आपका पैसा

Gold prices at all time high: Trump Effect! नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना, इस साल अब तक 4 हजार रुपये से ज्यादा चढ़े हैं भाव

घरेलू बाजार में सोना 24 कैरेट (999) बुधवार को शुरुआती कारोबार में 689 रुपये चढ़कर 80,142 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर दर्ज किया गया।

Published by
अजीत कुमार   
Last Updated- January 22, 2025 | 3:41 PM IST

Gold prices at all-time high:  ग्लोबल मार्केट में तेजी के बीच सोना (gold) बुधवार (22 जनवरी) को घरेलू बाजार में अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। स्पॉट गोल्ड घरेलू बाजार में आज शुरुआती कारोबार में 80,142 रुपये के रिकॉर्ड भाव पर दर्ज किया गया। इससे पहले इसने बीते साल 30 अक्टूबर को 79,681 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया था। पिछले साल के अंतिम कारोबारी दिन यानी 31 दिसंबर 2024 को यह 76,162 के भाव पर बंद हुआ था। इस तरह से देखें तो इस साल सोना अभी तक 4 हजार रुपये मजबूत हुआ है।

घरेलू फ्यूचर मार्केट में भी सोना अपने नए ऑल टाइम के बेहद करीब कारोबार कर रहा है। MCX पर सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट आज कारोबार के दौरान 79,577 रुपये के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। इस साल की शुरुआत में यानी 6 जनवरी 2025 को यह 76,563 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया था।

इस बीच अमेरिकी डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) में कमजोरी और निवेश के सुरक्षित विकल्प (safe-haven) के तौर पर बढ़ रही मांग के बीच सोना आज ग्लोबल मार्केट में 11 हफ्ते से ज्यादा की ऊंचाई पर दर्ज किया गया। यदि आप डॉलर के अलावे किसी अन्य करेंसी में सोने को होल्ड करते हैं तो डॉलर में कमजोरी इसकी कीमत घटा देती है, जिससे इस कमोडिटी की मांग में तेजी आती है। वहीं यूएस बॉन्ड यील्ड (US bond yield) में गिरावट निवेशकों के लिए सोने के अपॉर्चुनिटी कॉस्ट (opportunity cost) में कमी ला देती है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स फिलहाल 2 हफ्ते के अपने निचले स्तर पर है।

Also Read: RBI’s gold purchase 2024: आरबीआई ने 2024 में 72.6 टन सोना खरीदा, लगातार 11 महीने की खरीदारी के बाद दिसंबर में खींचा हाथ

जानकारों के अनुसार डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की व्यापार नीतियों को लेकर ग्लोबल लेवल पर बने आर्थिक अनिश्चितता के माहौल के बीच निवेश के सुरक्षित विकल्प (safe-haven) के तौर पर इस बेशकीमती धातु की मांग में आई तेजी कीमतों को सपोर्ट कर रही है। साथ हीं चीन समेत अन्य देशों के सेंट्रल बैंकों की तरफ से हो रही खरीदारी ने भी गोल्ड को लेकर निवेशकों में उत्साह भरा है। छह महीने के ब्रेक यानी अप्रैल 2024 के बाद  चीन के केंद्रीय बैंक ने दिसंबर में लगातार दूसरे महीने सोने की खरीदारी की। वहीं घरेलू बाजार में कमजोर रुपया सोने के लिए बोनस के तौर पर काम कर रहा है।

Also Read: Arbitrage funds: इन फंडों में निवेश कर उठा सकते हैं शेयर मार्केट की उठापटक का फायदा

फिलहाल निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की मीटिंग का बेसब्री से इंतजार है। मार्केट में अभी इस बात की संभावना प्रबल है कि शायद अमेरिकी केंद्रीय बैंक जनवरी (28-29) की अपनी बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव न करे। सोने पर कोई इंटरेस्ट/ यील्ड नहीं मिलता इसलिए ब्याज दरों के नीचे नहीं जाने से निवेश के तौर पर इस एसेट क्लास की मांग घट जाती है।

घरेलू स्पॉट मार्केट
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) बुधवार को शुरुआती कारोबार में पिछले दिन (मंगलवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 689 रुपये चढ़कर 80,142 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर दर्ज किया गया। मंगलवार 21 जनवरी को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 79,453 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था। 31 दिसंबर 2024 को यह 76,162 के भाव पर बंद हुआ था।

13 नवंबर 2024 को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 73,739 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर देखा गया था। इससे पहले 30 अक्टूबर 2024 को यह 79,681 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई  पर पहुंच गया था।

स्पॉट गोल्ड (spot gold/10 gm)

गोल्ड 21 जनवरी 2025

(क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम)

22 जनवरी 2025

(ओपनिंग प्राइस/10 ग्राम)

बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 79,453 80,142 +689
गोल्ड 24 कैरेट (995) 79,135 79,821 +686
गोल्ड 22  कैरेट (916) 72,779 73,410 +631
सिल्वर/kg 90,533 91,167 +634

Source: IBJA

घरेलू फ्यूचर मार्केट

घरेलू फ्यूचर मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट फिलहाल (1:30 PM IST) 258 रुपये यानी 0.33 फीसदी की मजबूती के साथ 79,482 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 22 जनवरी को 104 रुपये चढ़कर 79,328 रुपये के भाव पर खुला और 79,577 रुपये के हाई और 79,292 के लो के बीच कारोबार किया। सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 13 नवंबर 2024 को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान  73,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया जबकि 30 अक्टूबर 2024 को यह 79,775 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।

गोल्ड फ्यूचर (Gold Futures/10 gm)  

तारीख बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
22 जनवरी 2025 गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 79,224 79,328 79,577 79,292 79,482 +258 (+0.33%)

Source: MCX (1:30 pm IST) 

ग्लोबल मार्केट 
ग्लोबल मार्केट में सोना फिलहाल 11 हफ्ते से ज्यादा के हाई पर कारोबार कर रहा है। आज कारोबार के दौरान स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,758.68 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 2,741.92 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 2,747.75 डॉलर प्रति औंस पर है। पिछले दिन यह तकरीबन 1.5 फीसदी चढ़ा था।  इसी तरह बेंचमार्क यूएस फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX FEB′25) भी आज कारोबार के दौरान 2,772.30 डॉलर और 2,756.20 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.08 फीसदी की मजबूती के साथ 2,761.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले 31 अक्टूबर को स्पॉट गोल्ड और यूएस गोल्ड फ्यूचर क्रमश: 2,790.15 और 2,801.80 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।

इंटरनेशनल गोल्ड (International gold (USD/ounce) 

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव

22 जनवरी 2025

गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट

(COMEX)

2,759.20 2,758.70 2,772.30 2,756.20 2,761.30 +2.10 (+0.08%)
22 जनवरी

2025

स्पॉट गोल्ड 2,744.81 2,744.81 2,758.68 2,741.92 2,747.75 +2.94 (+0.11%)

Source: Bloomberg (1:30 PM IST)

First Published : January 22, 2025 | 2:00 PM IST