facebookmetapixel
दिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला

BoB का स्पेशल फेस्टिव ऑफर, कार लोन पर घटाई ब्याज दरें; LAP पर भी राहत

बैंक ऑफ बड़ौदा ने कार लोन पर ब्याज दर 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 8.40% से 8.15% कर दी है। वहीं, बरौदा मॉर्गेज लोन (LAP) की ब्याज दर में 60 बेसिस प्वाइंट की कटौती की

Last Updated- August 28, 2025 | 5:15 PM IST
Car price

त्योहारी सीजन की शुरुआत में बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। इस सरकारी बैंक ने कार लोन (Car loan) और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (LAP) की ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने कार लोन पर ब्याज दर 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 8.40% से 8.15% कर दी है। वहीं, बरौदा मॉर्गेज लोन (LAP) की ब्याज दर में 60 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है। इसके बाद यह दर 9.85% से घटकर 9.15% हो गई है। दोनों नई दरें तुरंत प्रभाव से लागू हो गई हैं।

Also Read: Ganesh Chaturthi: भगवान गणेश से सीखें इन्वेस्ट के 5 अहम सबक, छोटे निवेश से बनाएं बड़ा फंड

नई ब्याज दर 8.15% प्रतिवर्ष से शुरू

कार लोन पर ब्याज दर में की गई यह कटौती, फरवरी से अब तक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) द्वारा रीपो रेट (Repo Rate) में की गई 100 बेसिस प्वाइंट की कमी के बाद बैंक द्वारा की गई पिछली कटौती के अतिरिक्त है। वर्तमान में रीपो रेट 5.5% है।

बैंक ने कहा कि नई ब्याज दर 8.15% प्रतिवर्ष से शुरू होगी। यह दर नई कार की खरीद पर मिलने वाले लोन पर लागू होगी और यह उधारकर्ता की क्रेडिट प्रोफाइल से जुड़ी होगी।

इसके अलावा बैंक कार लोन पर फिक्स्ड ब्याज दर की पेशकश भी कर रहा है, जो कि 6 महीने के MCLR (Marginal Cost of Funds-based Lending Rate) से जुड़ी होगी। यह दर 8.65% प्रतिवर्ष से शुरू होगी।

Also Read: New Rules From September: चांदी खरीद, ATM और FD नियमों में बदलाव; जानें 1 सितंबर से क्या होगा असर

कार खरीदना हुआ सस्ता

बैंक ऑफ बड़ौदा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय मुदलियार ने कहा, “त्योहारी सीजन नई शुरुआत का शुभ समय होता है, जब कई परिवार अपनी नई गाड़ी का सपना पूरा करना चाहते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा को खुशी है कि हम अपने कार लोन की ब्याज दरों पर स्पेशल ऑफर लेकर आए हैं, जिससे कार खरीदना और भी आसान व किफायती हो जाएगा। इसके साथ ही हमारा मॉर्गेज लोन ऑफर अब और प्रतिस्पर्धी बन गया है, जो प्रॉपर्टी से अधिक मूल्य निकालने का शानदार अवसर देता है। ग्राहक अपनी सिबिल स्कोर (CIBIL Score) के आधार पर 55 bps से 300 bps तक की ब्याज दर कटौती का लाभ उठाकर अतिरिक्त फंड जुटा सकते हैं।”

First Published - August 28, 2025 | 5:07 PM IST

संबंधित पोस्ट