facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

भारत में PE निवेश 61% घटा, यहां देखें 2023 की टॉप 10 डील

जून तिमाही में कुल डील की संख्या में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 17.1% की कमी आई। इस साल 300 डील हुईं, जबकि पिछले साल 362 डील्स हुई थीं।

Last Updated- July 11, 2023 | 7:50 PM IST
Private Equity

भारत में निजी इक्विटी कंपनियों द्वारा किया गया निवेश 2023 की पहली छमाही के दौरान पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 61% कम होकर 6.1 बिलियन डॉलर हो गया। यह गिरावट इसलिए हुई क्योंकि समग्र अर्थव्यवस्था के बारे में बहुत अनिश्चितता थी, देशों के बीच संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे और उपलब्ध ऋण की कमी थी। Refinitiv द्वारा विश्लेषण की गई जानकारी के अनुसार, यह 2020 के बाद से वर्ष की पहली छमाही के दौरान भारत में निजी इक्विटी कंपनियों द्वारा किया गया सबसे कम निवेश है।

2023 की दूसरी तिमाही में, भारत में निजी इक्विटी निवेश 3.53 बिलियन डॉलर था। यह पिछले साल की समान तिमाही में किए गए निवेश से 49% कम है, जो 7 बिलियन डॉलर था।

CY23 की पहली छमाही में निजी इक्विटी निवेश 61% कम हुआ

वित्तीय बाज़ार डेटा इकट्ठा करने वाली कंपनी रिफ़िनिटिव द्वारा एकत्र की गई जानकारी के अनुसार, वर्ष की पहली छमाही (जनवरी से जून) के दौरान भारत में निजी इक्विटी में निवेश की गई धनराशि 2020 के बाद से सबसे कम है। रिफ़िनिटिव एक बड़ी कंपनी है जो लोगों को वित्तीय बाज़ार और डेटा को समझने में मदद करती है।

dk.png

भले ही चीजें कठिन थीं, भारत में ज्यादातर निजी इक्विटी फर्म दूसरी तिमाही में फंड जुटाने में कामयाब रहे।

PE deals

2023 की दूसरी तिमाही में भारत में फंड की संख्या पहली तिमाही की तुलना में 53% बढ़ गई। कुल मिलाकर, उन्होंने $2.6 बिलियन जुटाए, जो पिछली तिमाही की तुलना में थोड़ा ज्यादा है। कुल मिलाकर, भारत में निजी इक्विटी फंड उगाही वर्ष की पहली छमाही में $5.2 बिलियन तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 27% कम है।

LSEG बिजनेस रिफिनिटिव के वरिष्ठ विश्लेषक एलेन टैन ने कहा, “2022 में, भारत स्थित निजी इक्विटी फंडों ने लगभग 13.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाया। कुल मिलाकर, उन्होंने इस प्रकार के बाज़ारों के लिए 2021 से 2023 की पहली छमाही तक 24 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा जुटाए हैं।”

जून तिमाही में कुल डील की संख्या में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 17.1% की कमी आई। इस साल 300 डील हुईं, जबकि पिछले साल 362 डील्स हुई थीं।

इंटरनेट कंपनियां अभी भी निजी इक्विटी निवेशकों के लिए बहुत आकर्षक हैं। इस साल की पहली छमाही में उन्होंने इन कंपनियों में 2.04 अरब डॉलर का निवेश किया। हालांकि, इस क्षेत्र में निवेश की गई कुल राशि में 68.8% की कमी आई है, और डील्स की संख्या भी पिछले साल के 262 से घटकर इस साल 188 हो गई है।

उद्योग द्वारा 2023 की पहली छमाही में भारत में पीई निवेश

परिवहन (-48.3% वर्ष-दर-वर्ष), वित्तीय सेवाएं (-83.2% वर्ष-दर-वर्ष), साथ ही उपभोक्ता संबंधी (-80.7% वर्ष-दर-वर्ष) में 2022 की पहली छमाही की तुलना में निवेश की गई राशि में गिरावट देखी गई है।

हालांकि, औद्योगिक/ऊर्जा में 354.1% और उपयोगिताओं को पूरा करने वाले उद्योगों में भी इक्विटी की राशि में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई।

First Published - July 11, 2023 | 7:50 PM IST

संबंधित पोस्ट