facebookmetapixel
Shadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Update: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 58 अंक टूटा; निफ्टी 25600 के नीचे₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाहछत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शनIndia Manufacturing Index 2026: भारत छठे पायदान पर, बुनियादी ढांचे और कर नीति में सुधार की जरूरतभारत-यूएई रिश्तों में नई छलांग, दोनों देशों ने 2032 तक 200 अरब डॉलर व्यापार का रखा लक्ष्यचांदी ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड: MCX पर 5% उछाल के साथ ₹3 लाख प्रति किलो के पार, आगे और तेजी के संकेत

त्योहारी सीजन में सावधानी से करें क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीदारी, अधिक ऋण के बोझ से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

अगस्त 2024 में क्रेडिट कार्ड से खर्च डेबिट कार्ड से खर्च के मुकाबले 3.9 गुना अधिक हुआ, जबकि अगस्त 2023 यह आंकड़ा 2.8 गुना रहा था।

Last Updated- October 27, 2024 | 10:30 PM IST
Festive season sale

ऐक्सिस सिक्योरिटीज क्रेडिट कार्ड्स ऐंड डिजिटल पेमेंट्स बिजनेस मॉनिटर की रिपोर्ट के अनुसार, डेबिट कार्ड के मुकाबले क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में काफी बदलाव आया है। अगस्त 2024 में क्रेडिट कार्ड से खर्च डेबिट कार्ड से खर्च के मुकाबले 3.9 गुना अधिक हुआ, जबकि अगस्त 2023 यह आंकड़ा 2.8 गुना रहा था।

कई लोगों के लिए क्रेडिट कार्ड पसंदीदा भुगतान विकल्प बन गया है मगर इसने अधिक ऋण बोझ की चिंता भी बढ़ा दी है, खासकर त्योहारी सीजन के दौरान। कई बैंक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी कर रहे हैं और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर छूट और आसान मासिक किस्त (ईएमआई) जैसे विकल्पों की पेशकश कर रहे हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी बेहतर सौदों की पेशकश कर रहे हैं। ऐसे में इससे ग्राहक जरूरत से ज्यादा खर्च करने के लिए प्रेरित हो सकते हैं।

हालांकि यह सभी के लिए फायमंद लगता है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) में पंजीकृत निवेश सलाहकार और सहजमनी डॉट कॉम के संस्थापक अभिषेक कुमार ने कहा, ‘इससे खरीदारों को कम लागत पर सौदे मिलते हैं। दूसरी ओर ई-कॉमर्स कंपनियों को अपनी बिक्री बढ़ाने में मदद मिलती है। इससे क्रेडिट कार्ड कंपनियों को भी फायदा होता है क्योंकि ग्राहक अपनी उधारी को अधिक ब्याज दर के साथ ईएमआई में बदल लेते हैं।’

मगर विशेषज्ञ अत्यधिक ऋण के प्रति सचेत करते हैं। बैंकबाजार के मुख्य कार्याधिकारी आदिल शेट्टी ने कहा, ‘क्रेडिट कार्ड से उधारी पर अधिक ब्याज लागत के साथ-साथ नियमों में भी काफी सख्ती होती है। अगर आप समय पर अदायगी नहीं करते हैं तो आपकी लागत काफी बढ़ जाएगी।’ ऐसे में आप जल्द ही ऋण के जाल में फंस सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड से नकदी निकालने से बचें

एटीएम के जरिये क्रेडिट कार्ड से नकदी निकालने पर काफी शुल्क लगता है। शेट्टी ने कहा, ‘क्रेडिट कार्ड से नकदी निकालने पर लेनदेन शुल्क तुरंत लागू होता है, जो निकाली गई रकम का एक तय फीसदी होता है।’

मनीफ्रंट के सह-संस्थापक और सीईओ मोहित गंग ने कहा, ‘ऐसा कभी न करें क्योंकि इसमें ब्याज दैनिक आधार पर लिया जाता है।’ इस प्रकार एटीएम के जरिये क्रेडिट कार्ड से रकम निकालने पर सालाना ब्याज दर 24 से 46 फीसदी तक हो सकती है।

चक्रवृद्धि ब्याज का जाल

क्रेडिट कार्ड बिल आम तौर पर दो भुगतान विकल्प प्रदान करते हैं: कुल देय रकम और न्यूनतम देय रकम। न्यूनतम देय रकम कुल बकाये का करीब 5 फीसदी होती है। न्यूनतम भुगतान करना सुविधाजनक लग सकता है, मगर इससे आपका कर्ज बोझ तेजी से बढ़ सकता है।

शेट्टी ने कहा, ‘बची हुई रकम पर 2 से 4 फीसदी मासिक ब्याज लगता है।’ देरी से भुगतान करने पर जुर्माना लगता है, जो गंग के अनुसार 30 फीसदी तक हो सकता है। ब्याज और जुर्माने दोनों पर 18 फीसदी जीएसटी जुड़ने से आपका बोझ काफी बढ़ जाता है।

अगर आप इन परेशानियों से बचना चाहते हैं तो ब्याजमुक्त अवधि के भीतर पूरी रकम का भुगतान कर दें। गंग ने कहा कि न्यूनतम रकम का भुगतान न करने पर भी डिफॉल्ट समझा जाएगा जो आपके क्रेडिट स्कोर को खराब कर सकता है।

त्योहारों पर अधिक खर्च करने से बचें

त्योहारी मौसम में अक्सर लोग अधिक खरीदारी करने के लिए उत्साहित दिखते हैं। खास तौर पर दीवाली बोनस मिलने के बाद लोग तत्काल कुछ न कुछ खरीदना चाहते हैं। गंग ने कहा, ‘पूरी रकम खरीदारी पर खर्च करने के बजाय उसका एक हिस्सा बचत या निवेश में लगाएं।’

कुमार जरूरी खरीदारी की सूची बनाने और उस पर टिके रहने का सुझाव देते हैं, जबकि गंग सबसे बढ़िया सौदा पाने के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कीमतों की तुलना करने की सलाह देते हैं।

क्रेडिट कार्ड कई तरह के फायदे और रिवॉर्ड देते हैं। शेट्टी ने कहा, ‘इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली बड़ी कंपनियों का आम तौर पर कार्ड कंपनियों के साथ गठजोड़ होता है। खरीदारी से पहले यह देखना जरूरी है कि किस कार्ड पर सबसे अधिक छूट और कैशबैक मिल रहा है।’

क्रेडिट कार्ड ऋण का प्रबंधन

कुमार का सुझाव है कि क्रेडिट कार्ड की ईएमआई आपकी कर पश्चात आय की 30 फीसदी से अधिक नहीं होनी चाहिए। उनका कहना है कि मौजूदा ऋण बोझ को कम करने के लिए अधिक ब्याज वाले क्रेडिट कार्ड की शेष रकम का तत्काल भुगतान करें।

अगर ऐसा संभव नहीं है तो आपको अपने विवेकाधीन खर्च में कटौती करनी चाहिए। इसके अलावा आप पर्सनल लोन या ओवरड्राफ्ट सुविधा के जरिये क्रेडिट कार्ड के बकाये का भुगतान करने पर विचार कर सकते हैं। इन दोनों विकल्पों में आम तौर पर ब्याज दर क्रेडिट कार्ड की उधारी के मुकाबले कम होती है।

First Published - October 27, 2024 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट