facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

ITR फाइल करने से पहले जरूर करें Form 16 और 16A की जांच, नहीं तो हो सकती है परेशानी

Form 16 एक टैक्स डिडक्शन सर्टिफिकेट होता है, जो यह बताता है कि कर्मचारी की सैलरी से टैक्स कितना काटा गया और उसे सरकार को जमा करवा दिया गया है।

Last Updated- May 06, 2025 | 10:00 AM IST
Form 16 A
Representative Image

ITR File 2025: वित्त वर्ष 2024-25 (आकलन वर्ष 2025-26) के लिए आयकर विभाग नौकरीपेशा लोगों के लिए जल्द ही फॉर्म 16 (Form 16) जारी करने वाला है। यह एक तरह का प्रमाण पत्र होता है, जिसे नियोक्ता (Employer) जारी करता है। इसमें उस कर्मचारी को दी गई सालभर की सैलरी और उस पर काटे गए टैक्स (TDS) का पूरा ब्यौरा होता है।

फॉर्म 16 क्या होता है?

यह टैक्स डिडक्शन सर्टिफिकेट होता है, जो यह बताता है कि कर्मचारी की सैलरी से टैक्स कितना काटा गया और उसे सरकार को जमा करवा दिया गया है।

आमतौर पर नौकरीपेशा लोग इसी फॉर्म के आधार पर अपना ITR फाइल करते हैं। फॉर्म 16 मिलने से ITR फाइल करना आसान हो जाता है क्योंकि इसमें सभी जरूरी जानकारी एक जगह होती है।

फॉर्म 16 कब जारी होता है?

हर साल कंपनियां यह फॉर्म जून में जारी करती हैं। दरअसल, 31 मार्च को खत्म होने वाली तिमाही के लिए TDS रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 मई होती है। इसके 15 दिन के भीतर यानी 15 जून तक नियोक्ता को Form 16 जारी करना होता है।

यह भी पढ़ें: Form 16: सही टैक्स रिटर्न के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट, लेकिन भरने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो होगी परेशानी

ITR फाइल करने से पहले की जरूरी तैयारी

1.  फॉर्म 16 और 16A की जांच करें

  • फॉर्म 16: यह फॉर्म कंपनी द्वारा कर्मचारियों को दिया जाता है। इसमें आपके PAN की सही जानकारी होनी चाहिए।

    – पुराने टैक्स सिस्टम को चुनने वालों के लिए HRA, LTA जैसी छूट सही ढंग से दिखाई गई है या नहीं, यह जरूर जांचें।

    – जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, होम लोन की EMI, एजुकेशन लोन का ब्याज, स्कूल फीस आदि जैसी कटौतियां भी सही तरीके से दर्ज होनी चाहिए।

  • अगर फॉर्म 16 में कोई गलती मिले तो तुरंत कंपनी को बताकर सुधार करवाएं।
  • फॉर्म 16A: यह फॉर्म बैंक जैसी संस्थाएं देती हैं। इसमें भी PAN, आय की राशि और TDS की जानकारी की जांच करें।

2. AIS और फॉर्म 26AS की जांच करें

टैक्स एक्सपर्ट बलवंत जैन के मुताबिक, पहले सिर्फ फॉर्म 26AS मिलता था जिसमें TDS, टैक्स पेमेंट और रिफंड की जानकारी होती थी। लेकिन अब आयकर विभाग ने Annual Information Statement (AIS) भी शुरू किया है, जिसमें आपकी कई वित्तीय लेन-देन की जानकारी मिलती है—जैसे कि शेयरों और म्यूचुअल फंड में निवेश, प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री, बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट आदि।

  • ITR फाइल करने से पहले दोनों डॉक्युमेंट्स (AIS और फॉर्म 26AS) को आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर अच्छे से जांच लें।
  • अगर इनमें कोई गलती नजर आए, तो ऑनलाइन ‘फीडबैक’ के जरिए सुधार के लिए आवेदन करें।

यह सुनिश्चित करें कि टैक्स विभाग के पास आपकी सही जानकारी हो ताकि रिटर्न प्रोसेस में कोई परेशानी न हो।

यह भी पढ़ें: Form 16, 16A और 16B को लेकर है कन्फ्यूजन! ITR फाइल करने से पहले समझ लें किसके लिए कौन-सा फॉर्म है जरूरी

3. कैपिटल गेन अकाउंट 31 जुलाई से पहले खुलवाएं

अगर आपने कोई संपत्ति (जैसे जमीन या मकान) बेची है और उससे हुए लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर टैक्स से छूट लेनी है (सेक्शन 54 या 54F के तहत), तो आप उस पैसे को नया मकान खरीदने या बनाने में निवेश कर सकते हैं।

  • अगर अभी तक मकान में निवेश नहीं किया है, तो आपको यह पैसा कैपिटल गेन अकाउंट स्कीम के तहत किसी अधिकृत बैंक में जमा करना होगा।
  • यह खाता आपको 31 जुलाई 2024 से पहले खुलवाना होगा ताकि आपको टैक्स छूट का फायदा मिल सके।

Form-16 कैसे डाउनलोड करें: आसान हिंदी में गाइड

अगर आप अपने टैक्स डिटेल्स के लिए फॉर्म-16 डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले TRACES वेबसाइट (www.tdscpc.gov.in) पर जाएं। वहां अपने PAN नंबर (यूज़र आईडी) और पासवर्ड से लॉगिन करें। अगर आप पहली बार जा रहे हैं, तो पहले रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 2: लॉगिन करने के बाद ऊपर दिए गए ‘Downloads’ टैब पर क्लिक करें और ड्रॉपडाउन में से ‘Form 16’ का चयन करें।

स्टेप 3: अब उस फॉर्म का प्रकार और वित्त वर्ष (Financial Year) चुनें जिसके लिए आपको फॉर्म-16 चाहिए।

स्टेप 4: इसके बाद अपने PAN की जानकारी की पुष्टि करें। साथ ही TDS रसीद नंबर, टैक्स कटने की तारीख और कुल कटे हुए टैक्स की राशि दर्ज करें।

स्टेप 5: सभी जानकारी भरने के बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें। जब फॉर्म-16 उपलब्ध हो जाए, तो फिर से ‘Downloads’ टैब में जाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और आप कुछ ही मिनटों में अपना फॉर्म-16 प्राप्त कर सकते हैं।

First Published - May 6, 2025 | 9:10 AM IST

संबंधित पोस्ट