facebookmetapixel
Term Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना

PM-Kisan योजना के नाम पर फेक मैसेज भेज किसानों को स्कैमर्स लगा रहे चूना, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

कृषि मंत्रालय ने किसानों को PM-Kisan की किस्त से जुड़े फर्जी मैसेज से सतर्क रहने की सलाह दी है और लोगों को आधिकारिक पोर्टल से ही जानकारी लेने को कहा है।

Last Updated- July 22, 2025 | 3:29 PM IST
PM Kisan
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

सोचिए, आपके मोबाइल पर एक मैसेज आता है जिसमें लिखा होता है ‘PM-Kisan योजना के तहत 4,000 रुपये की अतिरिक्त किश्त पाने के लिए तुरंत इस लिंक पर क्लिक करें!’ आप यह मैसेज देखकर खुश हो सकते हैं, लेकिन रुकिए… क्या यह मैसेज वाकई सरकार की ओर से है? या ये किसी स्कैमर की चाल है जो आपकी मेहनत की कमाई पर नजर लगाए बैठा है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना के नाम पर चल रहे ऐसे फर्जी और भ्रामक मैसेज अब किसानों के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। नकद सहायता देने का वादा कर ये मैसेज न केवल आपकी जमा पूंजी उड़ा सकते हैं, बल्कि आपकी असली किश्त भी अटका सकते हैं।

इसी को देखते हुए कृषि मंत्रालय ने अब इसको लेकर चेतावनी जारी की है। सरकार ने लोगों को सावधान और सतर्क रहने व सिर्फ सरकारी सोर्स पर ही भरोसा करने की सलाह दी है। सरकार की तरफ से मिलने वाली 6,000 रुपये सालाना की सहायता तभी मिलेगी जब आपकी जानकारी सुरक्षित और रिकॉर्ड अपडेटेड होगी।

योजना की 20वीं किश्त जल्द ही किसानों के खाते में ट्रांसफर होने वाली है, लेकिन उससे पहले ये जरूरी है कि किसान ठगों की जालसाजी से खुद को बचाएं। एक क्लिक आपकी जेब खाली कर सकता है—तो सोच समझकर आगे बढ़ें।

कैसे काम करता है यह स्कैम?

  • फर्जी मैसेज अतिरिक्त नकद राशि या सब्सिडी का वादा करते हैं।
  • फिशिंग लिंक भेजकर आधार और बैंक खाते की जानकारी मांगते हैं।
  • भुगतान की तारीखों के बारे में गलत और अनवेरीफाइड अपडेट फैलाते हैं।

मंत्रालय ने कहा कि ऐसे मैसेज पर ध्यान देने से आर्थिक धोखाधड़ी, व्यक्तिगत जानकारी की चोरी और आपके हक के लाभ छूटने का खतरा हो सकता है।

Also Read: UIDAI की नई पहल: अब स्कूलों में बच्चों का आधार कार्ड होगा अपडेट, 45 दिनों में शुरू होगा मोबाइल बायोमेट्रिक ड्राइव

इस खतरे से कैसे बचें?

सरकार ने किसानों से आग्रह किया है कि वे PM-Kisan योजना की जानकारी के लिए केवल सरकारी माध्यमों पर भरोसा करें। लाभार्थियों को सलाह दी जाती है कि:

  • आधिकारिक PM-Kisan पोर्टल www.pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • अपडेट के लिए X और फेसबुक पर @pmkisanofficial को फॉलो करें।
  • अनवेरीफाइड प्लेटफॉर्म पर लिंक पर क्लिक करने या निजी जानकारी शेयर करने से बचें।

मंत्रालय ने कहा, “लाभार्थी किसी भी मैसेज का जवाब न दें या कोई जानकारी शेयर न करें, जब तक कि वह मंत्रालय के अधिकृत सोर्स से न आए।”

PM-Kisan योजना क्या है?

PM-Kisan योजना सभी भूमिधारी किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की आय सहायता देती है। यह राशि तीन बराबर किश्तों में 2,000 रुपये के रूप में सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है।

निर्बाध भुगतान सुनिश्चित करने के लिए किसानों को निम्नलिखित कदम उठाने चाहिए:  

  •  आधिकारिक पोर्टल पर E-KYC पूरा करें।
  •  आधार को बैंक खाते से लिंक करें।
  •  बैंक खाते की जानकारी वेरिफाई करें।
  •  जमीन के रिकॉर्ड से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान करें।

PM-Kisan स्टेटस कैसे जांचें?

  •  www.pmkisan.gov.in पर जाएं।
  •  ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ पर क्लिक करें।
  •  आधार नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करें।
  •  ‘डेटा’ पर क्लिक करके भुगतान की स्थिति देखें।

20वीं किश्त के जल्द ही आने के साथ, मंत्रालय ने किसानों से धोखाधड़ी के प्रति सतर्क रहने और भुगतान में देरी से बचने के लिए अपने रिकॉर्ड को अपडेट रखने का आग्रह किया है।

First Published - July 22, 2025 | 3:21 PM IST

संबंधित पोस्ट