PM-KISAN 18th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे किसानों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अबतक 17 किस्तें भेजी जा चुकी हैं।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 10 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालते ही किसान निधि की 17वीं किस्त को मंजूरी देने वाली फाइल पर साइन कर दिए थे।
कब आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त?
रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले महीने सितंबर नहीं तो अक्टूबर में 18वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है। कुछ अन्य रिपोर्ट की भी माने तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की 18वीं किस्त के पैसे नवंबर 2024 में भी जारी हो सकते हैं।
हालांकि, पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त किस दिन जारी होगी इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
क्या है पीएम किसान योजना
पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की योजना है, जिसकी फंडिंग पूरी तरह से केंद्र सरकार ही करती है। इस योजना का ऐलान साल 2019 के अंतरिम बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने किया था। पीएम किसान योजना के तहत सरकार हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की रकम सीधे उनके खाते में ट्रांसफर (DBT) करती है।
बता दें कि 6,000 रुपये की इकट्ठा रकम किसानों को नहीं दी जाती है। इस योजना के तहत हर चार महीने में यानी साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। अभी तक इस योजना के तहत 17 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और किसान अब 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।
बढ़ सकती है किस्त की राशि, सरकार बना रही ये प्लान
केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को हर चार महीने पर मिलने वाली 2,000 रुपये की किस्त में और इजाफा हो सकता है। इस स्कीम के पांच साल पूरा होने के बाद सरकार बड़ा एक्शन ले सकती है।
सरकार ने कृषि और किसान कल्याण विभाग के तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN) के मूल्यांकन की योजना बनाई है। योजना का मकसद यह जानना है कि इस स्कीम से किसानों की वित्तीय जरूरतें किस हद तक पूरी हो सकीं और किसानों की इनकम पर इसका कितना असर देखने को मिला।