facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

ITR Filing: टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी? भरने से पहले कर लें चेक

पूरी जानकारी नहीं होने से आईटीआर फाइल करना एक मुश्किल और कन्फ्यूज करने वाला काम हो सकता है।

Last Updated- July 13, 2023 | 5:41 PM IST
Tax e-filing

ITR फाइल करना आज के समय में बहुत जरूरी हो गया है। हालांकि, पूरी जानकारी नहीं होने से आईटीआर फाइल करना एक मुश्किल और कन्फ्यूज करने वाला काम हो सकता है। इसलिए हम आपको उन सभी डॉक्युमेंट्स के बारे में बता रहे हैं, जिससे आईटीआर भरने के लिए आप अपनी टेंशन को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

ड्यू डेट का ध्यान रखकर टैक्स योग्य आय की सटीक कैलकुलेशन, आवश्यक दस्तावेज जोड़ कर और टैक्स कितना बन रहा है उसकी पुष्टि कर के कोई भी व्यक्ति आराम से फाईलिंग कर सकता है। आइयें जानते है कौन-कौन से दस्तावेज है जरूरी;

पैन कार्ड (Pan Card)

पैन कार्ड न सिर्फ ITR भरने बल्कि बैंक अकाउंट खोलने के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज है। ऐसे में ITR भरते समय आपको अपना पैन कार्ड अपने पास रखना है और उसमे लिखी जानकारी को ध्यान से भरना है। बता दें कि अगर अपने अपने पैन कार्ड को अभी तक आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो इसे आज ही कर लें….नहीं तो आपको ITR फाइल करने में परेशानी आ सकती है।

Pan Card
Pan Card

आधार कार्ड (Aadhar card)

मौजूदा समय में आधार कार्ड हर छोटे-बड़े काम में इस्तेमाल किया जाता है। आधार कार्ड पर घर का पता से लेकर नाम, जन्म तिथि जैसे जरूरी डिटेल्स लिखी होती हैं। हम सभी के आधार कार्ड पर 12 डिजिट का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर लिखा होता है। इस नंबर को ITR फाइल करते समय दर्ज करना होता है।

Aadhaar-based face authentication crosses all time high of 10.6 mn in May

फॉर्म 16ए (Form 16A)

Form 16A: आपके वेतन के अलावा इनकम के अन्य सोर्स के लिए Form16A चाहिए होता है। इसमें आपको इनकम का विवरण होता है। यह फॉर्म उस कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से जारी किया जाता है जो आपकी आय का स्रोत रहा है।

What is Form 16? - Components, Form 16A, Form 16B

Form 26AS

Form 26AS: यह फॉर्म आपकी आय और आपको किए गए भुगतान से काटे गए TDS (स्रोत पर कर कटौती) को दर्शाता है। इस फॉर्म को इनकम टैक्स फाईलिंग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

Form 26AS: How to download Form 26AS? Here are two ways

सैलरी स्लिप (Salary Slip)

नौकरी करने वाले लोगों के सैलरी स्लिप सबसे जरूरी दस्तावेज है। आप इसे अपनी कंपनी के HR डिपार्टमेंट से ले सकते हैं। सैलरी स्लिप में इनकम, ट्रेवल अलाउंस जैसी जरूरी डिटेल्स होते हैं, जिन्हें आईटीआर फाइल करते समय बताना होता है।

Simple Salary Slip Format For Small Organization | Free Download PDF, EXCEL with Formula, DOC

होम लोन (Home Loan)

अगर आपने होम लोन लिया हुआ है तो आपको इसकी जानकारी आईटीआर भारत समय जरूर देनी चाहिए।

Home loan borrowers turn to refinancing amid rise in interest rates

Also Read: पहली बार फाइल कर रहे हैं ITR, तो इन बातों का रखें ध्यान…नहीं आएगी कोई दिक्कत

First Published - July 13, 2023 | 5:06 PM IST

संबंधित पोस्ट