कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिवेट करने और अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख अब 15 जनवरी 2024 तक बढ़ा दी है।
EPFO के एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) Scheme का लाभ लेने के लिए UAN एक्टिवेशन और आधार लिंकिंग अनिवार्य है। पहले इसकी अंतिम तारीख 30 नवंबर 2024 थी, जिसे बाद में 15 दिसंबर 2024 तक बढ़ाया गया था। अब इसे एक महीने और बढ़ाकर 15 जनवरी 2024 कर दिया गया है।
ELI योजना के तहत वित्तीय लाभ पाने के लिए कर्मचारियों को अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिवेट करना होगा और अपने आधार को बैंक खाते से लिंक करना होगा। यह प्रक्रिया एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) के तहत जरूरी है।
यह भी पढ़ें: EPFO के 8 करोड़ सदस्यों के लिए बड़ी राहत, जून से मेंबर्स खुद कर पाएंगे KYC; कंपनी की मंजूरी लेने का झंझट होगा खत्म
ELI योजना को जुलाई 2024 के केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लॉन्च किया था। इस योजना के तीन वेरिएंट हैं: A, B और C।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 के भाषण में बताया था कि स्कीम A का फोकस पहली बार EPF योजना से जुड़ने वालों पर होगा, स्कीम B मैन्युफैक्चरिंग में नौकरियां सृजित करने पर केंद्रित है, और स्कीम C नियोक्ताओं को समर्थन देने पर केंद्रित होगी।
EPFO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा है कि रोजगार केंद्रित Employment Linked Incentive (ELI) योजना का लाभ उठाने के लिए अपने आधार को बैंक खाते से लिंक करना अनिवार्य है। इसे समय पर पूरा करें ताकि अंतिम समय में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
It is mandatory to seed your Aadhaar with your Bank Account to avail the benefits of the Employment Linked Incentive (ELI) Scheme, an employment-centric scheme focusing on job creation in the country. Do it timely to avoid last-minute hassle!#EPFOwithYou #HumHainNaa #EPFO #EPF… pic.twitter.com/mn4Eom0U1T
— EPFO (@socialepfo) January 9, 2025
यह भी पढ़ें: EPFO KYC Update: अब बिना नियोक्ता की मंजूरी के कर पाएंगे EPFO केवाईसी
Aadhaar-आधारित ओटीपी से ऐसे एक्टिवेट करें EPF UAN
PIB की 21 नवंबर, 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारी अपने EPF UAN को आधार-आधारित OTP (वन-टाइम पासवर्ड) का उपयोग करके आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं। ईएलआई योजना के लाभ पाने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: EPFO मेंबर पोर्टल पर जाएं।
स्टेप 2: “Activate UAN” लिंक पर क्लिक करें (यह लिंक “Important Links” सेक्शन में मिलेगा)।
स्टेप 3: अपना UAN, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि और आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4: यह सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो, ताकि EPFO की सभी डिजिटल सेवाओं का लाभ ले सकें।
स्टेप 5: आधार ओटीपी वेरिफिकेशन को सहमति दें।
स्टेप 6: “Get Authorization PIN” पर क्लिक करें, जिससे आपके आधार-लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
स्टेप 7: ओटीपी दर्ज करें और एक्टिवेशन पूरा करें।
सफलतापूर्वक एक्टिवेशन होने के बाद, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पासवर्ड भेजा जाएगा।