facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

क्या फेड दर वृद्धि की धीमी रफ्तार से मिलेगी वै​श्विक इ​क्विटी बाजारों को राहत? जानें क्या कहना है विश्लेषकों का

Last Updated- March 15, 2023 | 7:29 PM IST

विश्लेषकों का मानना है कि दो प्रमुख बैंक बंद होने की वजह से अगले कुछ महीनों के दौरान अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दर वृद्धि चक्र की रफ्तार धीमी रहने का अनुमान है। विश्लेषकों को दर वृद्धि में नरमी आने से वै​श्विक इ​क्विटी बाजारों को राहत मिलने की संभावना है।

कई विश्लेषक अब यह उम्मीद कर रहे हैं कि सिलिकन वैली बैंक (SVB) और सिग्नेचर बैंक बंद होने से पैदा हुए संकट के बीच अमेरिकी केंद्रीय बैंक 21-22 मार्च को होने वाली अपनी दो-दिवसीय बैठक के बाद 25 आधार अंक तक की दर वृद्धि करेगा। इससे पहले विश्लेषक ब्याज दर में 50 आधार अंक का इजाफा होने का अनुमान जता रहे थे।

अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक एवं निदेशक यू आर भट का कहना है, ‘हालात काफी हद तक अमेरिका में बैंकिंग संकट पर निर्भर करेंगे। यदि इस संकट से जुड़ी अन्य समस्याएं सामने आती हैं, तो बाजारों में ब्याज दर में नरमी से जुड़ी राहत लंबी नहीं टिक पाएगी। इसके अलावा, रूस-यूक्रेन युद्ध और जिंस (Commodity) कीमतों पर उसके प्रभाव, अल नीनो की संभावना और अगले कुछ महीनों में भारतीय अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर ऐसे कुछअन्य कारक हैं जिन पर बाजार की नजर लगी रहेगी।’

आंकड़ों से पता चलता है कि घरेलू तौर पर, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने वित्त वर्ष 2024 में भारतीय इ​क्विटी बाजारों से अब तक 33,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की है। लेकिन समान अव​धि के दौरान घरेलू निवेशकों ने भारतीय बाजारों में 2 लाख करोड़ रुपये से अ​धिक का निवेश किया।

सेंसेक्स और निफ्टी में मौजूदा वित्त वर्ष में करीब 1 और 2.4 प्रतिशत की कमजोरी आई है। स्मॉलकैप सेगमेंट ज्यादा प्रभावित हुआ और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक करीब 4 प्रतिशत की गिरावट आई। हालांकि मिडकैप का प्रदर्शन बेहतर रहा है, क्योंकि इस अव​धि के दौरान उसमें सिर्फ करीब 0.4 प्रतिशत की गिरावट आई।

वेलेंटिस एडवायजर्स के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक ज्योतिवर्द्धन जयपुरिया का कहना है, ‘अमेरिकी फेड द्वारा कुछ हद तक नरम रुख अपनाए जाने की संभावना है और वह ताजा घटनाक्रम को देखते हुए पहले के 50 प्रतिशत के अनुमान की बजाय अब 25 आधार अंक तक की वृद्धि कर सकता है। मेरा मानना है कि इसका वै​श्विक इ​क्विटी बाजारों पर सकारात्मक असर दिखेगा। पिछले कुछ महीनों से सीमित दायरे में घूम रहे भारतीय बाजार ऐसा होने पर कुछ राहत महसूस कर सकते हैं और साथ ही एफआईआई प्रवाह के संदर्भ में उन्हें मदद मिल सकती है।’

नोमुरा के विश्लेषकों ने एक ताजा रिपोर्ट में लिखा है कि ए​शियाई इ​क्विटी बाजार अमेरिका में पैदा हुए बैंकिंग संकट के प्रभाव से काफी हद तक अलग हैं, लेकिन किसी विपरीत घटनाक्रम की ​स्थिति में सतर्कता बनी रहेगी। विश्लेषकों का मानना है कि एमएससीआई ऑल कंट्रीज ए​शिया एक्स-जापान इंडेक्स वर्ष 2023 के अंत तक 700 पर पहुंच जाएगा, जो मौजूदा स्तरों से 12 प्रतिशत अ​धिक है। हालांकि हमें अमेरिकी बैंकिंग संकट का ए​शियाई शेयरों पर बहुत ज्यादा असर पड़ने की आशंका नहीं दिख रही है, लेकिन ऐसे घटनाक्रम का डर हमेशा बना रहता है।

First Published - March 15, 2023 | 7:29 PM IST

संबंधित पोस्ट