facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

लोन कैलकुलेटर से जान लें कर्ज लेना आपके लिए कितना सही

एआई और मशीन लर्निंग से ईएमआई कैलकुलेटर की भूमिका बढ़ने वाली है

Last Updated- January 20, 2025 | 9:33 PM IST
Know with the loan calculator how right it is for you to take a loan लोन कैलकुलेटर से जान लें कर्ज लेना आपके लिए कितना सही

ऐसे समय में जब पर्सनल लोन (व्यक्तिगत ऋण) लोगों को आसानी से मिल जाता है, ईएमआई यानी मासिक किस्त कैलकुलेटर एक जरूरी डिजिटल साधन के तौर पर उभरा है। इससे लाखों लोगों के लिए कर्ज लेने का फैसला आसान हो गया है। अब ऐसी सुविधाएं बैंकों की वेबसाइट और अन्य वित्तीय प्लेटफॉर्मों पर प्रमुखता से दिख जाती हैं, जिससे कर्ज लेने वालों के लिए ऋण के नियोजन और प्रबंधन के तरीके में बदलाव आ रहा है।

ईजी कैपिटल के मुख्य कार्याधिकारी राजेश कटोच का कहना है, ‘पर्सनल लोन कैलकुलेटर का उपयोग करना कर्ज लेने वालों के लिए जरूरी है, क्योंकि इससे किसी भी व्यक्ति को यह जानकारी आसानी से मिल जाती है कि कर्ज लेने के बाद इसे कितने दिनों में चुकाना है। इसके अलावा ईएमआई कैलकुलेटर के जरिये आप जितनी रकम ले रहे हैं, उसकी ब्याज दर और चुकाने की समय सीमा का भी पता लगा सकते हैं।’

ईएमआई कैलकुलेटर के फायदे

बजट और वित्तीय योजनाः पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर का सबसे बड़ा फायदा है यह कि इससे आपको बजट बनाने में सहायता मिलती है। हर महीने चुकाने वाली किस्त की पूरी जानकारी रहने से कर्जदार को यह अंदाजा हो जाता है कि अन्य जरूरी खर्चों के बाद क्या वह किस्त चुकाने में सक्षम होगा।

लोन पर मिलने वाले ऑफरों से की जा सकती है तुलनाः अलग-अलग ऋणदाता अलग-अलग ब्याज दर और शर्तों पर पर्सनल लोन देते हैं। ईएमआई कैलकुलेटर के जरिये ग्राहक यह तुलना कर सकते हैं कि अलग-अलग शर्तों और ब्याज दरों से उनका भुगतान कैसे प्रभावित हो सकता है। इसका सबसे बड़ा फायदा है कि इससे आपको यह पता चल जाता है कि सबसे आसान और कम ब्याज दर वाला ऋण  विकल्प कौन सा है।

कर्ज चुकाने की अवधि में लचीलापनः कैलकुलेटर से ग्राहक को यह समझने में आसानी होती है कि ऋण को कितने समय में चुकाना है। ग्राहक यह समझ सकते हैं कि कर्ज चुकाने की समयसीमा बढ़ाने अथवा कम करने से उनके मासिक किस्तों पर क्या असर पड़ेगा और कुल मिलाकर उन्हें कितना ब्याज देना पड़ेगा।

तुरंत और आसानी से हो जाती है गणनाः ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करना बहुत आसान होता है और इसके लिए आपको किसी खास वित्तीय ज्ञान की भी जरूरत नहीं होती है। उपयोगकर्ता कर्ज की रकम, ब्याज दर, चुकाने की अवधि डालकर आसानी से अपनी मासिक किस्तों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ग्राफ के जरिये जान सकते हैं भुगतान की स्थितिः कई ऑनलाइन कैलकुलेटर में भुगतान का समय आप ग्राफ के जरिये भी जान सकते हैं। इसके अलावा आपकी हर किस्त पर बीतते समय के साथ मूलधन और ब्याज में कितनी रकम जाएगी इसका भी पता चल जाएगा। ऐसे ग्राफ के जरिये यह समझना भी आसान हो जाता है कि कर्ज पूरी तरह चुकाने में रकम किस मद में कितनी गई, जिससे पहली बार कर्ज लेने वालों की समझ बढ़ेगी।

कटोच ने कहा, ‘पर्सनल लोन के लिए ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करने से ग्राहक आवेदन करने से पहले यह आसानी से समझ लेते है कि इससे उसकी आर्थिक स्थिति पर क्या असर पड़ेगा। इससे यह भी सुनिश्चित हो जाता है कि क्या वे इस ऋण को आसानी से चुका सकते हैं या नहीं। इस सुविधा से कर्जदार अलग-अलग ऋणदाताओं से मिलने वाले ऋण की पेशकश की तुलना आसानी से कर सकते हैं और इससे कम ब्याज दर और आसान शर्तों वाली ऋण ले सकते हैं।’

आने वाले समय में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग को शामिल कर ईएमआई कैलकुलेटर की भूमिका बढ़ने वाली है। कई फिनटेक कंपनियां उन्नत कैलकुलेटर तैयार कर रही हैं जो उपयोगकर्ताओं की आर्थिक स्थिति और खर्च की पद्धति के आधार पर व्यक्तिगत ऋण की सिफारिशें कर सकते हैं।

First Published - January 20, 2025 | 9:33 PM IST

संबंधित पोस्ट