facebookmetapixel
अगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाई

Dhanteras 2024: कब तक खरीदेंगे सोना; स्मार्ट इन्वेस्टर की तरह पेपर गोल्ड में करें निवेश, मिलेगा ज्यादा फायदा

पेपर गोल्ड सोने का एक गैर-भौतिक रूप है, जो निवेशकों को सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का लाभ उठाने के साथ-साथ तरलता (liquidity) और सुरक्षा का भी लाभ प्रदान करता है।

Last Updated- October 29, 2024 | 10:26 AM IST
Gold and Silver Price Today

Dhanteras 2024: देशभर में आज धनतेरस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर साल दिवाली से दो दिन पहले कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस तिथि को खरीदारी के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है। लोग खासतौर पर सोना, चांदी और पीतल की वस्तुएं खरीदते हैं, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि धनतेरस पर खरीदारी करने से धन में कई गुना अधिक वृद्धि होती है। अगर आप भी सोना खरीदने का मन बना रहे है तो इस डिजिटल युग में आप फिजिकल गोल्ड (physical gold) की बजाय डिजिटल गोल्ड या पेपर गोल्ड (paper gold) में निवेश कर सकते हैं। सोने में निवेश का यह एक स्मार्ट और सुविधाजनक विकल्प है, जो सोने को सुरक्षित रखने के झंझट से भी मुक्ति दिलाता है।

क्या होता है डिजिटल गोल्ड या पेपर गोल्ड?

डिजिटल गोल्ड ने हाल के समय में काफी लोकप्रियता हासिल की है। पेपर गोल्ड सोने का एक गैर-भौतिक रूप है, जो निवेशकों को सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का लाभ उठाने के साथ-साथ तरलता (liquidity) और सुरक्षा का भी लाभ प्रदान करता है।

इसमें गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (Gold ETFs), सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGBs) और गोल्ड म्यूचुअल फंड्स (gold mutual funds) शामिल हैं।

पेपर गोल्ड निवेशकों को सोने में निवेश के फायदे जैसे कीमत में वृद्धि और आसानी से खरीदने/बेचने की सुविधा देता है, जबकि फिजिकल गोल्ड से जुड़े जोखिमों और लागतों को कम करता है।

कैसे और कहां से खरीदे पेपर गोल्ड?

पेपर गोल्ड खरीदने के लिए आप गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड और गोल्ड म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।

Gold ETFs में कैसे निवेश करें?

गोल्ड ईटीएफ (Gold ETFs) ऐसे फंड होते हैं जो फिजिकल गोल्ड में निवेश करते हैं और सामान्य शेयरों की तरह स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड होते हैं।

डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलें: गोल्ड ईटीएफ खरीदने के लिए आपके पास डिमैट या ट्रेडिंग अकाउंट का होना आवश्यक है। अगर आपके पास डिमैट अकाउंट नहीं है तो आप किसी भी रजिस्टर्ड स्टॉकब्रोकर के पास अपना अकाउंट खोल सकते हैं।

उपलब्ध ईटीएफ का रिसर्च करें: लोकप्रिय गोल्ड ईटीएफ जैसे एचडीएफसी गोल्ड ईटीएफ, निप्पॉन इंडिया गोल्ड ईटीएफ या आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल गोल्ड ईटीएफ आदि पर रिसर्च करें। उनके प्रदर्शन, खर्च अनुपात और तरलता की तुलना करें और अपने निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प का चयन करें।

ऑर्डर दें: ईटीएफ चुनने के बाद, अपने ट्रेडिंग अकाउंट के जरिए आप ऑर्डर दे सकते हैं। आप बाजार की कीमतों पर यूनिट्स खरीद सकते हैं, जो ट्रेडिंग डे के दौरान बदलती रहती हैं।

कैसे खरीदें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी किए जाते हैं और सोने में निवेश का काफी सुरक्षित विकल्प हैं। इन्हें खरीदने का तरीका:

वर्तमान में, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्टॉक एक्सचेंजों पर उपलब्ध हैं। न्यूनतम निवेश आमतौर पर एक ग्राम सोने के बराबर होता है।

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आपको अपने डिमैट अकाउंट में बॉन्ड मिलेंगे, जो आपके सोने के निवेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

गोल्ड म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें?

गोल्ड म्यूचुअल फंड मुख्य रूप से गोल्ड ईटीएफ में निवेश करते हैं और सोने में निवेश का अप्रत्यक्ष तरीका प्रदान करते हैं।

फंड चुनें: विभिन्न गोल्ड म्यूचुअल फंड्स जैसे एचडीएफसी गोल्ड फंड या एसबीआई गोल्ड फंड का रिसर्च करें। उनके प्रदर्शन, खर्च अनुपात और पिछले रिटर्न की जांच करके निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प चुनें।

डिस्ट्रीब्यूटर या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से निवेश करें: आप म्यूचुअल फंड की वेबसाइट के माध्यम से डायरेक्ट या ग्रो, ज़ेरोधा जैसे प्लेटफार्मों के माध्यम से अप्रत्यक्ष तौर पर निवेश कर सकते हैं।

First Published - October 29, 2024 | 10:26 AM IST

संबंधित पोस्ट