Representative Image
Post Office Scheme: क्या आप सुरक्षित और नियमित मासिक आय की तलाश में हैं? पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS) आपकी इस जरूरत का आसान और भरोसेमंद समाधान है। यह सरकारी-समर्थित योजना 7.4% वार्षिक ब्याज दर पर निश्चित मासिक आय देती है, जो हर महीने सीधे आपके खाते में जमा होती है। कम जोखिम उठाने वाले निवेशकों के लिए यह योजना एक स्थिर और भरोसेमंद विकल्प साबित होती है।
अब आप जानेंगे कि कौन MIS खाता खोल सकता है, निवेश की लिमिट क्या है और हर महीने 7,500 रुपये कमाने के लिए कितना निवेश करना होगा।
यह भी पढ़ें: Post Office की इस स्कीम में ₹3 लाख पर मिलेंगे ₹1.23 लाख ब्याज, जानें कौन कर सकता है निवेश
अगर आप पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (MIS) में 7.4% की ब्याज दर पर हर महीने ₹7,500 की आय पाना चाहते हैं, तो इसके लिए लगभग ₹12.16 लाख का निवेश करना होगा। वहीं, 13 लाख रुपये का निवेश करने पर निवेशक को हर महीने लगभग ₹8,017 मिलेंगे।
यह योजना उन लोगों के लिए आदर्श है जो सुरक्षित निवेश के साथ नियमित मंथली इनकम की योजना बनाना चाहते हैं। इसके माध्यम से निवेशकों को निश्चित रिटर्न मिलता है और जोखिम न्यूनतम रहता है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल सामान्य मार्गदर्शन के लिए है। निवेश करने से पहले कृपया अपनी वित्तीय स्थिति और सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।