facebookmetapixel
27% मार्केट वैल्यू गायब! आखिर TCS को क्या हो गया?कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेट

Gold prices: नए साल का पहला हफ्ता सोने के लिए रहा शानदार, 2000 रुपये चढ़े भाव ; आगे भी बरकरार रह सकती है तेजी!

सोना घरेलू बाजार में इस हफ्ते तकरीबन 2,000 रुपये मजबूत हुआ है।

Last Updated- January 06, 2025 | 12:14 PM IST
Gold and Silver Price Today

Gold Price Today:  सोना (gold) घरेलू बाजार में इस हफ्ते तकरीबन 2,000 रुपये मजबूत हुआ है। इस बेशकीमती धातु की कीमतों में शुक्रवार यानी 3 जनवरी को लगातार चौथे दिन  तेजी देखी जा रही है। MCX पर सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट आज इंट्राडे ट्रेडिंग में 77,947 रुपये के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। इस हफ्ते की शुरुआत यानी सोमवार को यह 76,018 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया था। ग्लोबल मार्केट में भी आज सोना शुरुआती कारोबार में 3 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि घरेलू फ्यूचर और ग्लोबल मार्केट में मुनाफावसूली की वजह से फिलहाल हल्की नरमी है।

जानकारों के अनुसार सोने में तेजी की आज मुख्य वजह अमेरिकी डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) और बॉन्ड यील्ड (US Bond Yield) में आई गिरावट है। यदि आप डॉलर के अलावे किसी अन्य करेंसी में सोने को होल्ड करते हैं तो डॉलर में कमजोरी  इसकी कीमत बढ़ा देती है। वहीं यूएस बॉन्ड यील्ड में नरमी  निवेशकों के लिए सोने के अपॉर्चुनिटी कॉस्ट (opportunity cost) को घटा देती है।

डॉलर इंडेक्स/बॉन्ड यील्ड

तारीख डॉलर इंडेक्स/बॉन्ड यील्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
3 जनवरी 2025 यूएस डॉलर इंडेक्स 109.39 109.20 109.22 108.95 108.96 -0.43 (-0.40%)
3 जनवरी 2025 यूएस 10 वर्षीय बॉन्ड यील्ड 4.568%  4.568% 4.568%  4.538% 4.559% -0.009 (बेसिस प्वाइंट)

Source: Bloomberg (2:15 PM IST)

ग्लोबल लेवल पर बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन, महंगाई को लेकर बढ़ रही चिंता और अमेरिका में रिकॉर्ड फिस्कल डेफिसिट के मद्देनजर गोल्ड को लेकर जानकार अभी भी बुलिश हैं। केंद्रीय बैकों की खरीदारी और इन्वेस्टमेंट खासकर ईटीएफ डिमांड भी गोल्ड के लिए सपोर्टिव हैं।

Also Read: Gold Price Outlook 2025: शुरुआती लड़खड़ाहट के बावजूद सोना 2025 में कर सकता है शानदार प्रदर्शन! जानिए कहां-कहां से मिल रहा है दम

हालांकि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती को लेकर मार्केट अभी वेट एंड वॉच मोड में है।  फिलहाल निवेशकों को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण और अगले हफ्ते आने वाले महत्वपूर्ण आंकड़ों का इंतजार है। 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

मार्केट में अभी इस बात की संभावना प्रबल है कि शायद अमेरिकी केंद्रीय बैंक (US Federal Reserve) जनवरी की अपनी बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव न करे। सोने पर कोई इंटरेस्ट/ यील्ड नहीं मिलता इसलिए ब्याज दरों के नीचे नहीं जाने से निवेश के तौर पर इस एसेट क्लास की मांग घट जाती है।

घरेलू स्पॉट मार्केट
घरेलू हाजिर बाजार में आज भी सोने में मजबूती का रुख दिखा। Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में पिछले दिन (बुधवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 390 रुपये चढ़कर 77,469 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज किया गया। गुरुवार 2 जनवरी को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 77,079 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था। 13 नवंबर 2024 को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 73,739 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर देखा गया था। इससे पहले 30 अक्टूबर 2024 को यह 79,681 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई लेवल तक पहुंच गया था।

स्पॉट गोल्ड (spot gold/10 gm)

गोल्ड 2 जनवरी 2025

(क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम)

3 जनवरी 2025

(ओपनिंग प्राइस/10 ग्राम)

बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 77,079 77,469 +390
गोल्ड 24 कैरेट (995) 76,770 77,159 +389
गोल्ड 22  कैरेट (916) 70,604 70,962 +358
सिल्वर/kg 87,167 87,667 +500

Source: IBJA

घरेलू फ्यूचर मार्केट

घरेलू फ्यूचर मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 3 जनवरी को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान 77,947 रुपये के ऊपरी लेवल पर पहुंच गया। फिलहाल (2:15 PM IST) यह 117 रुपये यानी 0.15 फीसदी की नरमी के साथ 77,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले 13 नवंबर 2024 को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 73,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया जबकि 30 अक्टूबर 2024 को यह 79,775 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था।

गोल्ड फ्यूचर (Gold Futures/10 gm)  

तारीख बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
3 जनवरी 2025 गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 77,717 77,946 77,947 77,572 77,600 -117 (-0.15%)

Source: MCX (2:15 pm IST) 

ग्लोबल मार्केट 

ग्लोबल मार्केट में फिलहाल (2:15 PM IST) कमजोरी है। हालांकि शुरुआती कारोबार में यह 3 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया था। आज कारोबार के दौरान स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,665.34 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 2,649.93 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.23 फीसदी की नरमी के साथ 2,652.28 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX FEB25) भी आज कारोबार के दौरान 2,681 डॉलर और 2,664.30 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.06 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 2,667.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले 31 अक्टूबर को स्पॉट गोल्ड और यूएस गोल्ड फ्यूचर क्रमश: 2,790.15 और 2,801.80 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।

इंटरनेशनल गोल्ड (International gold (USD/ounce)  

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
 

3 जनवरी

2025

गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट (COMEX) 2,669 2,671.10 2,681 2,664.30 2,667.40 -1.60 (-0.06%)
3 जनवरी

2025

स्पॉट गोल्ड 2,658.28  2,658.28 2,665.34  2,649.93 2,652.28 -6 (-0.23%)

Source: Bloomberg (2:15 PM IST)

 

 

First Published - January 3, 2025 | 2:53 PM IST

संबंधित पोस्ट