facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स 85,700 के पार, निफ्टी 26,186 पर बंद; क्या नई तेजी शुरू?Gold Rally 2026: सोना $4,800 तक जा सकता है? नई रिपोर्ट में बड़ा दावाCold Chain Project: कोल्ड चेन प्रोजेक्ट के बजट खर्च में सुस्ती, 25% परियोजनाएं अधूरीभारत-रूस द्विपक्षीय व्यापार 2030 से पहले 100 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है: PM मोदीRBI की ब्याज कटौती के बाद FDs की चमक हुई फीकी, अब निवेशक कहां लगाए पैसा?दिल्ली रूट पर किराया ₹1 लाख के पार! इंडिगो की उड़ानें बंद होते ही हवाई टिकट की कीमतें रिकॉर्ड स्तर परRepo Rate घटा, कितनी कम होगी Car Loan EMI? 5 साल के लिए ₹10 लाख पर देखें कैलकुलेशन₹91 का लेवल टच करेगा ये PSU Stock! ब्रोकरेज की BUY रेटिंग, मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ से मिलेगा बूस्ट‘हमें सचमुच बहुत अफसोस है’, फ्लाइट कैंसिल होने के बाद IndiGo ने मांगी माफी; रिफंड, री-शेड्यूल का दिया विकल्पपासपोर्ट वेरिफिकेशन रिकॉर्ड अब DigiLocker पर भी उपलब्ध: इस नई सुविधा का फायदा कैसे उठा सकते हैं?

पासपोर्ट वेरिफिकेशन रिकॉर्ड अब DigiLocker पर भी उपलब्ध: इस नई सुविधा का फायदा कैसे उठा सकते हैं?

DigiLocker Passport Verification: नई सुविधा से लोगों को जरूरी डॉक्यूेंट तक सुरक्षित और तुरंत डिजिटल पहुंच मिलती है, जिससे बैकग्राउंड चेक और यात्रा की तैयारी आसान हो जाएगी

Last Updated- December 05, 2025 | 4:31 PM IST
Passport
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

पासपोर्ट वेरिफिकेशन रिकॉर्ड (PVR) अब DigiLocker पर उपलब्ध हो गया है। इससे लोगों को एक सुरक्षित और तुरंत डिजिटल डॉक्यूमेंट मिल जाता है, जो यात्रा और दूसरे कई कामों के लिए जरूरी होता है। अब कागजी कॉपी रखने या बार-बार स्कैन करके भेजने की झंझट खत्म हो गई है और हर जगह वेरिफिकेशन का काम आसान हो गया है।

यह कदम डिजिटल इंडिया के तहत भरोसेमंद डिजिटल डॉक्यूमेंट्स को बढ़ाने की बड़ी मुहिम का हिस्सा है।

पासपोर्ट वेरिफिकेशन रिकॉर्ड की सबसे ज्यादा जरूरत नई नौकरी के बैकग्राउंड चेक, वीजा अप्लाई करने और दूसरे कंप्लायंस कामों में पड़ती है, खासकर बैंकिंग, इंश्योरेंस, आईटी सर्विसेज और एविएशन जैसे सेक्टर में। अब तक लोगों को फिजिकल कॉपी या बार-बार स्कैन करके भेजना पड़ता था। DigiLocker के साथ जुड़ने से यह सारी परेशानी खत्म हो गई है, क्योंकि अब यह रिकॉर्ड सीधे सरकार की तरफ से सुरक्षित डिजिटल फॉर्म में मिलता है।

पासपोर्ट वेरिफिकेशन रिकॉर्ड कैसे लें?

पासपोर्ट से जुड़ी पुलिस वेरिफिकेशन पूरी हो जाने के बाद यह PVR अपने आप DigiLocker के ‘Issued Documents’ सेक्शन में आ जाता है। आप इसे दो तरीकों से ले सकते हैं:

  • DigiLocker मोबाइल ऐप से
  • DigiLocker की वेबसाइट से

Also Read: टैक्स रिटर्न से लेकर PAN तक: दिसंबर में ये 3 बड़ी डेडलाइन जानना जरूरी

कोई अलग से रिक्वेस्ट या आवेदन करने की जरूरत नहीं है। वेरिफिकेशन पूरा होते ही सिस्टम अपने आप यह डॉक्यूमेंट जारी कर देता है।

लोगों को इससे क्या फायदा होगा?

नौकरी और यात्रा का काम तेज हो जाएगा: रिक्रूटर्स, HR एजेंसी और ट्रैवल वाले अक्सर पासपोर्ट वेरिफिकेशन का प्रूफ मांगते हैं। अब डिजिटल PVR से सेकंडों में असली डॉक्यूमेंट शेयर कर सकते हैं। इसे देरी और कॉपी की टेंशन खत्म हो जाएगी।

बिल्कुल सुरक्षित और छेड़छाड़ से बचाव: DigiLocker पर मिलने वाला PVR सीधे सरकारी सिस्टम से जारी होता है, इसलिए यह 100% असली होता है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता। बैकग्राउंड वेरिफिकेशन में भरोसा बढ़ जाता है, खासकर जहां सिक्योरिटी क्लीयरेंस की जरूरत होती है।

कहीं भी, कभी भी मिलेगा: अचानक ट्रैवल करना हो, ऑनबोर्डिंग फॉर्म भरना हो या कंप्लायंस चेक के लिए डॉक्यूमेंट चाहिए, तुरंत डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं। जो लोग अपने घर-राज्य से दूर रहते हैं या जिनके पास फिजिकल कॉपी नहीं बची, उनके लिए यह बहुत काम की चीज है।

सहमति के साथ डिजिटल शेयरिंग: DigiLocker से आप सिर्फ अधिकृत संस्थाओं के साथ ही यह रिकॉर्ड सुरक्षित तरीके से शेयर कर सकते हैं। अब न अटेस्टेड फोटोकॉपी करानी पड़ेगी, न कूरियर भेजना पड़ेगा और न ही बार-बार अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना पड़ेगा।

First Published - December 5, 2025 | 4:31 PM IST

संबंधित पोस्ट