facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

अटल पेंशन योजना के अंशधारकों की 6.9 करोड़ हुई संख्या: निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री ने कहा, “साल 2015 में इसकी शुरुआत के बाद से 6.90 करोड़ लोगों ने अटल पेंशन योजना की सदस्यता ली है और 35,149 करोड़ रुपये का कोष जमा हुआ है।”

Last Updated- September 18, 2024 | 7:08 PM IST
Pension, retirement saving

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के अंशधारकों की संख्या लगभग सात करोड़ हो गई है। सीतारमण ने एनपीएस वात्सल्य योजना की शुरुआत के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इस योजना के तहत जमा कुल राशि बढ़कर 35,149 करोड़ रुपये हो गई है।

एपीवाई एक कम लागत वाली पेंशन योजना है जो 60 वर्ष की आयु के बाद (अंशधारकों के योगदान के आधार पर) 1,000-5,000 रुपये प्रति माह की न्यूनतम पेंशन की गारंटी देती है। अंशधारक की मृत्यु होने पर उसके जीवनसाथी को उसके जीवनकाल तक वही पेंशन दी जाएगी। अंशधारक और पति/पत्नी दोनों की मृत्यु होने पर पूरी राशि नामित व्यक्ति (नॉमिनी) को दे दी जाती है।

उन्होंने कहा, “साल 2015 में इसकी शुरुआत के बाद से 6.90 करोड़ लोगों ने अटल पेंशन योजना की सदस्यता ली है और 35,149 करोड़ रुपये का कोष जमा हुआ है।”

First Published - September 18, 2024 | 7:08 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट