facebookmetapixel
एनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजरPM मोदी आसियान बैठक में वर्चुअली लेंगे भाग, मलेशिया के पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में नहीं जाएंगे

Income Tax Act: आयकर कानून की समीक्षा पर वित्त मंत्रालय ने लोगों से मांगे सुझाव, क्या है मकसद?

मंत्रालय के तहत काम करने वाले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर कानून की व्यापक समीक्षा के लिए एक आंतरिक समिति भी गठित की है।

Last Updated- October 07, 2024 | 10:32 PM IST
Income Tax

वित्त मंत्रालय ने आयकर कानून की व्यापक समीक्षा के लिए लोगों से सुझाव एवं प्रतिक्रियाएं मांगी हैं। मंत्रालय ने चार श्रेणियों- भाषा सरल बनाने, कर विवाद में कमी, अनुपालन शर्तों में कमी और पुराने एवं अप्रासंगिक प्रावधान- में सुझाव मांगे हैं। मंत्रालय के तहत काम करने वाले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर कानून की व्यापक समीक्षा के लिए एक आंतरिक समिति भी गठित की है।

इस बारे में जारी एक बयान में मंत्रालय ने कहा कि इस मुहिम का मकसद आयकर कानून छोटे मगर स्पष्ट, समझने में आसान बनाना और करदाताओं के लिए कराधान से जुड़ी अनिश्चितता दूर करना है। हालांकि बयान में समिति के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया।

30 अगस्त को बिजनेस स्टैंडर्ड ने एक खबर छापी थी जिसके अनुसार वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग ने मुख्य आयकर आयुक्त वी के गुप्ता की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है।

खबर के अनुसार इस समिति के गठन का मुख्य मकसद दशकों पुराने आयकर कानून को सरल बनाना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025 के बजट भाषण में कहा था कि मौजूदा आयकर कानून की व्यापक समीक्षा की जाएगी।

मंत्रालय ने बयान में कहा है, ‘सुझावों में आयकर कानून, 1991 या आयकर नियम, 1992 के उन संबंधित प्रावधानों का जिक्र होना चाहिए जो इन निर्धारित चार श्रेणियों के तहत आते हैं। सुझावों में विशिष्ट खंड, उप-खंड, वाक्यांश, नियम, उप-नियम या फॉर्म क्रमांक का उल्लेख होना चाहिए।’

First Published - October 7, 2024 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट