प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-किसान) योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे। इस किस्त के तहत देशभर के 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। यह योजना 2019 में शुरू हुई थी और अब तक इसके जरिए 19 किस्तों में 3.69 लाख करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर किए जा चुके हैं।
कृषि मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “PM-किसान की अगली किस्त 2 अगस्त को जारी होगी। 20वीं किस्त में करीब 20,500 करोड़ रुपये 9.7 करोड़ किसानों के खातों में भेजे जाएंगे।” यह राशि वाराणसी में आयोजित एक खास कार्यक्रम के दौरान दी जाएगी, जो प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली के कृषि भवन में एक बैठक की। इस बैठक में कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. एम एल जाट और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
Also Read: पट्टेदार और बंटाईदार किसानों को केंद्र सरकार से राहत, अब उन्हें भी मिलेगी MSP और बीमा योजना में जगह
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-किसान) योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। यह राशि तीन बराबर किस्तों में यानी हर चार महीने में 2,000 रुपये के हिसाब से सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है। इस योजना का मकसद खेती करने वाले परिवारों को आर्थिक सहारा देना है, जो खेती योग्य जमीन रखते हैं।
20वीं किस्त पाने के लिए किसानों को कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होंगी। उन्हें अपना E-KYC पूरा करना होगा, आधार को बैंक खाते से लिंक करना होगा और जमीन के रिकॉर्ड को सही रखना होगा।
सरकार ने इन नियमों पर जोर दिया है ताकि योजना का लाभ सही किसानों तक पहुंचे और किसी तरह की गड़बड़ी न हो। यह योजना सरकार के सबसे बड़े कल्याणकारी कार्यक्रमों में से एक बन चुकी है, जो ग्रामीण भारत के किसान परिवारों को आर्थिक मदद दे रही है।