facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

PF ट्रांसफर और विड्रॉल करना अब हुआ आसान, EPFO ने किया सिस्टम अपग्रेड; जानें 5 बड़े बदलाव

EPFO का कहना है कि इन डिजिटल और पेपरलेस उपायों से न केवल समय बचेगा, बल्कि क्लेम रिजेक्शन की संभावना भी कम होगी।

Last Updated- May 01, 2025 | 11:14 AM IST
EPFO
Representative Image

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पेंशन निकासी से जुड़ी प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए कई नए बदलावों की घोषणा की। इन बदलावों का उद्देश्य क्लेम की प्रक्रिया को तेज करना और कागज़ी काम को कम करना है।

जानिए क्या-क्या बदला गया है:

  • घर की मरम्मत करवाने के लिए एडवांस: अब कर्मचारी खुद ही डिक्लेरेशन देकर पैराग्राफ 68B(7) के तहत घर में कुछ काम करवाने के लिए या मरम्मत करने के लिए एडवांस ले सकेंगे।
  • बैंक अकाउंट लिंक करना हुआ आसान: अब बैंक खाते को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से जोड़ने के लिए न तो नियोक्ता की मंजूरी चाहिए और न ही बैंक दस्तावेज़ अपलोड करने की जरूरत है।
  • चेहरे की पहचान से UAN एक्टिवेशन: अब UMANG ऐप के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन से भी UAN को एक्टिव किया जा सकता है।
  • फॉर्म 13 में बदलाव: EPFO ने ट्रांसफर क्लेम प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए फॉर्म 13 को नया रूप दिया है।
  • पेंशनर्स के लिए डिअरनेस रिलीफ में संशोधन: पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत दरों को भी संशोधित किया गया है।

EPFO का कहना है कि इन डिजिटल और पेपरलेस उपायों से न केवल समय बचेगा, बल्कि क्लेम रिजेक्शन की संभावना भी कम होगी।

सेल्फ डिक्लरेशन से घर सुधार के लिए PF निकालना हुआ आसान

EPFO ने एक सर्कुलर जारी किया, जिसके तहत अब कर्मचारी अपने घर में सुधार या बदलाव के लिए पीएफ से पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ यह सेल्फ डिक्लरेशन देना होगा कि घर बने हुए 5 साल पूरे हो चुके हैं।

खास बात यह है कि अब यह साबित करने की जरूरत नहीं है कि पहले पीएफ से कोई एडवांस लिया गया था या नहीं।

डेलॉइट इंडिया की पार्टनर पूर्वा प्रकाश ने कहा कि इस कदम से कई तरह के दस्तावेजों की जरूरत खत्म हो जाएगी, कागजी कामकाज कम होगा और प्रोसेस भी तेज होगी, क्योंकि फील्ड ऑफिस को अब दस्तावेजों की जांच नहीं करनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: ATM Rules From May 1: तीन बार से ज्यादा किया अगर एटीएम का इस्तेमाल…तो लगेगा एक्सट्रा चार्ज; नए नियम लागू

अब चेक या पासबुक की कॉपी अपलोड करने की जरूरत नहीं

EPFO के नए सर्कुलर से पीएफ क्लेम की प्रक्रिया और भी आसान हो गई है। अब खाते से जुड़ी जानकारी के लिए चेक लीफ या पासबुक की फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा, बैंक अकाउंट लिंक कराने के लिए नियोक्ता (एम्प्लॉयर) की मंजूरी भी जरूरी नहीं रह गई है।

अब सदस्य खुद ही EPFO पोर्टल पर जाकर अपना बैंक खाता लिंक कर सकते हैं।

डेलॉइट इंडिया की पूर्वा प्रकाश के मुताबिक, “इस बदलाव से कमज़ोर क्वालिटी की फोटो या गलत दस्तावेज़ अपलोड होने की वजह से जो क्लेम रिजेक्ट होते थे, उनकी संख्या काफी कम होगी। साथ ही, सदस्यों को ज्यादा तेज़ और सुविधाजनक अनुभव मिलेगा।”

EPFO में आईटी सिस्टम अपग्रेड से दावों की प्रोसेसिंग होगी और तेज

EPFO ने अपने सॉफ्टवेयर सिस्टम को अपग्रेड किया है, जिससे अब पीएफ निकालने के दावों की जांच और मंजूरी की प्रक्रिया अपने आप हो जाएगी। पहले जहां दावों को निपटाने में 10 से 15 वर्किंग डेज लगते थे, अब यह समय घटकर एक हफ्ते से भी कम हो सकता है।

डेलॉइट इंडिया की पार्टनर पूर्वा प्रकाश के मुताबिक, “नए सिस्टम में दावों की प्रोसेसिंग काफी तेजी से होगी, जिससे उनका निपटारा भी जल्दी किया जा सकेगा।”

UMANG ऐप से पीएफ सेवा और भी सुरक्षित

UMANG ऐप में अब आधार से जुड़ी फेस ऑथेंटिकेशन सुविधा शुरू कर दी गई है। यह फीचर 8 अप्रैल से लागू हुआ है और इसका मकसद पीएफ से जुड़ी सेवाओं को और सुरक्षित बनाना है।

शुरुआत में यह सुविधा UAN एक्टिवेशन के लिए लाई गई है, लेकिन जल्द ही इसे पीएफ की पूरी निकासी (Full Withdrawal) जैसी सेवाओं तक बढ़ाया जाएगा।

इस तकनीक की मदद से यूजर की जानकारी अपने आप भरी जाती है, जिससे डेटा में गलती की संभावना कम हो जाती है और धोखाधड़ी से बचाव होता है।

2025 में EPFO से जुड़े कुछ और अहम बदलाव

  • फॉर्म 13 में बदलाव: नौकरी बदलने पर PF ट्रांसफर की प्रक्रिया अब ऑनलाइन और आसान हो गई है।
  • महंगाई राहत में संशोधन: पेंशनर्स को मिलने वाली DA/DR की दरें 1 जनवरी 2025 से अपडेट कर दी गई हैं।
  • सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम: अब पेंशनधारक देश के किसी भी बैंक ब्रांच से अपनी पेंशन निकाल सकते हैं।

First Published - May 1, 2025 | 11:14 AM IST

संबंधित पोस्ट