Zee Ent Q2FY26 Result: मीडिया एंड एंटरटेमेंट सेक्टर की कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। Q2FY26 में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 63.46% घटकर 76.5 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले साल की इसी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2024 में कंपनी का मुनाफा 209.4 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि कंटेंट में किए गए निवेश की वजह से मुनाफे में यह गिरावट आई है।
कंपनी की कुल आय सितंबर तिमाही में 1.9 फीसदी घटकर 1,995.6 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,034.4 करोड़ रुपये थी। कंपनी के अनुसार, “लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए कंटेंट में किए गए निवेश का असर मुनाफे पर पड़ा है।”
ZEEL का कुल खर्च सितंबर तिमाही में 6.9% बढ़कर 1,880.3 करोड़ रुपये हो गया।
Also Read: Infosys Q2FY26 Result: मुनाफा 13% बढ़कर ₹7,364 करोड़ पर पहुंचा, ₹23 के डिविडेंड का किया ऐलान
दूसरी तिमाही में कंपनी की विज्ञापन से आय 10.58 फीसदी घटकर 806.3 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 901.7 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने अपनी अर्निंग प्रेजेंटेशन में बताया कि विज्ञापन आय में दो अंकों की गिरावट का कारण FMCG सेक्टर में खर्च की सुस्ती है। कंपनी के अनुसार, घरेलू विज्ञापन बाजार अभी भी कमजोर है, लेकिन कंपनी को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ इसमें सुधार देखने को मिलेगा।
हालांकि, सब्सक्रिप्शन से प्राप्त रेवेन्यू 5.47 फीसदी बढ़कर 1,023 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 969.9 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि यह बढ़ोतरी लिनियर और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म्स से आई है।
इस दौरान कंपनी का अन्य सेगमेंट से रेवेन्यू 8.36 फीसदी बढ़कर 139.9 करोड़ रुपये हो गया।
Also Read: Gold ETFs पर निवेशक लट्टू, इनफ्लो 578% बढ़ा; सितंबर में झोंके ₹8,363 करोड़
कंपनी के ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 ने अब तक की सबसे अधिक तिमाही आय दर्ज की, जो 300 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई।
ZEE5 की आय में सालाना आधार पर 32% की वृद्धि दर्ज की गई। यह बढ़ोतरी भाषा पैक रणनीति के अपनाने से हुई, जिसमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और मराठी भाषाएं शामिल हैं।
(PTI इनपुट के साथ)