facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथ

अपर सर्किट पर क्यों पहुंचा DMart चलाने वाली Avenue Supermarts का शेयर? जानें वजह

डीमार्ट खुदरा श्रृंखला की मालिक एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर बीएसई पर कारोबारी सत्र के दौरान 15 फीसदी के अपर सर्किट 4,160.4 रुपये पर पहुंच गया।

Last Updated- January 03, 2025 | 10:10 PM IST
DMart's income outlook hit by margin concerns, brokerage firms reduce target prices मार्जिन की चिंता से DMart के इनकम आउटलुक को झटका, ब्रोकरेज फर्मों ने घटाए टारगेट प्राइस

डीमार्ट खुदरा श्रृंखला की मालिक एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर बीएसई पर कारोबारी सत्र के दौरान 15 फीसदी के अपर सर्किट 4,160.4 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी की तरफ से तीसरी तिमाही के कारोबार की जानकारी दिए जाने के बाद इस शेयर में खरीदारी हुई। अंत में यह शेयर 11.21 फीसदी की बढ़त के साथ 4,023.25 रुपये पर बंद हुआ। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 79,223 पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,61,806.18 करोड़ रुपये रहा।

तीसरी तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का परिचालन से एकल राजस्व सालाना आधार पर 17.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 15,565.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 13,247.33 करोड़ रुपये रहा था। डीमार्ट के कुल स्टोर 31 दिसंबर, 2024 को 387 थे।

मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को खरीद की रेटिंग दी है और लक्षित कीमत 5,300 रुपये बताई है। ब्रोकरेज के अनुसार, एवेन्यू सुपरमार्ट्स का सालाना राजस्व प्रति स्टोर पटरी पर लौट आया है और 4 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ 16.3 करोड़ रुपये है जबकि दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर एक फीसदी की मामूली वृद्धि हुई थी। इसके अलावा, इसका सालाना राजस्व प्रति वर्गफुट भी मोतीलाल ओसवाल के अनुमान के अनुसार लगभग 3 फीसदी बढ़कर 3,88,000 रुपये प्रति वर्गफुट हो गया, जबकि दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर यह स्थिर रहा था।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स : दूसरी तिमाही के नतीजे

पिछली तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 5.77 फीसदी बढ़कर 659.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 623.56 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही में इसके राजस्व में 14.41 फीसदी की वृद्धि देखी गई, जो कि सालाना आधार पर 12,624.37 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,444.5 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी के एबिटा में भी महत्वपूर्ण उछाल दर्ज हुई, जो पिछले वर्ष के 846 करोड़ रुपये की तुलना में 29.3 फीसदी बढ़कर 1,093.8 करोड़ रुपये हो गई। पिछले एक साल में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर 2.27 फीसदी चढ़ा है जबकि सेंसेक्स में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

First Published - January 3, 2025 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट