facebookmetapixel
IT Sector Q2 Preview: सितंबर तिमाही में कैसा रहेगा IT कंपनियों का प्रदर्शन? ब्रोकरेज रिपोर्ट्स का एनालिसिसअब निवेश में नहीं होगा धोखा! SEBI की नई @valid UPI सुविधा से पेमेंट होगा सुरक्षित, जानें डीटेल्ससरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ा

Post Office Scheme: घर बैठे हर महीने ₹7,500 से ज्यादा कमाना चाहते हैं? जानें कितना करना होगा निवेश

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS) के जरिए सुरक्षित निवेश से हर महीने 7,500 रुपये की निश्चित आय कैसे हासिल करें, जानें।

Last Updated- August 13, 2025 | 2:57 PM IST
Post Office Scheme
Representative Image

Post Office Scheme: क्या आप सुरक्षित और नियमित मासिक आय की तलाश में हैं? पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS) आपकी इस जरूरत का आसान और भरोसेमंद समाधान है। यह सरकारी-समर्थित योजना 7.4% वार्षिक ब्याज दर पर निश्चित मासिक आय देती है, जो हर महीने सीधे आपके खाते में जमा होती है। कम जोखिम उठाने वाले निवेशकों के लिए यह योजना एक स्थिर और भरोसेमंद विकल्प साबित होती है।

अब आप जानेंगे कि कौन MIS खाता खोल सकता है, निवेश की लिमिट क्या है और हर महीने 7,500 रुपये कमाने के लिए कितना निवेश करना होगा।

कौन खोल सकता है MIS खाता?

  • कोई भी वयस्क व्यक्ति (सिंगल अकाउंट)
  • 2–3 वयस्कों के बीच संयुक्त खाता (Joint Account)
  • नाबालिग या मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के लिए गार्जियन के माध्यम से खाता
  • 10 वर्ष से अधिक उम्र के नाबालिग अपने नाम पर खाता खोल सकते हैं

यह भी पढ़ें: Post Office की इस स्कीम में ₹3 लाख पर मिलेंगे ₹1.23 लाख ब्याज, जानें कौन कर सकता है निवेश

निवेश नियम और सीमा

  • खाता न्यूनतम 1,000 रुपये से खोला जा सकता है और इसके बाद निवेश 1,000 रुपये के गुणा में करना होगा।
  • एक व्यक्ति अधिकतम 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकता है।
  • संयुक्त खाता में कुल निवेश अधिकतम 15 लाख रुपये तक हो सकता है, जिसमें सभी निवेशकों की हिस्सेदारी बराबर होगी।
  • नाबालिग के लिए गार्जियन खाते की सीमा अलग है।

ब्याज और भुगतान

  • ब्याज हर महीने खातों में जमा किया जाएगा।
  • अगर ब्याज को नहीं लिया गया तो उस पर कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा।
  • MIS खाता वाले लाभार्थी अपना ब्याज ऑटो क्रेडिट या ECS के माध्यम से किसी भी CBS पोस्ट ऑफिस बचत खाते में प्राप्त कर सकते हैं।
  • ब्याज पर आयकर लागू होता है।

हर महीने 7,500 रुपये के लिए निवेश

अगर आप पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (MIS) में 7.4% की ब्याज दर पर हर महीने ₹7,500 की आय पाना चाहते हैं, तो इसके लिए लगभग ₹12.16 लाख का निवेश करना होगा। वहीं, 13 लाख रुपये का निवेश करने पर निवेशक को हर महीने लगभग ₹8,017 मिलेंगे।

यह योजना उन लोगों के लिए आदर्श है जो सुरक्षित निवेश के साथ नियमित मंथली इनकम की योजना बनाना चाहते हैं। इसके माध्यम से निवेशकों को निश्चित रिटर्न मिलता है और जोखिम न्यूनतम रहता है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल सामान्य मार्गदर्शन के लिए है। निवेश करने से पहले कृपया अपनी वित्तीय स्थिति और सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।

First Published - August 13, 2025 | 2:57 PM IST

संबंधित पोस्ट