके लिए अप्लाई किया है। प्रीमैच्योर रिडेम्पशन को लेकर इच्छुक बॉन्ड धारकों के लिए अप्लाई करने की तारीख 15 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक थी।

कितने यूनिट गोल्ड बॉन्ड का अब से पहले हो चुका है प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन

इस प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन से पहले भी बॉन्डधारकों ने इस बॉन्ड में अपने यूनिट बेचे हैं। बीते साल 17 सितंबर को इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले पहली बार बेचने का मौका मिला था। आरबीआई के आंकड़े बताते हैं कि बॉन्ड धारकों ने इस दौरान बॉन्ड के कुल 1,070 यूनिट भुनाए। इससे पहले इस बॉन्ड के लिए कुल 6,27,892 यूनिट की खरीद की गई थी। इस तरह से इस बॉन्ड के 6,26,822 यूनिट अभी भी बचे हैं।

(SGB 2019-20 Series IV)

प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन की तारीख  प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन वॉल्यूम
17 सितंबर 2024 7,278 रुपये प्रति  यूनिट 1,070 यूनिट

(Source: RBI

क्या  है प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू और रिडेम्प्शन प्राइस आईबीजेए (IBJA) से 24 कैरेट गोल्ड (999) के लिए मिले रेट के आधार पर तय होते हैं। नियमों के अनुसार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन की तारीख से ठीक पहले के 3 कारोबारी दिन के लिए आईबीजेए से प्राप्त 24 कैरेट गोल्ड (999) के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज होता है। 14 मार्च,  15 मार्च और 16 मार्च को अवकाश होने की वजह से आरबीआई (RBI) ने इस सीरीज का प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस 11 मार्च, 12 मार्च  और 13 मार्च के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर तय किया है। 11 मार्च, 12 मार्च  और 13 मार्च के के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज 8,634 रुपये है, इसलिए 31वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस 8,634 रुपये प्रति यूनिट है।

तारीख क्लोजिंग प्राइस (gold 999)
11 मार्च 8,684 रुपये प्रति यूनिट
12 मार्च 8,614  रुपये प्रति यूनिट
13 मार्च 8,602 रुपये प्रति यूनिट
14 मार्च होली (Holiday)
15 मार्च शनिवार 
16 मार्च रविवार 
एवरेज क्लोजिंग प्राइस/ प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस  8,634 रुपये प्रति यूनिट

Source: IBJA

अब जानते हैं कि आखिर वैसे बॉन्ड धारक जो इन बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले 17 मार्च को भुनाएंगे उन्हें कितनी कमाई होगी।

बिना टैक्स चुकाए कमाई

यह सॉवरेन गोल्ड (IN0020190115) 3,890 रुपये के इश्यू प्राइस पर 17 सितंबर 2019 को जारी हुआ था, जबकि प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस 8,634 रुपये प्रति यूनिट है। इस हिसाब से इस सीरीज को मैच्योरिटी से पहले रिडीम करने पर बॉन्ड धारकों को 122 फीसदी का ग्रॉस रिटर्न (कैपिटल गेन) मिलेगा। ऑनलाइन बॉन्ड धारक तो और ज्यादा फायदे में रहेंगे क्योंकि उन्हें इस बॉन्ड की खरीदारी पर इश्यू प्राइस के मुकाबले 50 रुपये प्रति यूनिट का डिस्काउंट भी मिला होगा। ऐसे बॉन्ड धारकों को इस बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन पर 125 फीसदी का ग्रॉस रिटर्न मिलेगा।

टैक्स चुकाने के बाद कमाई

 प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के मामले में बॉन्ड धारक बॉन्ड इश्यू होने के 12 महीने बाद बेच रहे हैं इसलिए उन्हें कैपिटल गेन पर 12.5 फीसदी लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स चुकाना पड़ेगा।

अब इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले रिडीम करने के मामले में लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन टैक्स, ग्रॉस रिटर्न और एनुअल रिटर्न की गणना करते हैं:

