facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

भेदिया कारोबार पर क्या कहता है कानून

नियामक इस बात की जांच कर रहा है कि जब वरिष्ठ अधिकारियों ने खुले बाजार में कंपनी के शेयर बेचे थे तो क्या उनके पास अप्रकाशित मूल्य-संवेदनशील जानकारी थी।

Last Updated- March 27, 2025 | 10:56 PM IST
IndusInd Bank

एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि नियामक इस बात की जांच कर रहा है कि जब वरिष्ठ अधिकारियों ने खुले बाजार में कंपनी के शेयर बेचे थे तो क्या उनके पास अप्रकाशित मूल्य-संवेदनशील जानकारी थी। रिपोर्ट के अनुसार बाजार नियामक ने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किए गए सौदे के बारे में जानकारी मांगी है।

स्टॉक एक्सचेंज के खुलासे के अनुसार, मई 2023 से जून 2024 के बीच इंडसइंड के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) सुमंत कठपालिया ने 134 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 9,50,000 शेयर बेचे, जबकि डिप्टी सीईओ अरुण खुराना ने 82 करोड़ रुपये के 5,50,000 शेयर बेचे। ये शेयर उनकी कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना (ईसॉप) का हिस्सा थे। इन बिक्री की वजह से चिंताएं बढ़ गईं, क्योंकि इंडसइंड का शेयर 30 प्रतिशत से अधिक गिर गया है, क्योंकि ऋणदाता को अपने डेरिवेटिव एक्सपोजर के कारण घाटा हुआ है।

ऐसे में सवाल यह है कि क्या इंडसइंड के अधिकारियों द्वारा शेयर बिक्री उन्हें परेशानी में डाल सकती है? मुंबई स्थित कॉरपोरेट वकील सुप्रीम वास्कर ने कहा, ‘यदि किसी शीर्ष अधिकारी ने यूपीएसआई के कब्जे में रहते हुए शेयरों में कारोबार किया है, तो यह संभावित रूप से सेबी के भेदिया कारोबार मानदंडों का उल्लंघन हो सकता है, अगर लेनदेन मानदंडों द्वारा तय विशिष्ट अपवादों के अंतर्गत न आते हों।’

इसके अलावा, सेबी के नियमों के तहत अगर लेनदेन का मूल्य 10 लाख रुपये से अधिक है तो अंदरूनी लोगों को शेयरधारिता में किसी भी बदलाव का खुलासा करना आवश्यक है। कंपनी की यह भी जिम्मेदारी है कि वह उस अवधि के दौरान ट्रेडिंग विंडो को बंद करना सुनिश्चित करे जब अंदरूनी लोगों के पास यूपीएसआई तक पहुंच होने की उचित उम्मीद हो। इन खुलासों और अनुपालन आवश्यकताओं का पालन न करना भी उल्लंघन माना जा सकता है।

First Published - March 27, 2025 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट