facebookmetapixel
प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को खिला पत्र, कहा- ‘GST बचत उत्सव’ से सेविंग बढ़ेगी, सभी को होगा फायदाएयर इंडिया विमान हादसा: SC ने कहा- पायलट की गलती की ओर इशारा करने वाली जानकारी लीक होना ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’मनी मार्केट या लिक्विड फंड: 6-12 महीने में कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न? जानें एक्सपर्ट्स की राय  GST Rate Cut: हीरो, होंडा, बजाज और रॉयल एनफील्ड की बाइक्स अब 10-25 हजार रुपये तक सस्ती, देखें पूरी लिस्टNBFC Stock पर ब्रोकरेज ने चला दांव, BUY की दी सलाह; कहा- लॉन्ग टर्म में छिपा है मुनाफाछोटी IT कंपनियां को लगेगा H-1B वीजा फीस का झटका! बड़ी कंपनियों पर क्यों दिखेगा कम असरAmazon और Flipkart का फेस्टिवल धमाका, ₹1.2 लाख करोड़ के शॉपिंग सीजन के लिए वार रूम तैयारAtlanta Electricals IPO: ₹142 पर पहुंच गया GMP, 24 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई; जानें क्या करती है कंपनीJio Payments Bank का ‘सेविंग्स प्रो’ लॉन्च, अतिरिक्त पैसों पर मिलेगा 6.5% तक ब्याज$1 लाख की H1-B वीजा फीस का भारतीय आईटी सेक्टर पर होगा मामूली असर: नैसकॉम

AI के चलते ‘स्मार्ट स्टूडेंट्स’ की नौकरियां भी खतरे में….,‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने युवाओं को क्या सलाह दी?

रॉबर्ट कियोसाकी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते दौर में पारंपरिक पढ़ाई और नौकरियों पर निर्भर रहना खतरनाक हो सकता है, इसलिए युवाओं को अब निवेश की सोच अपनानी चाहिए।

Last Updated- July 12, 2025 | 1:30 PM IST
Robert Kiyosaki
मशहूर किताब 'रिच डैड पुअर डैड' के लेखक और उद्यमी रॉबर्ट कियोसाकी | फाइल फोटो

मशहूर किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक और उद्यमी रॉबर्ट कियोसाकी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते प्रभाव को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि AI की वजह से कई ‘स्मार्ट स्टूडेंट्स’ की नौकरियां भविष्य में खतरे में पड़ सकती हैं। कियोसाकी का मानना है कि पारंपरिक नौकरी और पढ़ाई का रास्ता अब पहले जैसी आर्थिक सुरक्षा की गारंटी नहीं देता। खासकर उन युवाओं के लिए जो स्टूडेंट लोन लेकर पढ़ाई पूरी करते हैं, लेकिन नौकरी के मौके कम होने की वजह से मुश्किल में पड़ रहे हैं।

कियोसाकी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, “AI मुझे नौकरी से नहीं निकाल सकता, क्योंकि मेरे पास कोई नौकरी है ही नहीं।”

कियोसाकी लंबे समय से उद्यमिता और निवेश को नौकरी से बेहतर बताते रहे हैं। उनकी सलाह है कि लोग इस बदलते दौर में निष्क्रिय न रहें और अपने लिए नए रास्ते तलाशें। उन्होंने खासतौर पर युवाओं से कहा कि वे आर्थिक बदलावों को समझें और पारंपरिक सिस्टम से बाहर निकलकर नई रणनीतियां अपनाएं।

Also Read: Bitcoin 2030 तक दुनिया की सबसे बड़ी….,‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?

पारंपरिक रास्तों पर कियोसाकी ने उठाया सवाल

कियोसाकी हमेशा से पढ़ाई और नौकरी के पारंपरिक मॉडल के खिलाफ रहे हैं। उनकी किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ में वे अपनी जिंदगी के दो किरदारों की कहानी बताते हैं। उनके ‘पुअर डैड’ ने पढ़ाई और नौकरी पर जोर दिया, जबकि ‘रिच डैड’ ने उद्यमिता और निवेश का रास्ता दिखाया।

कियोसाकी ने ‘रिच डैड’ की सलाह मानी और रियल एस्टेट, सोना, चांदी और अब बिटकॉइन जैसे डिजिटल एसेट्स में निवेश किया। उनका कहना है कि आज के दौर में यही रास्ता आर्थिक स्थिरता दे सकता है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस ‘असामान्य समय’ में खुद को पीड़ित न बनने दें। कियोसाकी का मानना है कि AI सिर्फ तकनीकी बदलाव नहीं, बल्कि एक ऐसी आर्थिक ताकत है जो पूरी दुनिया के वर्कफोर्स को बदल सकती है। उनकी सलाह है कि लोग अपनी निजी और आर्थिक समझ को बढ़ाएं और वैकल्पिक निवेश के रास्ते अपनाएं।

एक यूजर ने उनके विचारों को सारांश में कहा, “अमीर लोग AI से नहीं डरते, वे इसे फंड करते हैं। गरीब लोग AI के मालिक नहीं होते, वे इसके साथ मुकाबला करते हैं।”

First Published - July 12, 2025 | 1:30 PM IST

संबंधित पोस्ट