facebookmetapixel
रॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भाव

SBI Vs PNB Vs BoB: 10 साल के लिए ₹10 लाख की FD पर कहां होगी ज्यादा कमाई? चेक करें कैलकुलेशन

बैंकिंग एक्सपर्ट FD को सुरक्षित निवेश का एक बेहतर तरीका बताते हैं, लेकिन अक्सर लोगों की यह चिंता रहती हैं कि कहां FD कराना सबसे बेहतर रह सकता है, ताकि अच्छा रिटर्न मिले।

Last Updated- February 24, 2025 | 6:50 PM IST
FD Rates

क्या आप भी अपने और अपने परिवार के भविष्य को लेकर चिंतित हैं और अपनी जमा पूंजी किसी ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां मार्केट में उतार-चढ़ाव का जोखिम नहीं हो। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो बैंक FD में निवेश करना आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। बैंक FD की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां निवेश के दूसरे माध्यम के मुकाबले जोखिम कम रहता है और साथ ही जब आप पैसे जमा कर रहे होते हैं उसी वक्त आपको उसपर मिलने वाले ब्याज और रिटर्न की जानकारी मिल जाती है।

एक्सपर्ट भी सुरक्षित निवेश के लिए बैंक FD को प्राथमिकता देते हैं। इसकी अच्छी बात यह है कि यहां आपको बार-बार अपने पैसे पर नजर रखने की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में हम आज देश के तीन सबसे बड़े सरकारी बैंकों द्वारा 10 साल के जमा पर मिलने वाले ब्याज दर और रिटर्न को कैलकुलेशन के माध्यम से समझने की कोशिश करेंगे। हम जानने की कोशिश करेंगे कि अगर हम 10 लाख रुपए 10 साल के लिए देश के तीन सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में FD करवाते हैं तो हमें 10 साल बाद कितना पैसा मिलेगा और कौन सा बैंक कितना ब्याज देगा।

भारतीय स्टेट बैंक 7.50% तक दे रहा है ब्याज

अगर बात देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक की करें तो यह 10 साल के FD पर 6.50% से लेकर 7.50% तक ब्याज दे रहा है।

आप अगर रेगुलर कस्टमर हैं और भारतीय स्टेट बैंक में 10 लाख रुपए 10 साल के लिए FD करवाते हैं तो आपको 6.50 % का ब्याज मिलेगा। यानि 10 साल बाद आपको कुल 19,05,559 रुपए मिलेंगे जिसमें 9,05,559 रुपए रिटर्न के तहत मिलेगें।

लेकिन अगर सीनियर सिटीजन इतने ही समय के लिए 10 लाख रुपए की FD करवाते हैं तो उन्हें 7.50% का ब्याज मिलेगा। इस हिसाब से उन्हें 10 साल बाद 21,023,50 रुपए मिलेंगे जिसमें 11,023, 50 रुपए रिटर्न के तहत मिलेंगे।

पंजाब नेशनल बैंक पर कितना मिलेगा ब्याज

देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक 10 साल की FD पर 6.50% से 7.30% तक FD रेट देता है।

रेगुलर कस्टमर अगर इस बैंक में 10 साल के लिए 10 लाख रुपए जमा करते हैं तो उन्हें 10 साल बाद 19,05,559 रुपए मिलेंगे, जिसमें 9,05,559 रुपए रिटर्न के तहत मिलेगें।

वहीं सीनियर सिटीजन अगर 10 साल के लिए 10 लाख रुपए जमा करते हैं तो उन्हें 20,61,469 रुपए मिलेंगे जिसमें से 10,614,69 रुपए बतौर ब्याज मिलेंगे।

Also Read: Mirae Asset MF ने पेश किए 2 नए ETF और FoF, निवेशकों को मिलेगा IPO के साथ टॉप 200 स्टॉक्स में निवेश का मौका

