facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

Rail Fare Hike from July 1: रेलवे किराया हुआ महंगा, देखें किस क्लास पर कितना बढ़ा किराया

Rail Fare Hike From July 1: नए किराए 1 जुलाई 2025 से लागू होंगे और यह इंडियन रेलवे कॉन्फ्रेंस एसोसिएशन (IRCA) की नई पैसेंजर फेयर टेबल पर आधारित होंगे।

Last Updated- July 01, 2025 | 6:59 AM IST
Railways revises passenger train base fares effective July 1: Check here
Representative Image

रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों के किराए को आसान और साफ़ बनाने के मकसद से नया किराया स्ट्रक्चर लागू करने का ऐलान किया है। इससे पैसेंजर सर्विस की फाइनेंशियल हालत बेहतर करने में भी मदद मिलेगी। नए किराए 1 जुलाई 2025 से लागू होंगे और यह इंडियन रेलवे कॉन्फ्रेंस एसोसिएशन (IRCA) की नई पैसेंजर फेयर टेबल पर आधारित होंगे।

नॉन-एसी और नॉन-सबअर्बन ट्रेनों में बदला हुआ किराया इस तरह होगा:

सेकेंड क्लास:

– प्रति किलोमीटर 0.5 पैसे का इजाफा होगा

– 500 किलोमीटर तक के सफर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा

– 501 से 1,500 किलोमीटर तक के सफर पर ₹5 बढ़ेगा

– 1,501 से 2,500 किलोमीटर के बीच ₹10 ज़्यादा देना होगा

– 2,501 से 3,000 किलोमीटर के ट्रिप पर ₹15 की बढ़ोतरी होगी

स्लीपर क्लास:

– प्रति किलोमीटर 0.5 पैसे का इजाफा

फर्स्ट क्लास:

– प्रति किलोमीटर 0.5 पैसे का इजाफा

मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया बढ़ा

  • नॉन-AC मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में: 
    • सेकंड क्लास, स्लीपर क्लास और फर्स्ट क्लास के यात्रियों को अब हर किलोमीटर पर 1 पैसा ज्यादा देना होगा। 
  • AC क्लास में सफर करने वालों के लिए: 
    • AC चेयर कार, AC 3-टियर / 3-इकोनॉमी, AC 2-टियर, AC फर्स्ट / एग्जीक्यूटिव क्लास और एग्जीक्यूटिव अनुभवती में हर किलोमीटर का किराया 2 पैसे ज्यादा हो गया है।

इन ट्रेनों के किराए में भी दिखेगा असर

संशोधित किराया अब प्रीमियम और स्पेशल ट्रेनों पर भी लागू होगा। इसमें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा, एसी विस्ताडोम, अनुभूति कोच और नॉन-सबअर्बन (ordinary) सेवाओं पर भी नया किराया स्ट्रक्चर लागू किया जाएगा। हर क्लास के हिसाब से नया किराया तय किया गया है।

क्या-क्या नहीं बदलेगा?

  • सबअर्बन ट्रेनों के सिंगल जर्नी और सीज़न टिकट के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा। यही नियम नॉन-सबअर्बन रूट्स पर भी लागू रहेगा। 
  • रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट सरचार्ज और इसी तरह के दूसरे एक्स्ट्रा फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 
  • जीएसटी पहले जैसे नियमों के अनुसार ही लिया जाएगा। 
  • किराए की राउंडिंग भी मौजूदा नियमों के मुताबिक ही की जाएगी। 

नया किराया कब से लागू होगा?

  • नया किराया 1 जुलाई 2025 से बुक होने वाले सभी टिकटों पर लागू होगा। 
  • 1 जुलाई से पहले जारी किए गए टिकट पुराने रेट पर ही मान्य रहेंगे, उनमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। 
  • टिकटिंग सिस्टम जैसे पीआरएस (पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम), यूटीएस (अनरिज़र्व टिकटिंग सिस्टम) और मैनुअल काउंटर को नए किराए के मुताबिक अपडेट किया जा रहा है। 

रेल मंत्रालय ने सभी ज़ोनल रेलवे को निर्देश दिया है कि नए किराए की व्यवस्था को आसानी से लागू किया जाए और देशभर के रेलवे स्टेशनों पर फेयर डिस्प्ले समय पर अपडेट कर दिए जाएं।

First Published - July 1, 2025 | 6:59 AM IST

संबंधित पोस्ट