facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Post Office Scheme: सिर्फ ₹3,000 मंथली करें जमा, 5 साल में गारंटीड मिलेंगे ₹2 लाख से ज्यादा; जान लें स्कीम की पूरी डीटेल

Post Office की इस स्कीम में खाता खोलने के लिए न्यूनतम ₹100 प्रति माह की किश्त जरूरी है और इसके बाद ₹10 के मल्टीपल में जमा किया जा सकता है। अधिकतम

Last Updated- May 20, 2025 | 12:14 PM IST
Post Office RD
Representative Image

Post Office Scheme: अगर आप हर महीने छोटी-छोटी रकम सेव करके अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की 5 साल की आरडी (Recurring Deposit) स्कीम आपके लिए एक शानदार विकल्प है। आइए इसके सभी पहलुओं को विस्तार से समझते हैं।

ब्याज दर और निवेश की सीमा

इस स्कीम में 01 जनवरी 2024 से 6.7% सालाना ब्याज दर लागू है, जो हर तिमाही कंपाउंड होती है। खाता खोलने के लिए न्यूनतम ₹100 प्रति माह की किश्त जरूरी है और इसके बाद ₹10 के मल्टीपल में जमा किया जा सकता है। अधिकतम जमा राशि की कोई सीमा नहीं है, यानी आप जितनी चाहे उतनी रकम जमा कर सकते हैं।

कौन खोल सकता है यह खाता?

यह खाता कोई भी वयस्क अपने नाम से खोल सकता है। इसके अलावा, संयुक्त खाता (Joint Account) भी खोला जा सकता है जिसमें तीन लोगों तक को जोड़ा जा सकता है। अभिभावक किसी नाबालिग या मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के लिए खाता खोल सकते हैं। यहां तक कि 10 साल से ऊपर का बच्चा भी अपने नाम से खाता खोल सकता है। एक व्यक्ति कितने भी खाते खोल सकता है, इसकी कोई सीमा नहीं है।

यह भी पढ़ें: Superwoman Term Policy: जानिए कैसे ये टर्म प्लान आपके और आपके बच्चे को देता है खास कवरेज

डिपॉज़िट का तरीका और तारीखें

डिपॉज़िट कैश या चेक से किया जा सकता है। चेक की तारीख वही मानी जाएगी जिस दिन वह क्लियर होता है। अगर खाता महीने की 15 तारीख तक खुला है, तो हर महीने की 15 तक अगली किश्त जमा करनी होगी। अगर खाता 16 तारीख के बाद खुला है, तो महीने के आखिरी वर्किंग डे तक जमा करना जरूरी है।

 डिफॉल्ट होने पर क्या होगा?

अगर तय तारीख तक किश्त नहीं जमा की जाती है, तो उसे डिफॉल्ट माना जाता है और ₹100 की किश्त पर ₹1 का जुर्माना लगता है। यदि लगातार 4 महीनों तक किश्त नहीं जमा की गई तो खाता डिसकंटिन्यू हो जाता है। इसे 2 महीने के भीतर दोबारा शुरू किया जा सकता है। अगर डिफॉल्ट 4 से कम हैं, तो आप उतने महीनों का समय बढ़ाकर किश्तें बाद में जमा कर सकते हैं।

एडवांस में जमा करने का फायदा

आप एडवांस में एक बार में कई महीनों की किश्त जमा कर सकते हैं – अधिकतम 5 साल तक। अगर आप 6 महीने की किश्त एडवांस में जमा करते हैं तो ₹100 के अमाउंट पर ₹10 की छूट मिलती है, और 12 महीने की किश्त पर ₹40 की छूट मिलती है। यह एडवांस डिपॉज़िट खाता खोलते समय या बाद में किसी भी समय किया जा सकता है।

लोन की सुविधा

अगर खाता कम से कम 1 साल पुराना है और उसमें 12 किश्तें जमा हो चुकी हैं, तो आप जमा राशि का 50% तक लोन ले सकते हैं। यह लोन एकमुश्त या मासिक किश्तों में वापस किया जा सकता है। इस लोन पर ब्याज दर RD की ब्याज दर से 2% अधिक होगी। अगर लोन समय पर नहीं चुकाया गया, तो मैच्योरिटी अमाउंट से काट लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Old vs New Tax Regime: टैक्स सेविंग की उलझन? ये गाइड बताएगी कौन-सा टैक्स सिस्टम आपके लिए बेस्ट

प्रीमैच्योर क्लोजर (समय से पहले बंद करना)

