facebookmetapixel
Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त किया

गोल्ड ने हर चौथे दिन बनाया रिकॉर्ड ! यूएस फेड के फैसले से पहले MCX पर 89 हजार के पार, ग्लोबल मार्केट में 3,050 डॉलर के ऊपर

घरेलू मार्केट में सोना इस साल अब तक 12,500 रुपये यानी 16 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है।

Last Updated- March 19, 2025 | 2:13 PM IST
Gold buying on Diwali

Gold prices at new all-time high: ब्याज दरों पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले सोने ने बुधवार (19 मार्च) को लगातार दूसरे कारोबारी दिन घरेलू और ग्लोबल मार्केट में नया ऑल टाइम हाई बनाया। इससे पहले घरेलू और ग्लोबल मार्केट में पिछले दिन मंगलवार को सोना रिकॉर्ड हाई पर दर्ज किया गया था।

घरेलू मार्केट में सोना इस साल अब तक 12,500 रुपये यानी 16 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है। ग्लोबल मार्केट में भी इस दौरान इस बेशकीमती धातु में 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। गोल्ड में किस कदर तेजी है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि ग्लोबल मार्केट में इसने इस साल अब तक 15 दफे रिकॉर्ड हाई बनाया है। मतलब इस साल हर चौथे दिन गोल्ड नई ऊंचाई पर पहुंचा है।

आज कारोबार के दौरान एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट रिकॉर्ड 89,014 रुपये तक ऊपर गया। मंगलवार (18 मार्च) को यह 88,852 के हाई पर पहुंच गया था। घरेलू स्पॉट मार्केट में भी बुधवार को सोना 24 कैरेट (999) 88,680 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर देखा गया। ग्लोबल लेवल पर भी यही हाल है। बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड आज कारोबार के दौरान 3,045.39 डॉलर प्रति औंस के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। बेंचमार्क यूएस गोल्ड फ्यूचर्स तो इससे भी आगे 3,052.40 डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर दर्ज किया गया।

Also Read: SGB 2016-17 Series IV final redemption: सातवां सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड रिकॉर्ड रिडेम्प्शन प्राइस पर हुआ मैच्योर, निवेशकों को मिला 218% रिटर्न

ज्यादातर जानकार सोने को लेकर फिलहाल बेहद बुलिश हैं। उनका मानना है कि ग्लोबल लेवल पर ट्रेड वॉर छिड़ने की आशंका के मद्देनजर जो अनिश्चतिता की स्थिति बनी है उसमें बतौर सुरक्षित विकल्प (safe-haven) सोने की मांग बरकरार रह सकती है।

अमेरिकी डॉलर में नरमी भी गोल्ड की कीमतों मे तेजी भर रही है। फिलहाल अमेरिकी डॉलर इंडेक्स (US dollar Index) 5 महीने के अपने लो पर है। इस साल अभी तक अमेरिकी डॉलर इंडेक्स तकरीबन 5 फीसदी कमजोर हुआ है। इस दौरान 10 वर्षीय अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में भी तकरीबन 28 बेसिस प्वाइंट की गिरावट आई। जब डॉलर कमजोर होता है तो सोना उन खरीदारों के लिए सस्ता हो जाता है जो इसे किसी अन्य करेंसी में खरीदना चाहते हैं। इससे सोने की मांग बढ़ सकती है और कीमतों में इजाफा हो सकता है। वहीं यूएस बॉन्ड यील्ड में गिरावट निवेशकों के लिए सोने के अपॉर्चुनिटी कॉस्ट (opportunity cost) को घटा देती है।

इजरायल की तरफ से गाजा में हमास के ठिकानों पर किए गए ताजा मिलिटरी स्ट्राइक के बाद मिडिल ईस्ट में जियो पॉलिटिकल टेंशन एक बार फिर बढ़ गया है जिस वजह से भी बतौर सुरक्षित विकल्प सोने की मांग में तेजी देखी जा रही है। इसके अलावा इन्वेस्टमेंट डिमांड और सेंट्रल बैंकों की खरीदारी भी कीमतों के लिए सपोर्टिव हैं।

ब्लूमबर्ग से मिले आंकड़ों के मुताबिक ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में मंगलवार को लगातार छठे दिन इनफ्लो आया। इससे पहले फरवरी के आंकड़े भी बेहद शानदार रहे थे। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी के दौरान लगातार तीसरे महीने इन्वेस्टमेंट डिमांड में तेजी देखने को मिली।

Also Read: Gold ETF in India: गोल्ड ईटीएफ में निवेश लगातार 10वें महीने बढ़ा, नेट इनफ्लो फरवरी में 1,979.84 करोड़ रुपये

ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में निवेश फरवरी के दौरान 9.4 बिलियन डॉलर बढ़ा। मार्च 2022 के बाद इन्वेस्टमेंट डिमांड में यह सबसे बड़ी मासिक बढ़ोतरी है। वॉल्यूम /होल्डिंग के लिहाज से इस दौरान निवेश में 99.9 टन की वृद्धि हुई। सोने की कीमतों में तेजी और लगातार तीसरे महीने आए इनफ्लो के दम पर फरवरी 2025 के अंत तक गोल्ड ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM बढ़कर रिकॉर्ड 306 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। टोटल होल्डिंग भी पिछले महीने के अंत तक 3,353 टन पर दर्ज किया गया जो जुलाई 2023 के बाद सबसे ज्यादा है। जनवरी की तुलना में एसेट अंडर मैनेजमेंट और टोटल होल्डिंग दोनों में कमश: 4.1 फीसदी और 3.1 फीसदी की वृद्धि हुई।

उधर चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) के मुताबिक उसकी तरफ से फरवरी  में 5 टन सोने की खरीद की गई। छह महीने के ब्रेक के बाद पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने लगातार चौथे महीने गोल्ड खरीदा है। फरवरी  के अंत तक चीन का गोल्ड रिजर्व बढ़कर 2,290 टन पर पहुंच गया जो उसके कुल फॉरेक्स रिजर्व का 5.9 फीसदी है।

यदि ट्रंप की नीतियों की वजह से चीन और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर टकराहट और बढ़ती है तो शायद चीन का केंद्रीय बैंक सोने की खरीद में और तेजी लाए। इस बात की गुंजाइश इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि चीन के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में गोल्ड की हिस्सेदारी अभी भी 6 फीसदी के नीचे है। जबकि भारत के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी बढ़कर 11 फीसदी के ऊपर पहुंच गई है। जानकार मानते हैं के बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य (geo-political scenario) के मद्देनजर चीन गोल्ड की हिस्सेदारी को कम से कम 10 फीसदी तक बढ़ाना चाहेगा।

फिलहाल बाजार की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की मंगलवार (18 मार्च) से हुई शुरू दो दिवसीय मीटिंग के फैसले पर है। हालांकि रेट में कटौती की गुंजाइश नहीं है फिर भी पोस्ट मीटिंग कमेंट्री का सबको बेसब्री से इंतजार है। यूएस फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल 19 मार्च (भारतीय समयानुसार आज रात 11.30 बजे) को मीटिंग के बाद ब्याज दरों को लेकर अपने फैसले का ऐलान करेंगे।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट फिलहाल (12:45 PM IST) 190 रुपये यानी 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ 88,916 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 70 रुपये चढ़कर 88,796 रुपये के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान 89,014 रुपये के रिकॉर्ड हाई और 88,796 रुपये के लो के बीच कारोबार किया।

गोल्ड फ्यूचर (Rupees/10 gm)  

तारीख  कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
19 मार्च 2025 गोल्ड अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 88,726 88,796 89,014 88,796 88,916 +190 (+0.21%)

(Source: MCX 12:45 pm IST) 

घरेलू स्पॉट मार्केट
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) बुधवार को शुरुआती कारोबार  में  पिछले दिन (मंगलवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 326 रुपये चढ़कर 88,680 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर दर्ज किया गया। मंगलवार को कारोबार की समाप्ति पर यह 88,354 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया था।

स्पॉट गोल्ड (Rupees/10 gm)

गोल्ड 18 मार्च 2025

(क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम)

19 मार्च 2025

(ओपनिंग प्राइस/10 ग्राम)

बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 88,354 88,680 +326
गोल्ड 24 कैरेट (995)  88,000 88,325 +325
गोल्ड 22  कैरेट (916) 80,932 81,231 +299
सिल्वर/kg 100,400 100,248 -152

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट

ब्याज दरों पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले ग्लोबल मार्केट में आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन सोना उफान पर है। स्पॉट गोल्ड (spot gold) कारोबार के दौरान बुधवार को 3,045.39 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई तक ऊपर और 3,027.52 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 3,039.27 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस अप्रैल गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX APR′25) भी आज कारोबार के दौरान रिकॉर्ड 3,052.40 डॉलर और 3,035 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.18 फीसदी की  तेजी के साथ 3,046.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

इंटरनेशनल गोल्ड (USD/ounce) 

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
19 मार्च 2025  गोल्ड अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट

(COMEX)

3,040.80 3,041.40 3,052.40 3,035 3,046.30 +5.50 (+0.18%)
19 मार्च 2025 2025 स्पॉट गोल्ड 3,034.13 3,034.13 3,045.39 3,027.52 3,039.27 +5.14(+0.17%)

Source: Bloomberg (12.45 PM IST)

 

First Published - March 19, 2025 | 1:10 PM IST

संबंधित पोस्ट