वित्त वर्ष 2022-23 में कमाई आय के लिए अब तक तीन करोड़ से भी अधिक आयकर रिटर्न (ITR) जमा किए जा चुके हैं और इनमें से करीब 91 प्रतिशत रिटर्न इलेक्ट्रॉनिक रूप से सत्यापित किए जा चुके हैं।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए कहा कि 18 जुलाई तक कुल 3.06 करोड़ ITR जमा किए गए हैं। इनमें से 2.81 करोड़ रिटर्न का ई-सत्यापन किया जा चुका है जो कुल रिटर्न का 91 प्रतिशत से अधिक है।
इसके साथ ही आयकर विभाग ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक रूप से सत्यापित किए जा चुके रिटर्न में से 1.50 करोड़ से भी अधिक रिटर्न प्रोसेस्ड किए जा चुके हैं।
विभाग ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल तीन करोड़ ITR जमा किए जाने का आंकड़ा सात दिन पहले ही हासिल किया जा चुका है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ITR जमा करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। आमतौर पर रिटर्न जमा करने की समयसीमा बढ़ाई जाती रही है लेकिन इस बार आयकर विभाग ने इसकी संभावना से इनकार किया है।