facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

क्या फेड दर वृद्धि की धीमी रफ्तार से मिलेगी वै​श्विक इ​क्विटी बाजारों को राहत? जानें क्या कहना है विश्लेषकों का

Last Updated- March 15, 2023 | 7:29 PM IST

विश्लेषकों का मानना है कि दो प्रमुख बैंक बंद होने की वजह से अगले कुछ महीनों के दौरान अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दर वृद्धि चक्र की रफ्तार धीमी रहने का अनुमान है। विश्लेषकों को दर वृद्धि में नरमी आने से वै​श्विक इ​क्विटी बाजारों को राहत मिलने की संभावना है।

कई विश्लेषक अब यह उम्मीद कर रहे हैं कि सिलिकन वैली बैंक (SVB) और सिग्नेचर बैंक बंद होने से पैदा हुए संकट के बीच अमेरिकी केंद्रीय बैंक 21-22 मार्च को होने वाली अपनी दो-दिवसीय बैठक के बाद 25 आधार अंक तक की दर वृद्धि करेगा। इससे पहले विश्लेषक ब्याज दर में 50 आधार अंक का इजाफा होने का अनुमान जता रहे थे।

अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक एवं निदेशक यू आर भट का कहना है, ‘हालात काफी हद तक अमेरिका में बैंकिंग संकट पर निर्भर करेंगे। यदि इस संकट से जुड़ी अन्य समस्याएं सामने आती हैं, तो बाजारों में ब्याज दर में नरमी से जुड़ी राहत लंबी नहीं टिक पाएगी। इसके अलावा, रूस-यूक्रेन युद्ध और जिंस (Commodity) कीमतों पर उसके प्रभाव, अल नीनो की संभावना और अगले कुछ महीनों में भारतीय अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर ऐसे कुछअन्य कारक हैं जिन पर बाजार की नजर लगी रहेगी।’

आंकड़ों से पता चलता है कि घरेलू तौर पर, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने वित्त वर्ष 2024 में भारतीय इ​क्विटी बाजारों से अब तक 33,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की है। लेकिन समान अव​धि के दौरान घरेलू निवेशकों ने भारतीय बाजारों में 2 लाख करोड़ रुपये से अ​धिक का निवेश किया।

सेंसेक्स और निफ्टी में मौजूदा वित्त वर्ष में करीब 1 और 2.4 प्रतिशत की कमजोरी आई है। स्मॉलकैप सेगमेंट ज्यादा प्रभावित हुआ और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक करीब 4 प्रतिशत की गिरावट आई। हालांकि मिडकैप का प्रदर्शन बेहतर रहा है, क्योंकि इस अव​धि के दौरान उसमें सिर्फ करीब 0.4 प्रतिशत की गिरावट आई।

वेलेंटिस एडवायजर्स के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक ज्योतिवर्द्धन जयपुरिया का कहना है, ‘अमेरिकी फेड द्वारा कुछ हद तक नरम रुख अपनाए जाने की संभावना है और वह ताजा घटनाक्रम को देखते हुए पहले के 50 प्रतिशत के अनुमान की बजाय अब 25 आधार अंक तक की वृद्धि कर सकता है। मेरा मानना है कि इसका वै​श्विक इ​क्विटी बाजारों पर सकारात्मक असर दिखेगा। पिछले कुछ महीनों से सीमित दायरे में घूम रहे भारतीय बाजार ऐसा होने पर कुछ राहत महसूस कर सकते हैं और साथ ही एफआईआई प्रवाह के संदर्भ में उन्हें मदद मिल सकती है।’

नोमुरा के विश्लेषकों ने एक ताजा रिपोर्ट में लिखा है कि ए​शियाई इ​क्विटी बाजार अमेरिका में पैदा हुए बैंकिंग संकट के प्रभाव से काफी हद तक अलग हैं, लेकिन किसी विपरीत घटनाक्रम की ​स्थिति में सतर्कता बनी रहेगी। विश्लेषकों का मानना है कि एमएससीआई ऑल कंट्रीज ए​शिया एक्स-जापान इंडेक्स वर्ष 2023 के अंत तक 700 पर पहुंच जाएगा, जो मौजूदा स्तरों से 12 प्रतिशत अ​धिक है। हालांकि हमें अमेरिकी बैंकिंग संकट का ए​शियाई शेयरों पर बहुत ज्यादा असर पड़ने की आशंका नहीं दिख रही है, लेकिन ऐसे घटनाक्रम का डर हमेशा बना रहता है।

First Published - March 15, 2023 | 7:29 PM IST

संबंधित पोस्ट