facebookmetapixel
म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासा

Akshaya Tritiya 2025: PhonePe से लेकर Paytm तक, अक्षय तृतीया पर गोल्ड में करें निवेश और पाएं शानदार कैशबैक

अक्षय तृतीया 2025 के मौके पर PhonePe और Paytm डिजिटल गोल्ड पर खास ऑफर लाए हैं। PhonePe पर कैशबैक और छूट मिलेगी, वहीं Paytm की 'गोल्डन रश' मुहिम में रिवॉर्ड्स मिलेंगे।

Last Updated- April 25, 2025 | 8:02 PM IST
Gold
प्रतीकात्मक तस्वीर

अक्षय तृतीया नजदीक आ रही है और इस मौके पर डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म PhonePe और Paytm डिजिटल गोल्ड में निवेश को बढ़ावा देने के लिए खास ऑफर लेकर आए हैं। ये पहल पारंपरिक सोने की खरीदारी को आधुनिक डिजिटल सुविधा के साथ जोड़ती है। यह वसंत उत्सव 30 अप्रैल को मनाया जाएगा।

PhonePe पर कैशबैक और छूट

PhonePe 24K, 99.99% शुद्ध डिजिटल गोल्ड की एक बार में 2,000 रुपये या उससे ज्यादा की खरीदारी पर 1% कैशबैक (अधिकतम 2,000 रुपये तक) दे रहा है। यह ऑफर केवल 30 अप्रैल को, एक बार की खरीदारी के लिए मान्य है और SIP आधारित खरीदारी पर लागू नहीं होगा। इसके अलावा, CaratLane स्टोर या वेबसाइट पर डिजिटल गोल्ड रिडीम करने वाले ग्राहकों को छूट मिलेगी:

  • गोल्ड कॉइन पर 2% छूट  
  • बिना नगों वाली ज्वेलरी पर 3% छूट  
  • नगों वाली ज्वेलरी पर 5% छूट

PhonePe अपना गोल्ड MMTC-PAMP, SafeGold और CaratLane जैसे भरोसेमंद ब्रांड्स से लेता है, जो शुद्धता और सुरक्षित स्टोर की गारंटी देते हैं। निवेश SIP के जरिए भी किया जा सकता है, जो सिर्फ 5 रुपये से शुरू होता है।

Paytm की ‘गोल्डन रश’ मुहिम

Paytm ने डिजिटल गोल्ड बचत को प्रोत्साहित करने के लिए ‘गोल्डन रश’ मुहिम शुरू की है। जो यूजर्स Paytm Gold में 500 रुपये या उससे ज्यादा का निवेश करेंगे, उन्हें ट्रांजेक्शन वैल्यू का 5% रिवॉर्ड पॉइंट्स के रूप में मिलेगा, जिसके आधार पर उन्हें लीडरबोर्ड पर जगह मिलेगी।

Paytm Gold MMTC-PAMP से लिया जाता है और इसे पूरी तरह बीमाकृत तिजोरियों में रखा जाता है। डेली गोल्ड SIP 9 रुपये से शुरू होता है, जिससे यूजर्स रियल-टाइम कीमतों और लचीले निवेश विकल्पों के साथ धीरे-धीरे लंबे समय के लिए सोने की बचत कर सकते हैं।

डिजिटल गोल्ड में निवेश कैसे करें?

PhonePe पर:  

  • PhonePe ऐप खोलें और गोल्ड सेक्शन में जाएं।  
  • अपना गोल्ड प्रोवाइडर चुनें (MMTC-PAMP, SafeGold, CaratLane)।  
  • 30 अप्रैल, 2025 को एक बार में 2,000 रुपये या उससे ज्यादा का गोल्ड खरीदें।  
  • UPI, कार्ड, वॉलेट या गिफ्ट कार्ड से पेमेंट करें।  
  • 1% कैशबैक (अधिकतम 2,000 रुपये तक) प्राप्त करें।

Paytm पर:  

  • Paytm ऐप खोलें।  
  • ‘Paytm Gold’ या ‘Daily Gold SIP’ सर्च करें।  
  • अपनी निवेश राशि चुनें (न्यूनतम 9 रुपये)।  
  • एक बार का या SIP आधारित प्लान (रोजाना/साप्ताहिक/मासिक) चुनें।  
  • UPI, नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से पेमेंट करें।

ये ऑफर यूजर्स को डिजिटल तरीके से सोने में निवेश करने का मौका देते हैं, जो अक्षय तृतीया की शुभता को आधुनिक तकनीक की सुविधा के साथ जोड़ता है।

First Published - April 25, 2025 | 7:47 PM IST

संबंधित पोस्ट