facebookmetapixel
भारत-ब्राजील ने व्यापार, दुर्लभ मृदा खनिजों पर की बातमानवयुक्त विमानों की बनी रहेगी अहमियत : वायु सेना प्रमुखजीवन बीमा कंपनियां वितरकों का कमीशन घटाकर GST कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देंगीRBI ने ECB उधारी के लिए वित्तीय क्षमता आधारित सीमा और बाजार दरों पर उधार लेने का दिया प्रस्तावभारतीय कंपनियों में IPO की होड़, 185 से ज्यादा DRHP दाखिल होने से प्राइमरी मार्केट हुआ व्यस्तभारतीय को-वर्किंग कंपनियां GCC के बढ़ते मांग को पूरा करने के लिए आसान ऑप्शन कर रही हैं पेशभारतीय दवा कंपनियां अमेरिका में दवा की कीमतें घटाकर टैरिफ से राहत पाने की राह पर!हीरा नगरी सूरत पर अमेरिकी टैरिफ का असर: मजदूरों की आय घटी, कारोबार का भविष्य अंधकार मेंपुतिन ने भारत-रूस व्यापार असंतुलन खत्म करने पर दिया जोरखुदरा पर केंद्रित नए रीट्स का आगमन, मॉल निवेश में संस्थागत भागीदारी बढ़ने से होगा रियल एस्टेट का विस्तार

नई पहल: SEBI का नया टूल @Valid UPI निवेशकों के लिए क्यों है खास?

बाजार नियामक SEBI से रजिस्टर्ड निवेशक- ब्रोकर्स या म्यूचुअल फंड्स की UPI ID में खास टूल ‘@valid’ हैंडल जुड़ा होगा

Last Updated- October 02, 2025 | 4:13 PM IST
SEBI
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

अगर आप शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड या अन्य दूसरी सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं, तो आपके लिए काम की खबर है। बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने बुधवार को दो नए टूल्स वेलिडेटेड UPI हैंडल्स (@valid) और SEBI चेक लॉन्च किए हैं। इनसे निवेशक धोखाधड़ी से बच सकेंगे और पैसे सिर्फ सेबी रजिस्टर्ड मध्यस्थों तक ही पहुंचेंगे। नियामक ने कहा कि यह कदम निवेशकों को मजबूत सुरक्षा देगा। इससे फ्रॉड रुकेंगे और पारदर्शिता बढ़ेगी। निवेशक अब आसानी से चेक कर सकेंगे कि पैसे सही जगह जा रहे हैं या नहीं।

@valid UPI हैंडल्स: क्या है ये?

SEBI रजिस्टर्ड मध्यस्थ अब @valid से खत्म होने वाले UPI ID यूज करेंगे। जैसे ब्रोकर्स के लिए @valid.brk, म्यूचुअल फंड्स के लिए @valid.mf। इससे एक नजर में पता चल जाएगा कि आप किसे पैसे दे रहे हैं।

ये ID खास हैं। इससे गलत जगह पैसे जाने का डर न के बराबर है। इसे निवेशक तुरंत पहचान लेंगे। ये डिजिटल तरीका फास्ट होने के साथ-साथ सुरक्षित भी है।

भरोसा बढ़ाएगा ये सिंबल 

@valid हैंडल से पेमेंट करने पर ग्रीन ट्रायंगल दिखेगा। उसमें थंब्स-अप का सिंबल होगा। ये पुष्टि करेगा कि सब सही चल रहा है। QR कोड में भी यही सिंबल आएगा। इससे आपको यकीन हो जाएगा कि आप सही मध्यस्थ को पैसे दे रहे हैं। यह सिंबल छोटा सा है लेकिन बड़ा फायदा देगा। फ्रॉड वाले झूठे ID से बचाव होगा।

ज्यादातर ब्रोकर्स ने अपनाया सिस्टम 

अभी तक 90 फीसदी से ज्यादा निवेशकों के ब्रोकर्स ने @valid सिस्टम अपना लिया है। सभी म्यूचुअल फंड्स भी शिफ्ट हो चुके हैं। ये तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। जल्द सब इसमें आ जाएंगे। फिर भी, पुराने तरीके भी काम करते रहेंगे। आप NEFT, RTGS या IMPS भी यूज कर सकते हैं। लेकिन नया @valid तेज और सुरक्षित विकल्प है।

Also Read: पेंशन फंडों की जिंस डेरिवेटिव्स में एंट्री की तैयारी, SEBI के साथ PFRDA ने बातचीत शुरू की

SEBI चेक टूल: पहले वेरिफाई करें

पैसे भेजने से पहले मध्यस्थ के UPI ID या बैंक डिटेल्स चेक करें। SEBI चेक पोर्टल से ये हो सकता है। साथ ही सारथी ऐप या SEBI वेबसाइट से भी आप चेक कर सकते हैं।

बस @valid UPI ID डालें। या फिर अकाउंट नंबर और IFSC कोड भी डाल सकते हैं। तुरंत वेरिफिकेशन हो जाएगा। यह बिल्कुल आसान है, मिनटों में काम हो जाएगा।

निवेशकों के लिए क्यों मायने रखता है?

आजकल अनरजिस्टर्ड लोग फर्जी तरीके से फंड इकट्ठा कर लेते हैं। ये बड़ा खतरा है। इन नए टूल्स से:

  • ब्रोकर या म्यूचुअल फंड असली है या नहीं, आसानी से पता चलेगा।
  • खास UPI ID और ट्रस्ट सिंबल से अतिरिक्त सुरक्षा मिलेगी।
  • हर पेमेंट से पहले खुद वेरिफाई कर सकेंगे।

ये छोटे और रिटेल निवेशकों के लिए वरदान है। कंट्रोल आपके हाथ में होगा। पारदर्शिता बढ़ेगी जिससे निवेशकों की चिंता कम होगी।

निवेशक याद रहें ये टिप्स

  • UPI से ब्रोकर या म्यूचुअल फंड को पेमेंट करते वक्त @valid देखें।
  • ग्रीन थंब्स-अप आइकन चेक करें।
  • शक हो तो SEBI चेक यूज करें।
  • एक छोटी वेरिफिकेशन हजारों की बचत कर सकती है।
  • SEBI ने निवेशकों से अपील की है कि इन टूल्स का इस्तेमाल जरूर करें। फ्रॉड से दूर रहें।

First Published - October 2, 2025 | 4:13 PM IST

संबंधित पोस्ट