बैंक ऑफ बड़ौदा में आपको कितना मिलेगा रिटर्न

बैंक ऑफ बड़ौदा FD पर 6.50% से लेकर 7.50% तक का ब्याज दे रहा है। अगर रेगुलर कस्टमर इस बैंक में 10 साल के लिए 10 लाख का FD करवाते हैं तो उन्हें 10 साल बाद 19,05,559 रुपए मिलेंगे जिसमें 9,05,559 रुपए ब्याज के रूप में मिलेगें।

वहीं अगर सीनियर सिटीजन यहां 10 साल के लिए 10 लाख रुपए का FD करवाते हैं तो उन्हें 7.50% के ब्याज दर से 10 साल बाद 21,023,50 रुपए मिलेंगे, जिनमें से 11,023, 50 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे।

एक्सपर्ट का क्या है कहना?

बैंकिंग एक्सपर्ट और पर्सनल CFO कंसल्टेंट्स के CEO सुशील जैन कहते हैं कि निवेश के कई माध्यम सामने आने के बाद भी FD अभी भी सुरक्षित निवेश के सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक है।

सुशील कहते हैं, “पुरानी पीढ़ी से लेकर नई जनरेशन के बीच FD आज भी निवेश का लोकप्रिय माध्यम है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इसमें लोगों की जमा-पूंजी सुरक्षित रहती है और उन्हें किसी भी प्रकार के खतरे का डर नहीं रहता है। इसके अलावा इसमें एक बार पैसे जमा करने के बाद आपको बार-बार अपने पैसे के बारे में सोचते रहने की जरूरत नहीं होती है। साथ ही FD इमरजेंसी फंड, शॉर्ट टर्म गोल, एसेट एलोकेशन और कम टैक्स ब्रैकेट वाले निवेशकों के लिए सबसे सही माध्यम है।”

उन्होंने आगे कहा,  “हालांकि, लोगों को FD करवाते समय कुछ चीजों का ध्यान रखने की भी जरूरत होती है। अगर आप FD कर रहे हैं तो कुछ चीजों का पहले पता कर लेना चाहिए, जैसे कि समय से पहले निकासी पर क्या मिलेगा, बैंक का ट्रैक रिकॉर्ड, बैंक तक हमारी आसान पहुंच और जिस बैंक में आप FD करा रहे हैं, उसकी तुलना में दूसरे बैंक क्या ब्याज दे रहे हैं आदि।”

Also Read: Motilal Oswal AMC ने मोमेंटम थीम पर उतारा NFO, कैसे काम करती है ये निवेश स्ट्रैटेजी? ₹500 से कर सकते हैं शुरुआत

FD पर टैक्स भी देना होता है?

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज पर इनकम टैक्स नियमों के तहत आपको टैक्स देना पड़ सकता है। यदि किसी व्यक्ति को एक वित्त वर्ष में 40,000 रुपए से अधिक ब्याज मिलता है, तो उस पर TDS (टैक्स डिडक्शन एट सोर्स) काटा जाता है।

सीनियर सिटीजन के लिए यह सीमा 50,000 रुपए निर्धारित है। आमतौर पर TDS की दर 10% होती है, लेकिन यदि जमाकर्ता ने बैंक में अपना पैन कार्ड जमा नहीं कराया है, तो यह दर बढ़कर 20% हो जाती है। हालांकि, यदि किसी व्यक्ति की कुल आय टैक्सेबल लिमिट से कम है, तो वह बैंक में फॉर्म 15G जमा करके FD पर TDS कटौती से छूट प्राप्त कर सकता है। इसी तरह, सीनियर सिटीजन को यह लाभ पाने के लिए फॉर्म 15H भरकर जमा करना होता है।

हालांकि, इस साल के बजट में इसे बढ़ा दिया गया है। आम आदमी के लिए 40,000 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए कर दिया गया है जबकि सीनियर सिटीजन के लिए इसे 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया गया है। यह 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा।

First Published - February 24, 2025 | 5:34 PM IST

संबंधित पोस्ट