facebookmetapixel
Year Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल पर

PF ट्रांसफर और विड्रॉल करना अब हुआ आसान, EPFO ने किया सिस्टम अपग्रेड; जानें 5 बड़े बदलाव

EPFO का कहना है कि इन डिजिटल और पेपरलेस उपायों से न केवल समय बचेगा, बल्कि क्लेम रिजेक्शन की संभावना भी कम होगी।

Last Updated- May 01, 2025 | 11:14 AM IST
EPFO
Representative Image

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पेंशन निकासी से जुड़ी प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए कई नए बदलावों की घोषणा की। इन बदलावों का उद्देश्य क्लेम की प्रक्रिया को तेज करना और कागज़ी काम को कम करना है।

जानिए क्या-क्या बदला गया है:

  • घर की मरम्मत करवाने के लिए एडवांस: अब कर्मचारी खुद ही डिक्लेरेशन देकर पैराग्राफ 68B(7) के तहत घर में कुछ काम करवाने के लिए या मरम्मत करने के लिए एडवांस ले सकेंगे।
  • बैंक अकाउंट लिंक करना हुआ आसान: अब बैंक खाते को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से जोड़ने के लिए न तो नियोक्ता की मंजूरी चाहिए और न ही बैंक दस्तावेज़ अपलोड करने की जरूरत है।
  • चेहरे की पहचान से UAN एक्टिवेशन: अब UMANG ऐप के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन से भी UAN को एक्टिव किया जा सकता है।
  • फॉर्म 13 में बदलाव: EPFO ने ट्रांसफर क्लेम प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए फॉर्म 13 को नया रूप दिया है।
  • पेंशनर्स के लिए डिअरनेस रिलीफ में संशोधन: पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत दरों को भी संशोधित किया गया है।

EPFO का कहना है कि इन डिजिटल और पेपरलेस उपायों से न केवल समय बचेगा, बल्कि क्लेम रिजेक्शन की संभावना भी कम होगी।

सेल्फ डिक्लरेशन से घर सुधार के लिए PF निकालना हुआ आसान

EPFO ने एक सर्कुलर जारी किया, जिसके तहत अब कर्मचारी अपने घर में सुधार या बदलाव के लिए पीएफ से पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ यह सेल्फ डिक्लरेशन देना होगा कि घर बने हुए 5 साल पूरे हो चुके हैं।

खास बात यह है कि अब यह साबित करने की जरूरत नहीं है कि पहले पीएफ से कोई एडवांस लिया गया था या नहीं।

डेलॉइट इंडिया की पार्टनर पूर्वा प्रकाश ने कहा कि इस कदम से कई तरह के दस्तावेजों की जरूरत खत्म हो जाएगी, कागजी कामकाज कम होगा और प्रोसेस भी तेज होगी, क्योंकि फील्ड ऑफिस को अब दस्तावेजों की जांच नहीं करनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: ATM Rules From May 1: तीन बार से ज्यादा किया अगर एटीएम का इस्तेमाल…तो लगेगा एक्सट्रा चार्ज; नए नियम लागू

अब चेक या पासबुक की कॉपी अपलोड करने की जरूरत नहीं

EPFO के नए सर्कुलर से पीएफ क्लेम की प्रक्रिया और भी आसान हो गई है। अब खाते से जुड़ी जानकारी के लिए चेक लीफ या पासबुक की फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा, बैंक अकाउंट लिंक कराने के लिए नियोक्ता (एम्प्लॉयर) की मंजूरी भी जरूरी नहीं रह गई है।

अब सदस्य खुद ही EPFO पोर्टल पर जाकर अपना बैंक खाता लिंक कर सकते हैं।

डेलॉइट इंडिया की पूर्वा प्रकाश के मुताबिक, “इस बदलाव से कमज़ोर क्वालिटी की फोटो या गलत दस्तावेज़ अपलोड होने की वजह से जो क्लेम रिजेक्ट होते थे, उनकी संख्या काफी कम होगी। साथ ही, सदस्यों को ज्यादा तेज़ और सुविधाजनक अनुभव मिलेगा।”

EPFO में आईटी सिस्टम अपग्रेड से दावों की प्रोसेसिंग होगी और तेज

EPFO ने अपने सॉफ्टवेयर सिस्टम को अपग्रेड किया है, जिससे अब पीएफ निकालने के दावों की जांच और मंजूरी की प्रक्रिया अपने आप हो जाएगी। पहले जहां दावों को निपटाने में 10 से 15 वर्किंग डेज लगते थे, अब यह समय घटकर एक हफ्ते से भी कम हो सकता है।

डेलॉइट इंडिया की पार्टनर पूर्वा प्रकाश के मुताबिक, “नए सिस्टम में दावों की प्रोसेसिंग काफी तेजी से होगी, जिससे उनका निपटारा भी जल्दी किया जा सकेगा।”

UMANG ऐप से पीएफ सेवा और भी सुरक्षित

UMANG ऐप में अब आधार से जुड़ी फेस ऑथेंटिकेशन सुविधा शुरू कर दी गई है। यह फीचर 8 अप्रैल से लागू हुआ है और इसका मकसद पीएफ से जुड़ी सेवाओं को और सुरक्षित बनाना है।

शुरुआत में यह सुविधा UAN एक्टिवेशन के लिए लाई गई है, लेकिन जल्द ही इसे पीएफ की पूरी निकासी (Full Withdrawal) जैसी सेवाओं तक बढ़ाया जाएगा।

इस तकनीक की मदद से यूजर की जानकारी अपने आप भरी जाती है, जिससे डेटा में गलती की संभावना कम हो जाती है और धोखाधड़ी से बचाव होता है।

2025 में EPFO से जुड़े कुछ और अहम बदलाव

  • फॉर्म 13 में बदलाव: नौकरी बदलने पर PF ट्रांसफर की प्रक्रिया अब ऑनलाइन और आसान हो गई है।
  • महंगाई राहत में संशोधन: पेंशनर्स को मिलने वाली DA/DR की दरें 1 जनवरी 2025 से अपडेट कर दी गई हैं।
  • सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम: अब पेंशनधारक देश के किसी भी बैंक ब्रांच से अपनी पेंशन निकाल सकते हैं।

First Published - May 1, 2025 | 11:14 AM IST

संबंधित पोस्ट