facebookmetapixel
शेयर खरीद का मौका- 4: ACC पर दांव लगाना क्यों बन सकता है मुनाफे का सौदाशेयर खरीद का मौका- 3: थर्मैक्स में पैसा लगाना क्यों हो सकता है फायदेमंदशेयर खरीद का मौका- 1: मौजूदा लेवल पर Trent क्यों लग रहा है आकर्षकशेयर खरीद का मौका- 2: JSW Energy में क्यों बन रही हैं BUY की संभावनाएंशेयर खरीद का मौका- 5: कोलगेट-पामोलिव हो सकता है निवेश का दमदार विकल्पशेयर खरीद का मौका- 6: अच्छे वैल्यूएशन पर है TCS, खरीद कर रख लेंशेयर खरीद का मौका- 7: करेक्शन के बाद निवेशकों के लिए बजाज हाउसिंग फाइनेंस अच्छा विकल्पशेयर खरीद का मौका- 8: टाटा एलेक्सी दिखा सकता है तेजी, निवेशक कर सकते हैं खरीदारीशेयर खरीद का मौका- 9: लंबी अव​धि के निवेशक REC में बना सकते हैं मुनाफाशेयर खरीद का मौका- 10: वरुण बेवरेजेज में करेक्शन के बाद निवेशक ले सकते हैं एंट्री

PM Kisan 16th installment: फरवरी की इस तारीख को खाते में आ जायेगी पीएम किसान की 16वीं किस्त, नोट कर लें डेट

PM Kisan योजना के तहत सभी भूमिधारक किसान परिवारों को प्रति परिवार 6000 रुपये का वित्तीय लाभ दिया जाता है।

Last Updated- February 22, 2024 | 10:55 AM IST
farmers

PM Kisan Samman Nidhi 16th installment: मोदी सरकार फरवरी के अंत तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थियों को 16वीं किस्त (PM Kisan 16th installment) जारी करने के लिए तैयार है। इस योजना के जरिये लाभ प्राप्त करने के लिए सभी लाभार्थियों को eKYC कराना पूरी तरह से अनिवार्य है।

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna) के तहत सभी भूमिधारक किसान परिवारों को प्रति परिवार 6000 रुपये का वित्तीय लाभ दिया जाता है। योजना के अनुसार, यह हर चार महीने में एक बार जारी की जाती है।

28 फरवरी को खाते में आएगी पीएम किसान की 16वीं क़िस्त

पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त (PM Kisan 16th installment) जारी करने की तारीख 28 फरवरी, 2024 तय की गई है यानी इस योजना के तहत योग्य किसानों को इस डेट पर खाते में 2 हजार रुपये आए जायेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 15 नवंबर को किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan 16th installment) के तहत योग्य किसानों को 15वीं किस्त जारी की थी। अब इस महीने के अंत में पीएम किसान की 16वीं किस्त जारी की जायेगी।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन ?

1: pmkisan.gov.in की वैबसाइट पर जाएं।

2: Farmers Corner नाम से आ रहे विकल्प पर क्लिक करें।

3: ‘New Farmer Registration’ विकल्प पर क्लिक करें।

4. ग्रामीण किसान पंजीकरण या शहरी किसान पंजीकरण का चयन करें।

5: आधार नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करें, अपना राज्य चुनें और ‘ओटीपी प्राप्त करें’ पर क्लिक करें।

6: ओटीपी भरें और पंजीकरण के लिए आगे बढ़ें।

7: राज्य, जिला, बैंक विवरण और व्यक्तिगत विवरण जैसे अन्य जानकारी दर्ज करें।

8: ‘आधार कार्ड’ की सत्यता का प्रमाण देने के लिए सबमिट’ पर क्लिक करें।

9: एक बार जब आपके आधार कार्ड का प्रमाणीकरण सफल हो जाए, तो अपनी भूमि की जानकारी साझा करें और अपने सहायक दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद सेव पर क्लिक करें।

PM Kisan योजना के लिए eKyc कैसे करें ?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना: आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके eKYC को ऑनलाइन अपडेट कर सकते है;

1: पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

2. दूसरी: पेज के दाईं तरफ उपलब्ध eKYC विकल्प पर क्लिक करें।

3. आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें।

4. आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें।

5. ‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करें और अपना OTP डाल दें।

क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना देश के सभी भूमिधारक किसानों के परिवारों के लिए है। इस योजना का उद्देश्य कृषि और इससे जुड़ी गतिविधियों के साथ घरेलू जरूरतों के लिए आय सहायता प्रदान करना है।

बता दें कि इस योजना के तहत योग लाभार्थियों को लाभ के ट्रांसफर की पूरी वित्तीय देनदारी केंद्र सरकार की तरफ से उठाई जाती है।

पीएम किसान योजना के तहत सभी भूमिधारक किसान परिवारों को प्रति परिवार 6000 रुपये का वित्तीय लाभ दिया जाता है। इन 6 हजार रुपये को हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दिया जाता है।

पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार, “PMKISAN पंजीकृत किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है। ओटीपी आधारित ईकेवाईसी पीएमकिसान पोर्टल पर उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है।”

First Published - February 22, 2024 | 10:55 AM IST

संबंधित पोस्ट