facebookmetapixel
Q3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएंNFO Alert: ₹99 की SIP से Mirae Asset MF के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश का मौका, जानें इसकी खासियतDigital Life Certificate: ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगीसस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नल

Gold Prices: सोने में 2 दिनों की गिरावट पर ब्रेक, 1,200 रुपये से ज्यादा हुआ महंगा, भाव 76,000 के पार

MCX पर आज सोने का भाव 76,078 तक ऊपर पहुंच गया जबकि मंगलवार को 74,852 के निचले स्तर तक चला गया था।

Last Updated- November 27, 2024 | 4:34 PM IST
Gold Silver Price

Gold Price Today: लगातार 2 दिनों की गिरावट के बाद आज बुधवार 27 नवंबर को सोने की कीमतों (gold prices) में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। घरेलू बाजार में आज सोना 1,200 रुपये से ज्यादा मजबूत हुआ है। MCX पर आज भाव 76,078 (बिना GST शामिल किए) रुपये प्रति 10 ग्राम तक ऊपर पहुंच गया जबकि मंगलवार को 74,852 के निचले स्तर तक चला गया था। पिछले हफ्ते यह 77,685 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई पर पहुंचा था।

ग्लोबल मार्केट में सोने (gold) की कीमतों में दिख रही तेजी के मद्देनजर घरेलू बाजार में सोना मजबूत हुआ है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) में कमजोरी की वजह से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है। डॉलर में मजबूती के परिणामस्वरूप अन्य करेंसी में सोने की कीमत बढ़ जाती है।

अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपये में आई कमजोरी ने भी घरेलू बाजार में एक हद तक सोने की कीमतों को सपोर्ट किया है। है। रुपये में कमजोरी के परिणामस्वरूप सोने का आयात महंगा हो जाता है। आज कारोबार के दौरान भारतीय रुपया (Indian Rupee) 84.44 डॉलर के निचले स्तर तक चला गया।

घरेलू फ्यूचर मार्केट

घरेलू फ्यूचर मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज बुधवार 27 नवंबर को को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान 76,078 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। जबकि मंगलवार को 74,852 के निचले स्तर तक चला गया था। पिछले हफ्ते शुक्रवार 22 नवंबर को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 77,685 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया था। इससे पहले 13 नवंबर को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 73,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया जबकि 30 अक्टूबर को यह 79,775 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था।

घरेलू स्पॉट मार्केट

सोने की हाजिर कीमतों में भी ऐसी ही तेजी  देखने को मिल रही है। Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक सोना 24 कैरेट (999) बुधवार को शुरुआती कारोबार में पिछले दिन की क्लोजिंग के मुकाबले 453 रुपये चढ़कर 76,143 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर देखा गया। मंगलवार 26 नवंबर को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 75,690 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था। बुधवार 13 नवंबर को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 73,739 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर देखा गया था। इससे पहले 30 अक्टूबर को यह 79,681 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई लेवल तक पहुंच गया था।

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में आज 27 नवंबर को कारोबार के दौरान स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,653.82 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर पहुंच गया। कल यानी 26 नवंबर को कारोबार के दौरान स्पॉट गोल्ड एक हफ्ते से ज्यादा के अपने निचले स्तर तक चला गया था। इससे पहले हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में यह 4 नवंबर के ऊपरी स्तर 2,721.34 डॉलर प्रति औंस तक भी पहुंच गया था। पिछले हफ्ते ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 6 फीसदी मजबूत हुआ। सोने के प्रदर्शन के लिहाज से पिछला हफ्ता पिछले 20 महीने यानी मार्च 2023 के बाद का सबसे शानदार हफ्ता रहा। ग्लोबल मार्केट में गुरुवार यानी 14 अक्टूबर को स्पॉट गोल्ड 2 महीने के निचले स्तर 2,550.53 डॉलर प्रति औंस पर देखा गया था।

इसी तरह बेंचमार्क यूएस दिसंबर गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX DEC′24) भी आज कारोबार के दौरान 2,653.80 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर पहुंच गया। 14 अक्टूबर को कारोबार के दौरान यह 2,643.40 डॉलर प्रति औंस तक नीचे चला गया था। इससे पहले 31 अक्टूबर को स्पॉट गोल्ड और यूएस गोल्ड फ्यूचर क्रमश: 2,790.15 और 2,801.80 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।

First Published - November 27, 2024 | 3:20 PM IST

संबंधित पोस्ट