परचेज प्राइस/ इश्यू प्राइस: 3,890 रुपये

रिडेम्प्शन प्राइस : 8,634 रुपये

टैक्सेबल कैपिटल गेन: 8,634-3,890 = 4,744 रुपये

लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स (12.5%): 593 रुपये

टैक्स चुकाने के बाद कमाई: 4,744 – 593 = 4,151 रुपये

रिडेम्प्शन प्राइस (LTCG टैक्स घटाने के बाद): 8,634 – 593 = 8,041 रुपये

ऑफलाइन बॉन्ड धारक 

ग्रॉस रिटर्न (%) : 106.71%

एनुअल रिटर्न (CAGR): 12.87%

ऑनलाइन बॉन्ड धारक 

ग्रॉस रिटर्न (%) : 109.40%

एनुअल रिटर्न (CAGR): 13.11%

इंटरेस्ट जोड़कर कमाई

निवेशकों को इस सीरीज के लिए प्रति वर्ष 2.5 फीसदी यानी 48.63 रुपये प्रति छह महीने जबकि 5.5 साल की होल्डिंग पीरियड के दौरान 535 रुपये इंटरेस्ट/कूपन मिला। इस तरह से देखें तो इंटरेस्ट को जोड़ने के बाद इस बॉन्ड से 14.08 फीसदी का एनुअल रिटर्न (CAGR) मिलेगा। ऑनलाइन बॉन्ड धारकों को तो 14.33 फीसदी का एनुअल रिटर्न मिलेगा। सितंबर 2016 के बाद जारी होने वाले सीरीज के लिए इंटरेस्ट को सालाना 2.75 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया गया है।

SGB की इस सीरीज पर इंटरेस्ट जोड़कर सालाना कमाई (CAGR) की गणना:

परचेज प्राइस/ इश्यू प्राइस: 3,890 रुपये

रिडेम्प्शन प्राइस : 8,634 रुपये

टैक्सेबल कैपिटल गेन: 8,634-3,890 = 4,744 रुपये

लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स (12.5%): 593 रुपये

टैक्स चुकाने के बाद कमाई: 4,744 – 593 = 4,151 रुपये

रिडेम्प्शन प्राइस (LTCG टैक्स घटाने के बाद): 8,634 – 593 = 8,041 रुपये

इंटरेस्ट: 535 रुपये

ऑफलाइन बॉन्ड धारक 

ग्रॉस रिटर्न (%) : 120.468%

एनुअल रिटर्न (CAGR): 14.08%

ऑनलाइन बॉन्ड धारक 

ग्रॉस रिटर्न: 123.33%

एनुअल रिटर्न (CAGR): 14.33%

अब जानते हैं कि प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन को लेकर नियम क्या हैं?

कब कर सकते हैं प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन ?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले रिडीम करने का विकल्प भी निवेशकों के पास होता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को आप उसके इश्यू होने के 5 साल बाद मैच्योरिटी से पहले रिडीम कर सकते हैं। आरबीआई प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन की तारीख उस दिन तय करती है जिस दिन इस बॉन्ड पर इंटरेस्ट देय होता है। इस बॉन्ड पर इंटरेस्ट प्रत्येक छह महीने यानी साल में दो दफे मिलता है।

कैसे होती है प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस की गणना? 

मैच्योरिटी से पहले रिडेम्प्शन प्राइस प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन की तारीख से ठीक पहले के 3 कारोबारी दिन के लिए आईबीजेए (IBJA) की तरफ से प्राप्त 24 कैरेट गोल्ड (999) के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज होता है।

टैक्स को लेकर क्या हैं नियम ?

अगर आपने मैच्योरिटी पीरियड से पहले रिडीम किया तो टैक्स लिस्टेड फाइनेंशियल एसेट्स की तरह लगेगा। मतलब सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के बाद 12 महीने से पहले बेच देते हैं तो होने वाली कमाई यानी कैपिटल गेन को शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन (STCG) माना जाएगा। जो आपके ग्रॉस टोटल इनकम में जोड़ दिया जाएगा और आपको अपने टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना होगा। लेकिन अगर आप 12 महीने बाद बेचते हैं तो 12.5 फीसदी लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स चुकाना होगा। लेकिन यदि आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को उसकी मैच्योरिटी यानी 8 साल तक होल्ड करते हैं तो रिडेम्प्शन के समय आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा।

 

First Published - March 17, 2025 | 1:58 PM IST

संबंधित पोस्ट