facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

किसानों के लिए अच्छी खबर! कम दाम में सरकार दे रही है ट्रैक्टर खरीदने का मौका, बस करना होगा ये काम

Tractor Subsidy: हरियाणा सरकार ने 45 HP या उससे अधिक क्षमता वाले ट्रैक्टर के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 फरवरी 2024 से शुरू कर दी है।

Last Updated- March 01, 2024 | 4:27 PM IST
Tractor
Representative Image

Tractor Subsidy: भारत में किसानों के लिए ट्रैक्टर खेती का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हालांकि, इसको खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। ऐसे में हरियाणा सरकार किसानों की सुविधा के लिए ट्रैक्टर खरीद पर सब्सिडी दे रही है। इस स्कीम की मदद से किसान कम दाम पर ट्रैक्टर खरीद सकते हैं। हालांकि, सब्सिडी का फायदा केवल अनुसूचित जाति के किसान को ही मिल सकेगा।

अगर आप भी किसान हैं और हरियाणा सरकार की इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो जानिए इस योजना के बारे में-

कितनी मिलेगी सब्सिडी?
हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग अनुसूचित जाति के किसानों को 45 HP या उससे अधिक क्षमता वाले ट्रैक्टर को खरीदने पर 1 लाख रुपये का ग्रांट दे रही है। बता दें कि राज्य सरकार ने इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Cashew Farming: गोवा की तरह महाराष्ट्र भी देगा काजू किसानों को सब्सिडी

कैसे करें आवेदन?
हरियाणा सरकार ने 45 HP या उससे अधिक क्षमता वाले ट्रैक्टर के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 फरवरी 2024 से शुरू कर दी है। सब्सिडी पाने के लिए किसान 11 मार्च तक विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट (www.agriharyana.gov.in) पर अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा, इस स्कीम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नं० 1800-180-2117 या डिस्ट्रिक्ट एग्रीकल्चर डिप्टी डायरेक्टर और असिस्टेंट एग्रीकल्चर या इंजीनियर से सम्पर्क कर सकते हैं।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
अनुसूचित जाति के किसानों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र (PPP), बैंक डीटेल, कृषि भूमि के स्वामित्व का प्रमाण पत्र/पटवारी रिपोर्ट ऑफिशियल पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना में इस अभियान के तहत जुड़े 90 लाख लाभार्थी, 3 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार

कैसे होगा चयन?
हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के पोर्टल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, लाभार्थियों का चयन संबंधित उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। कमेटी द्वारा खरीद और भौतिक सत्यापन के बाद लाभार्थियों के बैंक खाते में सब्सिडी का भुगतान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi 16th Installment: पीएम मोदी ने जारी की पीएम किसान की 16वीं किस्त, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

ये हैं नियम और शर्तें
1. लाभार्थी हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए और एससी वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
2. पिछले पांच वर्षों के दौरान विभाग की किसी भी योजना में लाभुकों ने ट्रैक्टर पर सब्सिडी का लाभ नहीं उठाया हो।
3. लाभार्थी खरीद तिथि से 5 वर्ष पूरे होने से पहले ट्रैक्टर नहीं बेचेगा।
4. लाभार्थी के पास कृषि भूमि होनी चाहिए और साथ ही एमएफएमबी पोर्टल पर पंजीकृत होना भी अनिवार्य है।

First Published - March 1, 2024 | 4:27 PM IST

संबंधित पोस्ट