facebookmetapixel
Top-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिर्टनभारत और इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा

Income Tax Alert! आज निपटाएं ये जरूरी इनकम टैक्स से जुड़े काम, नहीं तो बढ़ जाएगा जुर्माना

Income Tax Deadline: सही रिटर्न भरना न सिर्फ टैक्स कानून का पालन करने के लिए आवश्यक है, बल्कि इससे आप अनावश्यक पेनल्टी से भी बच सकते हैं।

Last Updated- March 31, 2025 | 11:57 AM IST
income tax deadline
Representative image

Income Tax Deadline 2025: आज 31 मार्च है और इसके साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 का आखिरी दिन भी। नया वित्त वर्ष 2025-26 (FY 26) कल यानी 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। ऐसे में टैक्सपेयर्स के लिए आज का दिन बेहद अहम है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने अब तक अपने टैक्स से जुड़े जरूरी काम पूरे नहीं किए हैं।

चाहे आप सैलरीड कर्मचारी हों, बिजनेस करते हों या फ्रीलांसर हों—ITR दाखिल करने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। सही रिटर्न भरना न सिर्फ टैक्स कानून का पालन करने के लिए आवश्यक है, बल्कि इससे आप अनावश्यक पेनल्टी से भी बच सकते हैं और सभी पात्र छूट व डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं।

अपडेटेड ITR (ITR-U) भरने की आखिरी तारीख

वित्त वर्ष 2022-23 (आकलन वर्ष 2023-24) के लिए अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न (ITR-U) भरने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है। अगर आज यानी 31 मार्च तक रिटर्न फाइल करते हैं, तो छुपाई गई इनकम पर 25% अतिरिक्त टैक्स लगेगा। लेकिन अगर यह काम 31 मार्च के बाद किया गया, तो यह टैक्स 50% तक बढ़ जाएगा और साथ में ब्याज भी देना होगा। सरकार अप्रैल 2025 से ITR-U फाइल करने की समयसीमा बढ़ाकर 4 साल करने जा रही है, लेकिन उसमें जुर्माना ज्यादा होगा।

यह भी पढ़ें: Income Tax Calculator: 12 लाख से ज्यादा इनकम पर कैसे लगेगा टैक्स? जानें नई टैक्स व्यवस्था में पूरा हिसाब

फॉरेन इनकम पर टैक्स क्रेडिट के लिए जरूरी फॉर्म

अगर आपने विदेश से हुई आय पर टैक्स चुकाया है और उसका क्रेडिट लेना चाहते हैं, तो इसके लिए फॉर्म 67 भरना जरूरी है। यह भी 31 मार्च तक ही जमा करना होगा। यह नियम वित्त वर्ष 2022-23 के लिए लागू है। ध्यान रखें, क्रेडिट का फायदा तभी मिलेगा जब रिटर्न सेक्शन 139(1) या 139(4) के तहत समय पर फाइल किया गया हो।

पुरानी टैक्स व्यवस्था चुनने वालों के लिए निवेश की आखिरी तारीख

जो लोग पुरानी टैक्स व्यवस्था को अपनाते हैं, उन्हें टैक्स बचाने वाले निवेश 31 मार्च 2025 तक पूरे करने होंगे ताकि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए टैक्स छूट का फायदा मिल सके। इसमें सेक्शन 80C, 80D और 80G के तहत ELSS फंड, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), जीवन बीमा प्रीमियम और हेल्थ इंश्योरेंस जैसे विकल्प शामिल हैं।

प्रॉपर्टी टैक्स और महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र में निवेश आज ही करें पूरा

आज यानी 31 मार्च वित्त वर्ष 2024-25 का अंतिम दिन है। अगर आप मकान के मालिक हैं और उससे आय कमा रहे हैं, तो आज के दिन आपको प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर देना चाहिए। मकान से होने वाली आय की गणना करते समय आप इस टैक्स का दावा डिडक्शन के रूप में कर सकते हैं। ऐसे में यह टैक्स समय पर चुकाना जरूरी है, ताकि टैक्स छूट का लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें: New Tax Rules: 1 अप्रैल से इनकम टैक्स का नया सिस्टम होगा लागू, सही चुनाव से ही बचेगा आपका पैसा

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) में निवेश की अंतिम तारीख भी आज

पोस्ट ऑफिस द्वारा शुरू की गई महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में निवेश की आखिरी तारीख भी आज 31 मार्च है। यह योजना खास तौर पर महिलाओं के लिए बनाई गई है और इसमें 7.5% सालाना ब्याज दर मिलती है, जो दो साल के लिए तय होती है। यह रिटर्न कई पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट और कुछ बैंकों की दो साल की एफडी से अधिक है।
हालांकि, कुछ छोटी बचत योजनाएं और बैंक MSSC से ज्यादा ब्याज दे सकते हैं, लेकिन MSSC उन महिलाओं के लिए बेहतर और सुरक्षित विकल्प है जो अपने निवेश पर निश्चित रिटर्न चाहती हैं।

First Published - March 31, 2025 | 11:57 AM IST

संबंधित पोस्ट