facebookmetapixel
दिग्गज PSU Bank शेयर पर एमके ने दी BUY रेटिंग, 350 रुपये का टारगेट; कहा- फंडामेंटल मजबूत, वैल्यूएशन आकर्षकYear Ender: 2025 में चार नए लेबर कोड लागू, कामगरों के वेतन और सामाजिक सुरक्षा को मिली नई उम्मीद2023 के शॉर्ट-सेलर संकट के बाद अदाणी ग्रुप की वापसी, ₹80,000 करोड़ के किये सौदेYear Ender: 2025 में स्मॉलकैप-मिडकैप की थमी रफ्तार, सेंसेक्स ने निवेशकों को दिया बेहतर रिटर्नYear Ender: 2025 में GST स्लैब और इनकम टैक्स में हुए बड़े बदलाव, मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहतबाढ़, बारिश और गर्मी से कारोबार को नुकसान? छोटे व्यापारियों के लिए क्लाइमेट इंश्योरेंस इसलिए जरूरी!2026 में 43% तक अपसाइड दिखा सकते हैं ये 5 दमदार शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- BUY करेंनए लेबर कोड पर उद्योग जगत की बड़ी आपत्ति, दावा: वेतन के नियम और ग्रेच्युटी से बढ़ेगा भर्ती खर्चPAN कार्ड आधार से लिंक नहीं? अगर हां तो 31 दिसंबर तक कर लें पूरा, नहीं तो नए साल में होगी दिक्कत1 जनवरी से कम हो सकती हैं CNG, PNG की कीमतें, PNGRB टैरिफ में करेगी बदलाव

PF vs Personal Loan: इमरजेंसी में कौन-सा ऑप्शन बेहतर? एक्सपर्ट्स से समझें

Personal Loan vs PF: तुरंत जरूरत में पर्सनल लोन दे सकता है सहारा, लेकिन रिटायरमेंट बचत बचाने के लिए पीएफ निकासी को आखिरी विकल्प ही मानें

Last Updated- September 02, 2025 | 3:05 PM IST
PF vs Personal Loan
Representative Image

PF vs Personal Loan: अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि क्या भविष्य निधि (PF) से रकम निकाली जाए या बैंक से पर्सनल लोन लिया जाए? दोनों ही विकल्प तुरंत नकदी उपलब्ध कराते हैं, लेकिन इनके असर और मकसद अलग-अलग हैं।

पीएफ: लंबी अवधि की सुरक्षा का जरिया

फिनैक बाय AKSSAI ProjExel के डायरेक्टर अनिल के. शर्मा के मुताबिक, पीएफ से पैसा निकालना सस्ता पड़ता है क्योंकि इसमें ब्याज नहीं देना होता। हालांकि, इसका सीधा असर आपकी रिटायरमेंट सेविंग्स पर पड़ता है और कंपाउंडिंग का लाभ कम हो जाता है। यानी लंबे समय में यह आपकी वित्तीय सुरक्षा को कमजोर कर सकता है।

Scripbox के मैनेजिंग पार्टनर सचिन जैन बताते हैं कि पीएफ असल में आपकी रिटायरमेंट बचत है, जिसमें हर महीने कर्मचारी और नियोक्ता का योगदान शामिल होता है। इस पर 8.25% तक ब्याज मिलता है, जो सरकारी गारंटी के साथ आता है और पूरी तरह टैक्स-फ्री है। हालांकि, इसकी निकासी पूरी तरह लचीली नहीं होती और इसे सिर्फ कुछ स्थितियों में ही निकाला जा सकता है—जैसे मेडिकल इमरजेंसी, बच्चों की पढ़ाई या शादी।

यह भी पढ़ें: SSY vs CMF: बच्चों की पढ़ाई और शादी के लिए कौन बेहतर – सुकन्या समृद्धि या चिल्ड्रेन म्युचुअल फंड?

पर्सनल लोन: तुरंत मदद लेकिन महंगा सौदा

पर्सनल लोन लेने पर ब्याज दरें काफी ऊंची होती हैं—आमतौर पर 14% से 24% तक। यह बिना किसी गारंटी (Unsecured Loan) का होता है और किसी भी जरूरत के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, इसकी ऊंची EMI मासिक बजट और कैश फ्लो पर भारी पड़ सकती है।

अनिल के. शर्मा का कहना है कि अगर आपकी ईएमआई चुकाने की क्षमता मजबूत है, तो पर्सनल लोन लेना बेहतर है क्योंकि इससे आपका पीएफ फंड सुरक्षित रहता है और भविष्य के लिए लगातार बढ़ता रहता है। लेकिन अगर जरूरत तात्कालिक है और रकम कम है, तो पीएफ से निकासी एक आसान विकल्प बन सकता है।

समझदारी भरा फैसला

सचिन जैन का मानना है कि लागत की तुलना में पीएफ से निकासी पर्सनल लोन की तुलना में सस्ती है, लेकिन इसकी शर्तें और सीमाएं इसे रोजमर्रा के खर्चों के लिए अनुपयुक्त बनाती हैं। वहीं, पर्सनल लोन लचीलापन देता है लेकिन महंगा साबित हो सकता है।

निष्कर्ष- विशेषज्ञों का कहना है कि फैसला आपकी स्थिति, ज़रूरत की तात्कालिकता, ईएमआई चुकाने की क्षमता और लंबे समय के वित्तीय लक्ष्य पर निर्भर होना चाहिए। पीएफ को हमेशा आखिरी विकल्प के तौर पर ही देखा जाना चाहिए, जबकि पर्सनल लोन तभी लें जब आय स्थिर हो और ईएमआई चुकाना बोझ न बने।

First Published - September 2, 2025 | 3:05 PM IST

संबंधित पोस्ट