facebookmetapixel
NSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 10% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमानासावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत

पासपोर्ट वेरिफिकेशन रिकॉर्ड अब DigiLocker पर भी उपलब्ध: इस नई सुविधा का फायदा कैसे उठा सकते हैं?

DigiLocker Passport Verification: नई सुविधा से लोगों को जरूरी डॉक्यूेंट तक सुरक्षित और तुरंत डिजिटल पहुंच मिलती है, जिससे बैकग्राउंड चेक और यात्रा की तैयारी आसान हो जाएगी

Last Updated- December 05, 2025 | 4:31 PM IST
Passport
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

पासपोर्ट वेरिफिकेशन रिकॉर्ड (PVR) अब DigiLocker पर उपलब्ध हो गया है। इससे लोगों को एक सुरक्षित और तुरंत डिजिटल डॉक्यूमेंट मिल जाता है, जो यात्रा और दूसरे कई कामों के लिए जरूरी होता है। अब कागजी कॉपी रखने या बार-बार स्कैन करके भेजने की झंझट खत्म हो गई है और हर जगह वेरिफिकेशन का काम आसान हो गया है।

यह कदम डिजिटल इंडिया के तहत भरोसेमंद डिजिटल डॉक्यूमेंट्स को बढ़ाने की बड़ी मुहिम का हिस्सा है।

पासपोर्ट वेरिफिकेशन रिकॉर्ड की सबसे ज्यादा जरूरत नई नौकरी के बैकग्राउंड चेक, वीजा अप्लाई करने और दूसरे कंप्लायंस कामों में पड़ती है, खासकर बैंकिंग, इंश्योरेंस, आईटी सर्विसेज और एविएशन जैसे सेक्टर में। अब तक लोगों को फिजिकल कॉपी या बार-बार स्कैन करके भेजना पड़ता था। DigiLocker के साथ जुड़ने से यह सारी परेशानी खत्म हो गई है, क्योंकि अब यह रिकॉर्ड सीधे सरकार की तरफ से सुरक्षित डिजिटल फॉर्म में मिलता है।

पासपोर्ट वेरिफिकेशन रिकॉर्ड कैसे लें?

पासपोर्ट से जुड़ी पुलिस वेरिफिकेशन पूरी हो जाने के बाद यह PVR अपने आप DigiLocker के ‘Issued Documents’ सेक्शन में आ जाता है। आप इसे दो तरीकों से ले सकते हैं:

  • DigiLocker मोबाइल ऐप से
  • DigiLocker की वेबसाइट से

Also Read: टैक्स रिटर्न से लेकर PAN तक: दिसंबर में ये 3 बड़ी डेडलाइन जानना जरूरी

कोई अलग से रिक्वेस्ट या आवेदन करने की जरूरत नहीं है। वेरिफिकेशन पूरा होते ही सिस्टम अपने आप यह डॉक्यूमेंट जारी कर देता है।

लोगों को इससे क्या फायदा होगा?

नौकरी और यात्रा का काम तेज हो जाएगा: रिक्रूटर्स, HR एजेंसी और ट्रैवल वाले अक्सर पासपोर्ट वेरिफिकेशन का प्रूफ मांगते हैं। अब डिजिटल PVR से सेकंडों में असली डॉक्यूमेंट शेयर कर सकते हैं। इसे देरी और कॉपी की टेंशन खत्म हो जाएगी।

बिल्कुल सुरक्षित और छेड़छाड़ से बचाव: DigiLocker पर मिलने वाला PVR सीधे सरकारी सिस्टम से जारी होता है, इसलिए यह 100% असली होता है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता। बैकग्राउंड वेरिफिकेशन में भरोसा बढ़ जाता है, खासकर जहां सिक्योरिटी क्लीयरेंस की जरूरत होती है।

कहीं भी, कभी भी मिलेगा: अचानक ट्रैवल करना हो, ऑनबोर्डिंग फॉर्म भरना हो या कंप्लायंस चेक के लिए डॉक्यूमेंट चाहिए, तुरंत डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं। जो लोग अपने घर-राज्य से दूर रहते हैं या जिनके पास फिजिकल कॉपी नहीं बची, उनके लिए यह बहुत काम की चीज है।

सहमति के साथ डिजिटल शेयरिंग: DigiLocker से आप सिर्फ अधिकृत संस्थाओं के साथ ही यह रिकॉर्ड सुरक्षित तरीके से शेयर कर सकते हैं। अब न अटेस्टेड फोटोकॉपी करानी पड़ेगी, न कूरियर भेजना पड़ेगा और न ही बार-बार अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना पड़ेगा।

First Published - December 5, 2025 | 4:31 PM IST

संबंधित पोस्ट