facebookmetapixel
जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट

अपर सर्किट पर क्यों पहुंचा DMart चलाने वाली Avenue Supermarts का शेयर? जानें वजह

डीमार्ट खुदरा श्रृंखला की मालिक एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर बीएसई पर कारोबारी सत्र के दौरान 15 फीसदी के अपर सर्किट 4,160.4 रुपये पर पहुंच गया।

Last Updated- January 03, 2025 | 10:10 PM IST
Competition, pace of store additions to keep DMart under pressure

डीमार्ट खुदरा श्रृंखला की मालिक एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर बीएसई पर कारोबारी सत्र के दौरान 15 फीसदी के अपर सर्किट 4,160.4 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी की तरफ से तीसरी तिमाही के कारोबार की जानकारी दिए जाने के बाद इस शेयर में खरीदारी हुई। अंत में यह शेयर 11.21 फीसदी की बढ़त के साथ 4,023.25 रुपये पर बंद हुआ। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 79,223 पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,61,806.18 करोड़ रुपये रहा।

तीसरी तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का परिचालन से एकल राजस्व सालाना आधार पर 17.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 15,565.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 13,247.33 करोड़ रुपये रहा था। डीमार्ट के कुल स्टोर 31 दिसंबर, 2024 को 387 थे।

मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को खरीद की रेटिंग दी है और लक्षित कीमत 5,300 रुपये बताई है। ब्रोकरेज के अनुसार, एवेन्यू सुपरमार्ट्स का सालाना राजस्व प्रति स्टोर पटरी पर लौट आया है और 4 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ 16.3 करोड़ रुपये है जबकि दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर एक फीसदी की मामूली वृद्धि हुई थी। इसके अलावा, इसका सालाना राजस्व प्रति वर्गफुट भी मोतीलाल ओसवाल के अनुमान के अनुसार लगभग 3 फीसदी बढ़कर 3,88,000 रुपये प्रति वर्गफुट हो गया, जबकि दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर यह स्थिर रहा था।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स : दूसरी तिमाही के नतीजे

पिछली तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 5.77 फीसदी बढ़कर 659.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 623.56 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही में इसके राजस्व में 14.41 फीसदी की वृद्धि देखी गई, जो कि सालाना आधार पर 12,624.37 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,444.5 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी के एबिटा में भी महत्वपूर्ण उछाल दर्ज हुई, जो पिछले वर्ष के 846 करोड़ रुपये की तुलना में 29.3 फीसदी बढ़कर 1,093.8 करोड़ रुपये हो गई। पिछले एक साल में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर 2.27 फीसदी चढ़ा है जबकि सेंसेक्स में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

First Published - January 3, 2025 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट