facebookmetapixel
नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, गुरुवार को 10वीं बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथHDFC बना भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड, TCS को पछाड़ा; बैंक की वैल्यू 44.9 अरब डॉलरसेंसेक्स 14 महीने बाद फिर पहुंचा 85,000 के पार, IT शेयरों में बड़ी तेजी से निवेशकों में उत्साहबिजनेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: परिवहन एवं पर्यटन में निजी निवेश पर जोर; इलेक्ट्रिक बसें और होमस्टे प्रोजेक्ट्स पर फोकसबिजनेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: कानून-व्यवस्था में सख्ती से बदली सूरत हुआ चहुंमुखी विकास; निवेश और रोजगार में आई तेजीबिजनेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: चक्रीय अर्थव्यवस्था से तालमेल, प्रदूषण नियंत्रण और हरित विकास पर जोरबिजनेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास ने पकड़ी रफ्तार, MSMEs में तेजीICICI बैंक ने बुजुर्गों के लिए जमा दर बढ़ाकर 7.2% की, SBI और HDFC से भी ज्यादाबॉन्ड के जरिये 3,500 करोड़ रुपये जुटाएगा केनरा बैंक, AT-1 बॉन्ड जारी करेगाInfosys का ₹18,000 करोड़ का शेयर बायबैक 20 नवंबर से हो रहा शुरू, स्टॉक में 3% से अधिक तेजी

Post Office Scheme: बच्चे की हायर एजुकेशन नहीं होगी टेंशन, इस स्कीम में रोज ₹70 से बनाएं लाखों का फंड

Post Office की PPF स्कीम एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है, जिसमें आप न्यूनतम ₹500 और अधिकतम ₹1.5 लाख सालाना निवेश कर सकते हैं।

Last Updated- June 10, 2025 | 10:42 AM IST
post office shcme
Representative Image

Post Office Scheme: शादी के बाद अधिकतर कपल्स के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है—आने वाले समय में बच्चों की पढ़ाई का खर्च कैसे उठाएं? मौजूदा दौर में एजुकेशन बहुत महंगी होती जा रही है। स्कूल फीस से लेकर यूनिफॉर्म, कॉपी-किताबें और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज तक, हर चीज में मोटा खर्च आता है। ऐसे में अगर आप अभी से सही प्लानिंग करें, तो भविष्य की टेंशन से बचा जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम आपकी इसी चिंता को दूर कर सकती है। इसमें निवेश कर आप बच्चों की एजुकेशन के लिए मजबूत फंड बना सकते हैं।

अगर आप बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए एक सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाला निवेश विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इस स्कीम में सिर्फ ₹70 रोजाना यानी ₹2,100 महीने की बचत से आप 15 साल में एक अच्छा खासा फंड तैयार कर सकते हैं।

क्या है पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम?

पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है, जिसमें आप न्यूनतम ₹500 और अधिकतम ₹1.5 लाख सालाना निवेश कर सकते हैं। इस पर सरकार की तरफ से सालाना 7.1% ब्याज दिया जाता है और मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है।

₹70 रोजाना बचत से कैसे मिलेगा ₹6.78 लाख?

अगर आप हर दिन ₹70 बचाकर हर महीने PPF अकाउंट में ₹2,100 जमा करते हैं, तो एक साल में आपका कुल निवेश ₹25,200 होगा। इस तरह 15 साल में आप ₹3.75 लाख का निवेश करेंगे। ब्याज मिलाकर 15 साल बाद आपको ₹6,78,035 मिल सकते हैं।

Also Read: Post Office Scheme: सिर्फ ₹3,000 मंथली करें जमा, 5 साल में गारंटीड मिलेंगे ₹2 लाख से ज्यादा; जान लें स्कीम की पूरी डीटेल

बच्चों की पढ़ाई का खर्च होगा आसान

15 साल बाद यही रकम आपके बच्चों की हायर एजुकेशन, कॉलेज फीस या अन्य जरूरतों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। यह स्कीम खासतौर पर उन पैरेंट्स के लिए फायदेमंद है जो कम बजट में भी एक सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश चाहते हैं।

पोस्ट ऑफिस PPF खाता क्या है और कैसे करता है काम? जानिए सरल भाषा में

पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम एक भरोसेमंद निवेश विकल्प है, जो लंबे समय के लिए रिटायरमेंट फंड बनाने में मदद करती है। इस योजना के तहत निवेशकों को 15 साल की अनिवार्य लॉक-इन अवधि के साथ खाता खोलना होता है। यानी, खाता खोलने के बाद 15 साल तक इसे बंद नहीं किया जा सकता। हालांकि, 7वें साल से कुछ शर्तों के साथ आंशिक निकासी की अनुमति मिलती है।

इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत इसका आकर्षक ब्याज दर और टैक्स में छूट है। आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत इसमें निवेश करने पर टैक्स लाभ मिलता है। इसके अलावा, निवेशक को लोन सुविधा, खाता 5-5 साल की अवधि में आगे बढ़ाने की सुविधा भी मिलती है।

पोस्ट ऑफिस PPF कैलकुलेटर क्या है?

पोस्ट ऑफिस PPF कैलकुलेटर एक आसान ऑनलाइन टूल है, जो सेकेंडों में जटिल गणनाएं कर देता है। इस कैलकुलेटर की मदद से आप यह पता कर सकते हैं कि निश्चित समयावधि और निवेश की आवृत्ति (frequency) के आधार पर आपको हर साल कितना रिटर्न मिलेगा और कुल परिपक्वता राशि (maturity value) कितनी होगी।

PPF रिटर्न निकालने का फॉर्मूला

PPF की परिपक्वता राशि नीचे दिए गए फॉर्मूले से निकाली जाती है:

F = P [({(1+i)^n} -1)/i]

जहां:

  • F = परिपक्वता राशि (Maturity Amount)

  • P = हर साल जमा की जाने वाली राशि

  • i = ब्याज दर (Interest Rate)

  • n = निवेश की अवधि (सालों में)

PPF कैलकुलेटर कैसे इस्तेमाल करें?

  1. हर साल आप कितनी राशि जमा करेंगे, उसे दर्ज करें।

  2. ब्याज दर और निवेश की अवधि डालें।

  3. कैलकुलेटर अपने-आप अनुमानित ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट दिखा देगा।

इस तरह यह कैलकुलेटर यह तय करने में मदद करता है कि आपने जो निवेश चुना है, वह आपके वित्तीय लक्ष्य के अनुरूप है या नहीं।

पोस्ट ऑफिस PPF कैलकुलेटर के फायदे

  • सेकेंडों में रिजल्ट

  • निवेश और ब्याज का सालाना विश्लेषण

  • टैक्स प्लानिंग में मदद

  • वित्तीय योजना बनाने में सहायक

First Published - June 10, 2025 | 10:42 AM IST

संबंधित पोस्ट