facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

LIC New Plan: ₹5 लाख सम एश्योर्ड और हर साल 9.50% तक रिटर्न! LIC की पॉलिसी से पाएं दोहरा लाभ

LIC की ये योजनाएं इस तरह तैयार की गई हैं कि आपकी ज़िंदगी के अलग-अलग पड़ावों पर पैसों की ज़रूरत के लिए एक मजबूत फंड (कॉर्पस) तैयार हो सके।

Last Updated- July 06, 2025 | 12:53 PM IST
LIC
Representative Image

LIC New Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने दो नई योजनाएं लॉन्च की हैं, जो बचत और सुरक्षा का बेहतरीन संयोजन हैं। ये योजनाएं इस तरह तैयार की गई हैं कि आपकी ज़िंदगी के अलग-अलग पड़ावों पर पैसों की ज़रूरत के लिए एक मजबूत फंड (कॉर्पस) तैयार हो सके।

इनमें से एक योजना है LIC नव जीवन श्री (प्लान 912)। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाते हुए अपने सपनों और लक्ष्यों को पूरा करना चाहते हैं। यह योजना खासकर युवाओं के लिए उपयुक्त है, क्योंकि इसमें भविष्य के लिए बचत के साथ-साथ जीवन बीमा की सुरक्षा भी मिलती है।

इस योजना के ज़रिए आप निश्चित समय तक प्रीमियम भरकर एक तय रिटर्न पा सकते हैं, जिससे भविष्य में आपके जरूरी खर्चों—जैसे बच्चों की पढ़ाई, घर खरीदना या रिटायरमेंट की तैयारी—के लिए एक मजबूत आर्थिक आधार तैयार हो सकता है।

LIC की नई योजना – नव जीवन श्री (प्लान 912): कम प्रीमियम, ज्यादा भरोसा

अगर आप ऐसी बीमा योजना की तलाश में हैं जो सुरक्षा के साथ-साथ बचत भी दे, तो LIC की नई योजना नव जीवन श्री (प्लान 912) आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। मौजूदा समय में जब ब्याज दरों में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है, तब यह योजना आपको पूरे पॉलिसी कार्यकाल के दौरान गारंटीड एडिशन देने का वादा करती है।

यह क्या है?

नव जीवन श्री (प्लान 912) एक लिमिटेड प्रीमियम एंडोवमेंट योजना है। यानी आपको कुछ वर्षों तक ही प्रीमियम देना होगा, लेकिन सुरक्षा और रिटर्न पूरे पॉलिसी कार्यकाल तक मिलते रहेंगे।

प्रीमियम भुगतान विकल्प:

आप 6, 8, 10 या 12 साल तक प्रीमियम भर सकते हैं। इसके बाद पॉलिसी जारी रहेगी और आपको हर साल गारंटीड एडिशन मिलता रहेगा।

योजना की मुख्य बातें:

  • प्रवेश की न्यूनतम उम्र: 30 दिन
  • अधिकतम उम्र:
    • 6, 8, 10 साल के प्रीमियम विकल्प के लिए: 60 वर्ष
    • 12 साल के प्रीमियम विकल्प के लिए: 59 वर्ष
  • पॉलिसी अवधि:
    • न्यूनतम: 10 से 16 वर्ष (चयनित प्रीमियम विकल्प पर निर्भर)
    • अधिकतम: 20 वर्ष
  • न्यूनतम सम एश्योर्ड: ₹5 लाख
  • अधिकतम सम एश्योर्ड: कोई सीमा नहीं (LIC की मंजूरी पर निर्भर)

गारंटीड एडिशन का लाभ:

हर साल, जब तक पॉलिसी चालू रहेगी, आपको आपके टेबुलर एनुअल प्रीमियम का 8.50% से 9.50% तक गारंटीड एडिशन मिलेगा। यह लाभ पूरे पॉलिसी टर्म के दौरान मिलता रहेगा — यानी जितनी लंबी अवधि, उतना बड़ा रिटर्न।

किसके लिए है ये योजना?

यह योजना खासकर उन लोगों के लिए है जो कम समय तक प्रीमियम भरकर लंबी अवधि तक सुरक्षा और फिक्स्ड रिटर्न चाहते हैं। यह युवाओं के लिए भी फायदेमंद है जो अपने भविष्य के लक्ष्यों—जैसे घर, शिक्षा या रिटायरमेंट—के लिए फंड बनाना चाहते हैं।

LIC की नई योजना: ‘नव जीवन श्री सिंगल प्रीमियम (प्लान 911)’ – एक बार निवेश, लंबे समय तक सुरक्षा और बचत

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों के लिए ‘नव जीवन श्री सिंगल प्रीमियम (प्लान 911)’ नाम से एक नई बीमा योजना लॉन्च की है। यह योजना उन लोगों के लिए है जो एकमुश्त राशि का निवेश कर भविष्य के लिए एक सुरक्षित फंड बनाना चाहते हैं।

यह एक सिंगल प्रीमियम एंडोवमेंट प्लान है, जिसमें सिर्फ एक बार प्रीमियम भरना होता है और पॉलिसी की पूरी अवधि तक हर साल गारंटीड एडिशन (Guaranteed Additions) मिलता है। पॉलिसी की शुरुआत से लेकर अंत तक हर साल ₹1,000 के सम एश्योर्ड पर ₹85 गारंटीड जुड़ाव के रूप में जोड़ा जाएगा।

प्लान की प्रमुख बातें:

  • न्यूनतम आयु: 30 दिन (पूरा)
  • अधिकतम आयु:
    • Option I: 60 वर्ष (निकटतम जन्मदिन के आधार पर)
    • Option II: 40 वर्ष (निकटतम जन्मदिन के आधार पर)
  • पॉलिसी मैच्योर होने की उम्र:
    • न्यूनतम: 18 वर्ष
    • अधिकतम:
      • Option I: 75 वर्ष
      • Option II: 60 वर्ष
  • पॉलिसी अवधि:
    • न्यूनतम: 5 वर्ष
    • अधिकतम: 20 वर्ष
  • न्यूनतम सम एश्योर्ड: ₹1,00,000
  • अधिकतम सम एश्योर्ड: कोई सीमा नहीं (LIC की अंडरराइटिंग नीति के अनुसार)

किनके लिए है यह योजना?

यह प्लान उन ग्राहकों के लिए आदर्श है जो एक बार में निवेश कर भविष्य के लिए सुनिश्चित रिटर्न और जीवन बीमा सुरक्षा चाहते हैं। यह योजना न केवल जीवन बीमा कवरेज देती है, बल्कि समय के साथ एक सुनिश्चित फंड भी तैयार करती।

First Published - July 6, 2025 | 12:41 PM IST

संबंधित पोस्ट