आपका पैसा

ICICI Bank का यू-टर्न, ₹50,000 नहीं अब सेविंग अकाउंट में रखने होंगे मिनिमम इतने रुपये

ICICI बैंक को नए सेविंग अकाउंट के लिए MAB की सीमा बढ़ाने की पिछली घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

Published by
सुब्रत पांडा   
Last Updated- August 13, 2025 | 9:24 PM IST

देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में नए सेविंग अकाउंट के लिए न्यूनतम औसत बैलेंस (MAB) को 50,000 रुपये करने के फैसले को वापस ले लिया है। अब संशोधित न्यूनतम औसत बैलेंस 15,000 रुपये कर दिया गया है, जो 1 अगस्त से लागू है।

इसके अलावा, अर्ध-शहरी क्षेत्रों में नए सेविंग अकाउंट्स के लिए MAB को 25,000 रुपये से घटाकर 7,500 रुपये कर दिया गया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में इसे 10,000 रुपये से घटाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है।

Also Read: Post Office Scheme: घर बैठे हर महीने ₹7,500 से ज्यादा कमाना चाहते हैं? जानें कितना करना होगा निवेश

बैंक ने कहा, “हमने 1 अगस्त 2025 से खोले जाने वाले नए सेविंग अकाउंट्स के लिए न्यूनतम औसत बैलेंस (MAB) की नई शर्तें लागू की थीं। अपने ग्राहकों से प्राप्त मूल्यवान सुझावों के बाद, हमने इन शर्तों में संशोधन किया है ताकि ये उनके अपेक्षाओं और पसंद के अनुरूप हों। हम अपने ग्राहकों का उनके निरंतर भरोसे और सुझावों के लिए आभार व्यक्त करते हैं, जो हमें उन्हें बेहतर सेवा देने में मदद करते हैं।”

MAB की गणना किसी कैलेंडर माह के लिए प्रत्येक दिन के अंत के बैलेंस का साधारण औसत निकालकर की जाती है।

बैंक को नए सेविंग अकाउंट के लिए MAB की सीमा बढ़ाने की पिछली घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

First Published : August 13, 2025 | 9:24 PM IST