अगर खाता खोलने के बाद 3 साल पूरे हो चुके हैं, तो आप इसे बंद कर सकते हैं। लेकिन अगर मैच्योरिटी से एक दिन पहले भी खाता बंद किया गया तो आपको सिर्फ सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दर ही मिलेगी। यदि आपने एडवांस डिपॉज़िट किया है, तो खाता तभी बंद किया जा सकता है जब एडवांस पीरियड पूरा हो गया हो।

 मैच्योरिटी और एक्सटेंशन का विकल्प

यह खाता 5 साल यानी 60 महीने के लिए होता है। मैच्योरिटी के बाद इसे 5 साल और बढ़ाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए आवेदन देना होगा। एक्सटेंशन के दौरान किसी भी समय खाता बंद किया जा सकता है। पूरी साल पर आरडी की रेट और अधूरे साल पर सेविंग्स की रेट से ब्याज दिया जाएगा। खाता मैच्योरिटी के बाद बिना किसी डिपॉज़िट के 5 साल तक चालू रखा जा सकता है।

खाताधारक की मृत्यु की स्थिति में

यदि खाताधारक की मृत्यु हो जाती है, तो नामांकित व्यक्ति या कानूनी वारिस पोस्ट ऑफिस में क्लेम करके जमा राशि प्राप्त कर सकता है। क्लेम मंज़ूर होने के बाद, वे चाहें तो खाता चालू भी रख सकते हैं और आगे किश्तें भरते हुए मैच्योरिटी तक बढ़ा सकते हैं।

नियम और फॉर्म्स

यह स्कीम National Savings Recurring Deposit Account Rules, 2019 के अंतर्गत आती है। संबंधित सभी फॉर्म्स नजदीकी पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध हैं। यह स्कीम खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो धीरे-धीरे सेविंग करना चाहते हैं और सुरक्षित रिटर्न पाना चाहते हैं।

कैसे होता है पोस्ट ऑफिस आरडी का कैलकुलेशन?

अगर आप हर महीने ₹3,000 की बचत कर सकते हैं और सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं, तो पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit – RD) स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। वर्तमान में पोस्ट ऑफिस आरडी पर सालाना 6.7% ब्याज मिल रहा है।

इस योजना के तहत अगर कोई व्यक्ति हर महीने ₹3,000 जमा करता है, तो 5 साल (60 महीने) में कुल ₹1,80,000 जमा होंगे। इस पर ब्याज के रूप में कुल ₹34,097 मिलेंगे। यानी मैच्योरिटी पर कुल राशि ₹2,14,097 होगी।

चेक करें कैलकुलेशन:

  • मासिक जमा राशि: ₹3,000
  • समयावधि: 5 साल
  • कुल निवेश: ₹1,80,000
  • ब्याज दर: 6.7% सालाना (त्रैमासिक चक्रवृद्धि)
  • कुल ब्याज: ₹34,097
  • मैच्योरिटी राशि: ₹2,14,097

पोस्ट ऑफिस आरडी (Recurring Deposit) पर कंपाउंड ब्याज कैसे निकालें?

पोस्ट ऑफिस आरडी पर ब्याज तिमाही चक्रवृद्धि (Quarterly Compound Interest) के आधार पर जोड़ा जाता है। इसके लिए एक विशेष गणितीय सूत्र का उपयोग किया जाता है।

आरडी कैलकुलेशन का फॉर्मूला:

M = R x {(1 + n) x n – 1} / 1- (1 + i) (-1/3)

जहां:

  • M = मैच्योरिटी पर मिलने वाली कुल राशि

  • R = हर महीने जमा की जाने वाली राशि

  • i = त्रैमासिक ब्याज दर = वार्षिक ब्याज दर / 4

  • n = कुल तिमाही = कुल महीने / 3

यह फॉर्मूला थोड़ा जटिल है, इसलिए आइए एक आसान गणना उदाहरण से इसे समझते हैं।

उदाहरण से समझें कैलकुलेशन (₹3,000/माह के हिसाब से)

मासिक जमा कुल जमा अनुमानित ब्याज मैच्योरिटी अमाउंट
₹500 ₹30,000 ₹5,820 ₹35,820
₹1000 ₹60,000 ₹11,640 ₹71,640
₹2000 ₹1,20,000 ₹23,280 ₹1,43,280
₹3000 ₹1,80,000 ₹34,920 ₹2,14,920
₹5000 ₹3,00,000 ₹58,200 ₹3,58,200

ब्याज की गणना का कारण

  • ब्याज हर 3 महीने में आपकी जमा राशि और पहले से जुड़े ब्याज पर भी लगता है (यानी compound interest)।

यह पूरे निवेश को समय के साथ और ज्यादा बढ़ा देता है।

First Published - May 20, 2025 | 11:47 AM IST

संबंधित पोस्ट