आपका पैसा

Post Office Scheme: घर बैठे हर महीने ₹7,500 से ज्यादा कमाना चाहते हैं? जानें कितना करना होगा निवेश

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS) के जरिए सुरक्षित निवेश से हर महीने 7,500 रुपये की निश्चित आय कैसे हासिल करें, जानें।

Published by
मानसी वार्ष्णेय   
Last Updated- August 13, 2025 | 2:57 PM IST

Post Office Scheme: क्या आप सुरक्षित और नियमित मासिक आय की तलाश में हैं? पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS) आपकी इस जरूरत का आसान और भरोसेमंद समाधान है। यह सरकारी-समर्थित योजना 7.4% वार्षिक ब्याज दर पर निश्चित मासिक आय देती है, जो हर महीने सीधे आपके खाते में जमा होती है। कम जोखिम उठाने वाले निवेशकों के लिए यह योजना एक स्थिर और भरोसेमंद विकल्प साबित होती है।

अब आप जानेंगे कि कौन MIS खाता खोल सकता है, निवेश की लिमिट क्या है और हर महीने 7,500 रुपये कमाने के लिए कितना निवेश करना होगा।

कौन खोल सकता है MIS खाता?

  • कोई भी वयस्क व्यक्ति (सिंगल अकाउंट)
  • 2–3 वयस्कों के बीच संयुक्त खाता (Joint Account)
  • नाबालिग या मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के लिए गार्जियन के माध्यम से खाता
  • 10 वर्ष से अधिक उम्र के नाबालिग अपने नाम पर खाता खोल सकते हैं

यह भी पढ़ें: Post Office की इस स्कीम में ₹3 लाख पर मिलेंगे ₹1.23 लाख ब्याज, जानें कौन कर सकता है निवेश

निवेश नियम और सीमा

  • खाता न्यूनतम 1,000 रुपये से खोला जा सकता है और इसके बाद निवेश 1,000 रुपये के गुणा में करना होगा।
  • एक व्यक्ति अधिकतम 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकता है।
  • संयुक्त खाता में कुल निवेश अधिकतम 15 लाख रुपये तक हो सकता है, जिसमें सभी निवेशकों की हिस्सेदारी बराबर होगी।
  • नाबालिग के लिए गार्जियन खाते की सीमा अलग है।

ब्याज और भुगतान

  • ब्याज हर महीने खातों में जमा किया जाएगा।
  • अगर ब्याज को नहीं लिया गया तो उस पर कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा।
  • MIS खाता वाले लाभार्थी अपना ब्याज ऑटो क्रेडिट या ECS के माध्यम से किसी भी CBS पोस्ट ऑफिस बचत खाते में प्राप्त कर सकते हैं।
  • ब्याज पर आयकर लागू होता है।

हर महीने 7,500 रुपये के लिए निवेश

अगर आप पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (MIS) में 7.4% की ब्याज दर पर हर महीने ₹7,500 की आय पाना चाहते हैं, तो इसके लिए लगभग ₹12.16 लाख का निवेश करना होगा। वहीं, 13 लाख रुपये का निवेश करने पर निवेशक को हर महीने लगभग ₹8,017 मिलेंगे।

यह योजना उन लोगों के लिए आदर्श है जो सुरक्षित निवेश के साथ नियमित मंथली इनकम की योजना बनाना चाहते हैं। इसके माध्यम से निवेशकों को निश्चित रिटर्न मिलता है और जोखिम न्यूनतम रहता है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल सामान्य मार्गदर्शन के लिए है। निवेश करने से पहले कृपया अपनी वित्तीय स्थिति और सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।

First Published : August 13, 2025 | 2:57 PM IST